121. वर्ष 2002 के अनुसार बिहार में जन्म-दर (प्रति हजार) क्या है?
(a) 7.9
(b) 30.9
(c) 209
(d) 26.6
Show Answer/Hide
122. गाँधी-इरविन समझौते के हस्ताक्षरित होने में किसने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई?
(a) मोतीलाल नेहरू
(b) मदन मोहन मालवीय
(c) तेज बहादुर सनु
(d) चिन्तामणि
Show Answer/Hide
123. 1855 ई. में संथालों ने किस अंग्रेज कमांडर को हराया?
(a) कैप्टन नेक फेविले
(b) लेफ्टिनेंट बास्टीन
(c) मेजर बारो
(d) कर्नल ह्वाईट
Show Answer/Hide
124. 1 जनवरी, 2003 को बिहार में कोयले के अनुमानित भण्डार थे (मिलियन टन में)
(a) 260
(b) 360
(c) 160
(d) 210
Show Answer/Hide
125. अंग्रेजी शासनकाल में भारत का कौन-सा क्षेत्र अफीम उत्पादन (Poppy plant) हेतु प्रसिद्ध था?
(a) बिहार
(b) दक्षिण भारत
(c) गुजरात
(d) आसाम
Show Answer/Hide
126. बिहार में 1857 की क्रान्ति के नेता बाबू कुँवर सिंह का देहान्त कब हुआ?
(a) 10 अप्रैल, 1858
(b) 17 जून, 1858
(c) 9 मई, 1858
(d) 20 जून, 1858
Show Answer/Hide
127. बिहार की कुल श्रमशक्ति में कृषि श्रमिकों का अनुपात है –
(a) 40.18
(b) 48.18
(c) 29.17
(d) 46.18
Show Answer/Hide
128. ‘निष्क्रिय विरोध’ (Passive resistance) के सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया?
(a) महात्मा गाँधी
(b) बिपिन चन्द्र पाल
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) अरविन्द घोष
Show Answer/Hide
129. बिहार के उस क्रान्तिकारी का नाम बताइए जिसने सितम्बर, 1928 में ‘हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी’ की बैठक में भाग लिया था?
(a) फणीन्द्रनाथ घोष ।
(b) अजय घोष
(c) ज्योतिन्द्र नाथ
(d) भगत सिंह
Show Answer/Hide
130. भारत का कौन-सा राज्य सर्वाधिक अभ्रक (Mica) उत्पादन करता है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) बिहार
(c) उड़ीसा
(d) जम्मू कश्मीर
Show Answer/Hide
131. निम्नलिखित अखबारों में से कौन-सा मुख्यतया उदारवादियों की नीतियों का प्रचारक था?
(a) न्यू इण्डिया
(b) लीडर
(c) यंग इण्डिया
(d) फ्री प्रेस जनरल
Show Answer/Hide
132. 1947 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
(a) जे.बी. कृपलानी
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) अबुल कलाम आजाद
(d) जवाहरलाल नेहरू
Show Answer/Hide
133. देवबन्द के उस विद्वान् का नाम बताइए जिन्होंने स्वतंत्रता आन्दोलन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई
(a) अबुल कलाम आजाद
(b) मोहम्मद अली जिन्ना
(c) बदरुद्दीन तैयबजी
(d) चिराग अली
Show Answer/Hide
134. वह कौन-सा कांग्रेस अध्यक्ष था जिसने क्रिप्स मिशन व लार्ड बैवेल दोनों से वार्ताएं कीं?
(a) अबुल कलाम आजाद
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) जे.बी. कृपलानी
(d) सी. राजगोपालाचारी
Show Answer/Hide
135. बिहार में किस स्थान पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1922 का अधिवेशन हुआ था?
(a) हरिपुरा
(b) पटना
(c) गया
(d) रामगढ़
Show Answer/Hide
136. शारदामणि कौन थी?
(a) राजा राममोहन राय की पत्नी
(b) रामकृष्ण परमहंस की पत्नी
(c) विवेकानन्द की माँ
(d) केशवचन्द्र सेन की पुत्री
Show Answer/Hide
137. साम्प्रदायिक (Communal) अवार्ड एवं पूना पैक्ट में क्रमशः दलित वर्ग के लिए कितनी सीटें दी गई?
(a) क्रमश: 74 व 79
(b) क्रमश: 71 व 148
(c) क्रमश: 78 व 80
(d) क्रमश: 78 व 69
Show Answer/Hide
138. एक साइकिल सवार 15 किमी., 20 किमी. और 25 किमी. की दूरियां क्रमश: 15 किमी. प्रति घण्टा, 25 किमी. प्रति घण्टा और 15 किमी. प्रति घण्टा की चालों से तय करता है, उसकी औसत चाल होगी
(a) 30 किमी. प्रति घण्टा
(b) 20 किमी. प्रति घण्टय
(c) 22.5 किमी. प्रति घण्टा
(d) 21.4 किमी. प्रति घण्टा
Show Answer/Hide
17.3 किमी. प्रति घण्टा
139. अंग्रेजी भारतीय सेना में चर्बी वाले कारतूसों से चलने वाली एनफिल्ड राइफल कब शामिल की गई?
(a) नवम्बर, 1856
(b) दिसम्बर, 1856
(c) जनवरी, 1857
(d) फरवरी, 1857
Show Answer/Hide
140. निम्नलिखित उद्योगपतियों में कौन-से व्यक्ति लम्बे समय तक ए.आई.सी.सी. के खजाँची रहे तथा 1930 ई. में जेल भी गए?
(a) जी.डी. बिरला
(b) जमनालाल बजाज
(c) जे.आर.डी. टाटा
(d) वालचन्द हीराचन्द
Show Answer/Hide
Plz explanation of questions no 143
Kindly request to you sir