CDS I Exam 2018 General Knowledge ANSWER KEY

CDS 1 Exam 2016 – General Knowledge Paper (Answer Key)

81. निम्नलिखित में से भारत के संविधान के किस एक अनुच्छेद/अनुसूची का संबंध स्वशासी जिला परिषदों से है ?
A. आठवीं अनुसूची
B. अनुच्छेद 370
C. छठी अनुसूची
D. अनुच्छेद 250

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

82. UID/आधार कार्ड के संबंध में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही है ?
1. यह भारत के सभी निवासियों के लिए पहचान का 12 अंको का एक अनन्य रूप है
2. यह व्यक्तियों की जैवमितीय सूचना के साथ एक पहचान संख्या है
3. यह एक राष्ट्रीय पहचान और नागरिकता कार्ड है
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
A. केवल 2 और 3
B. केवल 1 और 2
C. केवल 1 और 3
D. 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

83. भारत के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक (CAG) के बारे में निम्नलिखित में से कौनसे कथन सही है ?
1. CAG पद ग्रहण करने की तिथि से 6 वर्ष तक पद धारण करेगा । वह 65 वर्ष की आयु पूरी कर लेने पर, यदि ऐसा 6 वर्ष की अवधि समाप्त होने से पहले हो, पद रिक्त कर देगा
2. CAG की शक्तियां भारत के संविधान से व्युतपन्न होती है
3. CAG प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद् की सलाह पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त एक बहु-सदस्य निकाय है
4. CAG को, सिद्ध कदाचार या अक्षमता के आधार पर, संसद के दोनों सदनों द्वारा समावेदन किए जाने पर ही, राष्ट्रपति द्वारा हटाया जा सकता है
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
A. 1, 2 और 4
B. 1, 2 और 3
C. 3 और 4
D. केवल 1 और 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. विश्व स्तर पर प्रत्येक वर्ष की मानव विकास रिपोर्ट किसके द्वारा प्रकाशित की जाती है ?
A. WTO
B. विश्व बैंक
C. UNDP
D. IMF

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. गुप्त शासकों के सिक्कों के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा एक कथन सही है ?
A. मुखभाग और पृष्ठभाग दोनों केवल राजा का चित्र और तिथि होती थी
B. मुखभाग और पृष्ठभाग दोनों पर केवल किसी देवता की प्रतिमा और तिथि होती थी
C. मुखभाग पर सामान्यतः राजा का चित्र और पृष्ठभाग पर किसी देवता की प्रतिमा या कोई कथानक रूढ़ि होती थी
D. मुखभाग पर सामान्यतः राजा का चित्र और पृष्ठभाग पर हमेशा तिथि होती थी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. प्रारम्भिक भारत में अग्रहार क्या था ?
A. ब्राह्मणों को अनुदत्त गाँव या भूमि का नाम
B. अगर के फूलों की माला
C. अधिकारियों और सैनिकों को भूमि अनुदान
D. वैश्य कृषकों द्वारा बसाया हुआ गाँव या भूमि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

87. अनुसूूचित जनजाति और अन्य पारम्परिक वनवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम, 2006 के संबंध में निम्नलिखित में से कौनसे कथन सही है ?
1. यह अधिनियम, वनवासी अनुसूचित जनजातियों के,जिनका 25 अक्टूबर, 1980 के पूर्व से वन भूमि पर दखल है, वन अधिकारों को मान्यता प्रदान करता है
2. इस अधिनियम को कार्यन्वित करने का भार राज्य/संघ राज्यक्षेत्र सरकारों के स्तर पर होता है
3. यह अधिनियम वनवासी अनुसूचित जनजातियों और अन्य पारंपरिक वनवासियों को कुछ वन अधिकारों की मान्यता देता है और उनमें निहित करता है
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
A. केवल 1 और 2
B. केवल 2 और 3
C. केवल 1 और 3
D. 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. लिंएडर पेस ने US ओपन मिक्स्ड डबल टेनिस टाइटल (2015) किसकी साझेदारी में जीता ?
A. क्रिस्टीना म्लादेनोविच
B. फ्लेविया पेन्नेटा
C. मार्टिना हिंगिस
D. सानिया मिर्जा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

89. निम्नलिखित में से कौन, विश्व खाद्य पुरस्कार (वर्ष 2015) का विजेता है ?
A. संजय राजाराम
B. बलदेव सिंह ढिल्लों
C. सर फज़ल हसन आबेद
D. राजेन्द्र सिंह परोड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

90. भारत के उच्चतम न्यायालय की सांविधानिक न्यायपीठ के निम्नलिखित में से किस एक निर्णय में मृत्युदंड अधिनिर्णीत करने के लिए ‘विरलों में विरलतम’ सिद्धांत को पहली बार अधिकथित किया गया ?
A. बचन सिंह बनाम पंजाब राज्य (1980)
B. गोपालनचारी बनाम केरल राज्य (1980)
C. डॉ. उपेन्द्र बख्शी बनाम उत्तर प्रदेश राज्य (1983)
D. तुकाराम बनाम महाराष्ट्र राज्य (1979)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!