हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला द्वारा 24 नवंबर 2019 को हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HPTET) जूनियर बेसिक ट्रेनिंग परीक्षा 2019 का आयोजन किया। इस HPTET JBT (Junior Basic Training) Exam 2019 का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।
Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE), Dharmshala conducts Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test (HPTET) JBT Exam 2019 on 24 November 2019. Here the HPTET JBT (Junior Basic Training) Exam 2019, Section – 3 (Hindi) Answer Key.
Exam :− HPTET (Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test)
Part :− Hindi
Organized by :−HPBOSE
Number of Question :− 30
Exam Date :– 24th November 2019
Read Also ….
- HPTET JBT Exam 2019 – Maths (Answer Key)
- HPTET JBT Exam 2019 – English (Answer Key)
- HPTET JBT Exam 2019 – SST (Answer Key)
- HPTET JBT Exam 2019 – Psychology (Answer Key)
HPTET JBT Exam 2019 (Answer Key)
Section – 3 (Hindi)
61. बलाघात से क्या तात्पर्य है? सही विकल्प चुनें –
(A) एक प्रवाह में पढ़ना
(B) शब्दो के बीच ठहरना
(C) स्तब्धता
(D) किसी खास शब्द या वर्ण पर बल देना
Click To Show Answer/Hide
62. क्षणिक का विलोम है –
(A) शाश्वत
(B) अज्ञय
(C) दुःख
(D) जीत
Click To Show Answer/Hide
63. वृक्ष से फल गिरा। वाक्य में कौन सा कारकप्रयुक्त हुआ है?
(A) अपादान
(B) कर्ता
(C) करण
(D) अधिकरण
Click To Show Answer/Hide
64. मना की भावाचक संज्ञा है
(A) मनाता
(B) मनाव
(C) मनाही
(D) मनुता
65. गुरु के समीप अथवा साथ रहने वाला।
(A) अंतेवासी
(B) अनंत
(C) अगोचर
(D) अल्पज्ञ
Click To Show Answer/Hide
66. ‘चरण – कमल बंदी हरिराई’ पंक्ति में कौन अलंकार है
(A) उत्प्रेक्षा
(B) रूपक
(C) श्लेष
(D) अतिशयोक्ति
Click To Show Answer/Hide
67. आजकल विभिषणों की कोई कमी नहीं है वाक्य में रेखांकित शब्द कौन सी संज्ञा है –
(A) जातिवाचक
(B) व्यक्तिवाचक
(C) भाववाचक
(D) इनमे से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
68. कागा काको धन हरै कोयल काको देय।
मीठे वचन सुनाय कर जग अपनों कर लेय।।
पंक्तियों में कौन सा द्वंद है बताएं –
(A) सोरठा
(B) दोहा
(C) बरवै
(D) रोला
Click To Show Answer/Hide
69. अपने कथन की ______ प्रमाणित कीजिए।
(A) मिथ्या
(B) सत्यता
(C) भाषा
(D) तार्किकता
Click To Show Answer/Hide
70. क्रिया के मूल रूप को क्या कहते है –
(A) क्रिया-विशेषण
(B) धातु
(C) भाव
(D) संधि
Click To Show Answer/Hide
71. चाय किस भाषा का शब्द है –
(A) अरबी
(B) फारसी
(C) चीनी
(D) पुर्तगाली
Click To Show Answer/Hide
72. शब्द ______ होते है
(A) एकार्थी
(B) अनेकार्थी
(C) द्वि-अर्थी
(D) निरर्थक
Click To Show Answer/Hide
73. ‘रामचरितमानस’ के रचनाकार है
(A) विघापति
(B) तुलसीदास
(C) बाल्मीकि
(D) सूरदास
Click To Show Answer/Hide
74. उसका अम्बर फट गया – में
‘अम्बर’ का क्या अर्थ है?
(A) आकाश
(B) कपडा
(C) तीनों
(D) नभ
75. ‘चूहा’ का पर्यावाची शब्द है –
(A) आखू
(B) खनक
(C) रजनीचर
(D) कोई भी नहीं
Click To Show Answer/Hide