Chhattisgarh PCS Pre Exam 2018 Answer Key

Chhattisgarh PCS Pre Exam 2018 Paper – I (Official Answer Key)

41. न्याय दर्शन का प्रवर्तक कौन है ?
(a) गौतम
(b) कपिल
(c) शंकर
(d) वल्लभ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. ‘स्याद्वाद’ सम्बन्धित है :
(a) चार्वाक से
(b) जैन से
(c) बौद्ध से
(d) सांख्य से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. अपूर्व का सिद्धान्त सम्बन्धित है :
(a) चार्वाक से
(b) जैन से
(c) बौद्ध से
(d) मीमांसा से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. इनमें से कौन सा एक सूक्ष्मजीवी कीटनाशक है?
(a) बेसिलस थूरिजेऐंसिस
(b) बेसिलस सब्टाइलिस
(c) बेसिलस पोलीमिक्सा
(d) बेसिलस ब्रेविस

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. बैकिंग सोडा है:
(a) Na2CO3
(b) NaHCO3.6H2O
(c) NaHCO3
(d) NaCO3.10H2O

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. भू स्थिर उपग्रह घूमता है :
(a) किसी भी ऊँचाई पर
(b) स्थिर ऊँचाई पर
(c) ध्रुव के ऊपर ऊँचाई पर
(d) ऊंचाई उपग्रह के द्रव्यमान पर निर्भर करती है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. भारत के द्वारा निर्मित हलके लड़ाकू विमान का
(a) ब्रह्मोस
(b) ऐस्ट्रा
(c) चेतक
(d) तेजस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. जब प्रकाश की किरण सघन माध्यम से विरल माध्यम में गमन करती है तो
(a) इसकी चाल बढ़ जाती है तथा यह अभिलंब से दूर हट जाती है।
(b) इसकी चाल बढ़ जाती है तथा यह अभिलंब की ओर झुक जाती है।
(c) इसकी चाल घट जाती है तथा यह अभिलंब से दूर हट जाती है।
(d) इसकी चाल घट जाती है तथा यह अभिलंब की ओर झुक जाती है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. किसी AC जनित्र तथा DC जनित्र में एक मूलभूत अंतर यह है कि
(a) AC जनित्र में विद्युत चुंबक होता है जबकि DC जनित्र में स्थायी चुंबक होता है ।
(b) AC जनित्र में सपी वलय होते हैं जबकि DC जनित्र में दिक्परिवर्तक होता है।
(c) DC जनित्र उच्च वोल्टता का जनन करता है ।
(d) AC जनित्र उच्च वोल्टता का जनन करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. निम्नलिखित में से कौन से एक अम्लीय विलयन का संभव pH मान है ?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9

Show Answer/Hide

Answer – (A)

51. किस जनजाति के नाम पर “नाट” प्रसिद्ध है ?
(a) मुरिया
(b) भतरा
(c) दोरला
(d) धुरवा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. ‘पाइक’ किस जनजाति से संबंधित है ?
(a) कंवर
(b) बैगा
(c) उरांव
(d) गोंड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

53. ‘धुमकुरिया’ किस जनजाति का युवागृह है ?
(a) नगेसिया
(b) कमार
(c) उरांव
(d) भैना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. निम्न में से कौन बस्तर अंचल की बोली नहीं है ?
(a) गोंड़ी
(b) हल्बी
(c) भतरी
(d) सादरी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

55. इनमें से कौन सा एक बर्तन नहीं है ?
(a) हंडिया
(b) कुंडेरा
(c) घनौची
(d) कनौजी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किशोर साहू सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
(a) फिल्म
(b) चित्रकला
(c) मूर्तिकला
(d) साहित्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

57. “नानकुन टुरा, बुलक बुलक के पार बांधय” का तात्पर्य क्या है ?
(a) किसान
(b) सुई धागा
(c) कुदाल
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

58. “पर्रा भर लाई, अगास भर बगराई,” का तात्पर्य क्या है ?
(a) फुलवारी
(b) सूरजमुखी
(c) तारे
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. इनमें से कौन सा नाम एक भाजी का नहीं है ?
(a) करमता
(b) लाल
(c) रमकेरिया
(d) अमारी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. अकुम एवं तोड़ी किस प्रकार के वाद्य हैं ?
(a) घन वाद्य
(b) तंतु वाद्य
(c) सुषिर वाद्य
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!