CDS I Exam 2018 General Knowledge ANSWER KEY

CDS 1 Exam 2016 – General Knowledge Paper (Answer Key)

February 15, 2019

101. भारत में निवारक निरोध के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कोनसा/से सही है/हैं ?
1. निरुद्ध व्यक्ति को, भारत के संविधान के अनुच्छेद 22 के खंड (4) और (5) में उल्लिखित अधिकारों के सिवाय कोई अधिकार नहीं है
2. निरुद्ध व्यक्ति को निरोधादेश को इस आधार पर चुनौती देने का अधिकार है कि जब निरोधादेश पारित किया गया था, वह उससे पहले से ही जेल में था
3. निरुद्ध व्यक्ति इस आधार पर जमानत का दावा कर सकता है कि वह मजिस्ट्रेट के किसी आदेश के बिना ही चौबीस घंटों से अधिक कारागार में रह चुका है
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
A. केवल 1 और 2
B. केवल 2
C. केवल 3
D. 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

102. लोकसभा का कोई सदस्य सदन का सदस्य बने रहने से निरर्हित नहीं हो जाता, यदि वह सदस्य :
A. जिस राजनीतिक दल से निर्वाचित होकर आया था/आयी थी, उससे स्वैच्छिक रूप से अपनी सदस्यता छोड़ देता/देती है
B. जिस राजनीतिक दल से सदन में निर्वाचित हुआ था/हुई थी, उससे निष्कासित कर दिया गया/दी गई हो
C. एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में निर्वाचित होने के पश्चात् किसी राजनीतिक दल में सम्मिलित हो जाता है
D. अपने राजनीतिक दल द्वारा दिए गए निदेश के विपरीत मतदान से प्रविरत रहता हो

Show Answer/Hide

Answer – (B)

103. निम्नलिखित भाषाओं में से किस एक को, भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में मान्यता नहीं दी गई है ?
A. अंग्रेजी
B. संस्कृत
C. उर्दू
D. नेपाली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

104. हज़ारा राम मंदिर किस राज्य में था ?
A. अवध
B. त्रावणकोर
C. विजयनगर
D. अहोम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

105. दूसरी शताब्दी BC में संकल्पित में लेखों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. उनमें धार्मिक संस्थाओं को दिए गए उपहारों का अभिलेख है
2. वे एक व्यक्ति के कार्य के सराहनीय परिणामों का अन्य व्यक्ति में अन्यारोपण होने के विचार के बारे में बताते हैं
उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/से सही है/हैं ?
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

106. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. अभिनवगुप्त ने ‘तंत्रलोक’ नामक एक व्यापक प्रबंध लिखा जो ‘कुल’ और ‘त्रिक’ तंत्रो की शिक्षाओं को व्यवस्थित रूप से प्रस्तुत करता है
2. आठवीं शताब्दी के आसपास गुजरात में हरिभद्र सूरि द्वारा लिखित ‘समरैच्चकहा’ तकनीकी रूप से कोई तांत्रिक कृति नहीं है परन्तु तांत्रिक विचारों और प्रथाओं से शराबोर है
उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/से सही है/हैं ?

A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

107. निम्नलिखित में से कौनसा/से ‘द्रव्यवत् प्रपत्र’ का/के उदाहरण है/हैं ?
1. कोष पत्र
2. क्रेडिट कार्ड
3. बचत खाते तथा अल्पावधि जमाएँ
4. खुदरा मुद्रा बाजार के म्यूचुअल फंड
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1, 2 और 3
D. 1, 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

108. निम्नलिखित शब्दों में से कौनसा एक, अर्थशास्त्र में प्रतिरोधी संव्यवहार द्वारा जोखिम के परिहार की तकनीक के लिए प्रयुक्त होता है ?
A. बाजार पाटना
B. हेजिंग करना
C. बट्टेदारी (डिस्काउन्टिंग) करना
D. अवस्फीति करना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

109. वृत्त रूपक की श्रेणी में 87वाँ अकादमी अवार्ड जीतनेवाला, ‘सिटिजनफोर’ किसके जीवन पर आधारित है ?
A. अब्राहम लिंकन
B. अलबर्ट आइन्सटाइन
C. एडवर्ड स्नोडेन
D. लॉरा प्वात्रा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

110. निम्नलिखित में से कौनसा एक क्षेत्र उनमें से नहीं है जिनपर 2015-16 के रेल बजट में अधिक बल दिया गया है ?
A. डिस्पोजेबल बिस्तरों की ऑनलाइन बुकिंग
B. अधिपत्रों के निरसन हेतु रक्षा यात्रा प्रणाली
C. यात्रियों के लिए 180 दिन पहले टिकट बुकिंग की सुविधा
D. जैव-शौचालय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop