HP Language Teacher (LT) 2020 Official Answer Key

HP Language Teacher (LT) Exam – 20 Dec 2020 (Official Answer Key)

December 21, 2020

81. ‘मुंह पर रख देना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) मुंह में पानी आना
(B) सामने कह देना
(C) मुँह में डाल देना
(D) मुँह खोलना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. ‘होंठ चाटना’ का अर्थ है
(A) किसी खाद्य पदार्थ का मजा लेना
(B) चुम्बन लेना
(C) क्रोधित होना
(D) होठ सूंघना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. ‘चूहा’ का पर्यायवाची क्या है?
(A) खनक
(B) निशाचर
(C) कीड़ा
(D) मूषक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

84. स्मरण का विलोमार्थी शब्द क्या है ?
(A) अनुस्मरण
(B) विस्मरण
(C) अस्मरण
(D) अधमरण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. ‘अतिक्रमण’ में उपसर्ग कौन सा है ?
(A) अति
(B) क्रम
(C) ण
(D) मण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

86. भावा, विचारों, संवेदनाओं के आदान-प्रदान का क्या नाम है ?
(A) वाद-विवाद
(B) भाषण
(C) सम्प्रेषण
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. फिल्म, वीडियो, इंटरनेट, टी.वी., रेडियो, सम्प्रेषण के कैसे रूप हैं?
(A) वैयक्तिक
(B) सामूहिक वार्तालाप
(C) जनसंचार माध्यम
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. वाचन कितने प्रकार का होता है ?
(A) दो
(B) तीन
(C) पाँच
(D) सात

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. पत्रकारिता का मूल उद्देश्य अधोलिखित में से कौन सा है ?
(A) निहित स्वार्थ रक्षा
(B) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा
(C) धन कमाना
(D) यात्रा करना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. इंग्लैंड की संसद ने प्रेस स्वातंत्र्य किस सन में स्वीकार किया ?
(A) 1580
(B) 1641
(C) 1780
(D) 1987

Show Answer/Hide

Answer – (B)

प्रश्न 91 से 95 तक अंग्रेजी के शब्दों का हिन्दी में उचित पारिभाषिक शब्द चुनिए :

91. Approval
(A) अनुस्मृति
(B) अनुस्मारक
(C) अनुमति
(D) छूट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. Deferred pay
(A) आस्थगित वेतन
(B) अवैतनिक
(C) वेतन वृद्धि
(D) महंगाई भत्ता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. Acting
(A) सरकारी
(B) कार्यकारी
(C) अर्द्धसरकारी
(D) नियमित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. Special Messenger
(A) राजदूत
(B) चौकीदार
(C) सेवक
(D) विशेष दूत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. Sanction
(A) अनुमति
(B) मंजूरी:
(C) मजदूरी
(D) विमति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

96. कौन सा छन्द दोहा और रोला छन्दों को मिलाकर बनता है ?
(A) कुंडलियाँ
(B) कवित्त
(C) सवैया
(D) सोरठा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

97. लावनियों, तुमरिया आदि को किस प्रकार के काव्य में रखेंगे ?
(A) एकार्थ काव्य
(B) खण्ड काव्य
(C) गीत
(D) महाकाव्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

98. संघ की राजभाषा हिन्दी और लिपि देवनागरी होगी’ यह प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में हैं ?
(A) 343
(B) 351
(C) 344
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. राजभाषा विभाग स्वतंत्र रूप से किस सन् में कार्य करने लगा ?
(A) 1965
(B) 1975
(C) 1980
(D) 1990

Show Answer/Hide

Answer – (B)

100. हिन्दी पोर्टल (वेब दुनिया) कहाँ से शुरू हुआ?
(A) दिल्ली
(B) इन्दौर
(C) कलकत्ता
(D) मुंबई

Show Answer/Hide

Answer – (B)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop