CDS I Exam 2018 General Knowledge ANSWER KEY

CDS 1 Exam 2016 – General Knowledge Paper (Answer Key)

February 15, 2019

91. भारत के राष्ट्रपति के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. राष्ट्रपति को विशिष्ट जानकारी पाने के लिए मंत्रिपरिषद को संबोधित करने का और संदेश भेजने का अधिकार है
2. राष्ट्रपति विधान विषयक प्रस्थापनाओं से संबंधित जानकारी मांग सकता है
3. संघ के प्रशासन संबंधी मंत्रिपरिषद के सभी विनिश्चय राष्ट्रपति को संसूचित किए जाने चाहिए
उपर्युक्त में से कौनसे कथन सही हैं ?
A. केवल 1 और 3
B. केवल 2 और 3
C. केवल 1 और 2
D. 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

92. निम्नलिखित में से किस एक मामले में, भारत के उच्चतम न्यायालय द्वारा, मुस्लिम स्त्री (विवाह-विच्छेद पर अधिकार संरक्षण) अधिनियम 1986 की सांविधानिक वैधता को अनुमोदित किया गया ?
A. मुहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम
B. दानियाल लतीफी बनाम भारत संघ
C. मेरी रॉय बनाम केरल राज्य
D. शंकरी प्रसाद बनाम भारत संघ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

93. विजयनगर साम्राज्य के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा/से कथन सत्य है/हैं ?
1. राजाओं ने भगवान विरूपाक्ष की ओर से शासन करने का दावा किया
2. शासकों ने देवताओं के साथ अपनी घनिष्ठ संलग्नता इंगित करने के लिए “हिंदू सुरत्राण” उपाधि का प्रयोग किया
3. सभी राजसी आदेशों पर कन्नड़, संस्कृत और तमिल में हस्ताक्षर किए जाते थे
4. राजसी आकृति मूर्ति अब मंदिरों में प्रदर्शित की जाती थी
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
A. केवल 4
B. केवल 1 और 2
C. 1, 2 और 3
D. 1, 2 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

94. मध्यकालीन भारत में ‘इक्ता’ का क्या अर्थ था ?
A. आध्यात्मिक प्रयोजन के लिए धार्मिक कार्मिकों को सौंपी गई भूमि
B. सैन्य अधिकारियों को समनुदेशित विभिन्न प्रादेशिक इकाइयों से प्राप्त भू-राजस्व
C. शैक्षिक और सांस्कृतिक क्रियाकलापों के लिए दान
D. जमींदार के अधिकार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. निम्नलिखित में से कौनसी एक पुस्तक अकबर के दरबार के चित्रों से सज्जित नहीं थी ?
A. हम्ज़ानामा
B. रज्मनामा
C. बाबरनामा
D. तारीख-ए-अल्फ़ी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. निम्नलिखित में से कौनसी ‘सार्वजनिक वस्तु’ नहीं है ?
A. बिजली
B. राष्ट्रीय रक्षा
C. प्रकाश स्तंभ
D. सार्वजानिक उद्यान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

97. निम्नलिखित में से कौनसा एक, द्वितीय पंचवर्षीय योजना (1956-57 से 1960-61) के उद्देश्यों में से नहीं है ?
A. बुनियादी और भारी उद्योगों के विकास पर विशेष बल के साथ तेजी से औद्योगीकरण
B. रोजगार के अवसरों का व्यापक विस्तार
C. खाद्यान्नों में आत्मनिर्भरता प्राप्त करना तथा उद्योग और निर्यात की जरूरतों को पूरा करने के लिए कृषि उत्पादन को बढ़ाना
D. आय और संपत्ति में असमानताओं को घटाना और आर्थिक शक्ति का अपेक्षाकृत अधिक समरूप वितरण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

98. राष्ट्रीय बाल नीति, 2013, कितनी आयु से नीचे के प्रत्येक व्यक्ति को बालक मानती है ?
A. 12 वर्ष
B. 14 वर्ष
C. 16 वर्ष
D. 18 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

99. निम्नलिखित में से कौनसा एक, ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान’ का मॉनीटर किया जाने वाला लक्ष्य नहीं है ?
A. वर्ष 2017 तक 100 बाल लिंग अनुपात (CSR) वाले जिलों में प्रत्येक विद्यालय में बालिकाओं के लिए शौचालय उपलब्ध कराना
B. वर्ष 2020 तक माध्यमिक शिक्षा में 100 प्रतिशत बालिकाओं का नामांकन
C. बाल यौन अपराध संरक्षण (POCSO) अधिनियम, 2012 के कार्यान्वयन द्वारा बालिकाओं के लिए संरक्षण के परिवेश का संवर्धन
D. निर्वाचित प्रतिनिधियों/आधारिक कार्यकर्ताओं को समुदाय के हितैषियों (कम्यूनिटी चैंपियन) के रूप में प्रशिक्षित करना ताकि वे समुदायों को CSR बेहतर बनाने तथा बालिकाओं के शिक्षा के संवर्धन के लिए संघटित करें

Show Answer/Hide

Answer – (B)

100. निम्नलिखित में से कौनसा एक, ‘राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (RUSA)’ का उद्देश्य नहीं है ?
A. निजी शिक्षा संस्थानों की समग्र गुणवत्ता को बेहतर बनाना
B. संबंधन, शैक्षिक और परीक्षा व्यवस्थाओं में सुधार सुनिश्चित करना
C. उच्चतर शिक्षा तक पहुँच में क्षेत्रीय असंतुलन को सुधारना
D. शोध और नवप्रवर्तनों हेतु स्वयं को समर्पित करने के लिए उच्चतर शिक्षा संस्थानों में सामर्ध्यकारी माहौल निर्मित करना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop