BPSC 47th Pre Exam Paper 2005 With Answer Key | TheExamPillar
BPSC 47th Pre Exam Paper 2005 With Answer Key

BPSC 47th Pre Exam Paper 2005 With Answer Key

101. आर्थिक नियोजन (Economic Planning) विषय है
(a) संघ सूची (Union list) में
(b) राज्य सूची (State list) में
(c) समवर्ती सूची (Concurrent list) में
(d) किसी विशेष सूची में उल्लिखित नहीं है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

102. भारत का राष्ट्रपति किसके द्वारा हटाया जा सकता है?
(a) लोकसभा द्वारा
(b) संसद द्वारा
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(d) प्रधानमंत्री द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

103. भारत में चालू मूल्यों पर प्रति व्यक्ति न्यूनतम आय वाला राज्य कौन-सा है?
(a) बिहार
(b) उड़ीसा
(c) राजस्थान
(d) गुजरात

Show Answer/Hide

Answer – (A)

104. निम्नलिखित में से भारत की राष्ट्रीय आय का सबसे मुख्य स्रोत कौन-सा है?
(a) सेवा क्षेत्र (Service Sector)
(b) कृषि क्षेत्र (Agriculture Sector)
(c) उद्योग क्षेत्र (Industrial Sector)
(d) व्यापार क्षेत्र (Trade Sector)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

105. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय समवर्ती सूची (Concurrent list) में है?
(a) कृषि
(b) शिक्षा
(c) पुलिस
(d) रक्षा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

106. निम्नलिखित प्रत्यक्ष करों में से किस कर से सरकार को अधिकतम राजस्व की प्राप्ति होती है?
(a) निगम कर (Corporate Tax)
(b) आय कर (Income Tax)
(c) सम्पत्ति कर (Wealth Tax)
(d) दान कर (Gift Tax)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

107. 2001 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक कुल शहरी जनसंख्या वाला राज्य कौन-सा है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) केरल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

108. जिस समिति की सिफारिश पर भारत में पंचायती राज की स्थापना की गई उसका अध्यक्ष कौन था?
(a) अशोक मेहता

(b) डा. इकबाल नारायण
(c) बलवंत राय मेहता
(d) जीवराज मेहता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

109. भारत में सबसे अधिक कॉफी उत्पन्न करने वाला राज्य कौन-सा है?
(a) महाराष्ट्र
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) केरल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

110. भारत में राष्ट्रीय आय समंकों का आकलन किसके द्वारा किया जाता है?
(a) योजना आयोग
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) वित्त मंत्रालय
(d) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

111. लोकसभा में राज्यवार सीटों का आवंटन 1971 की जनगणना पर आधारित है। यह निर्धारण किस वर्ष तक यथावत् (Intact) रहेगा?
(a) 2031 ई.
(b) 2026 ई.
(c) 2021 ई.
(d) 2011 ई.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

112. भारत में जनसंख्या वृद्धि के इतिहास में कौन-सा वर्ष ‘महाविभाजन का वर्ष’ (Great division year) कहलाता है ?
(a) 1951 ई.
(b) 1991 ई.
(c) 2001 ई.
(d) 1921 ई.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

113. निम्नलिखित में कौन-सा एक राजकोषीय नीति (Fiscal Policy) का उपकरण नहीं है?
(a) करारोपण (Taxation)
(b) सार्वजनिक व्यय (Public Expenditure)
(c) ब्याज दर (Interest Rate)
(d) सार्वजनिक ऋण (Public Debt)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

114. योजना आयोग की स्थापना कब हुई थी?
(a) 10 मार्च, 1950
(b) 15 मार्च, 1950
(c) 16 मार्च, 1951
(d) 20 मार्च, 1950

Show Answer/Hide

Answer – (D)

115. जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है?
(a) जम्मू एवं कश्मीर का मुख्यमंत्री
(b) जम्मू एवं कश्मीर उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(c) भारत का प्रधानमंत्री
(d) भारत का राष्ट्रपति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

116. ‘अमृत बाजार पत्रिका’ की स्थापना किसने की?
(a) गिरिश चन्द्र घोष
(b) हरिशचन्द्र मुखर्जी
(c) एस.एन. बनर्जी
(d) शिशिर कुमार घोष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

117. वर्ष 1899-1900 की मुण्डा क्रान्ति का नेता कौन था?
(a) सिद्ध
(b) बूढा भगत
(c) बिरसा मुण्डा
(d) शम्भुदान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

118. वर्ष 2001 की जनगणना की रिपोर्ट के अनुसार, किस राज्य में साक्षरता की दर सबसे कम है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) बिहार
(d) हरियाणा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

119. किसने कहा था, “कांग्रेस आन्दोलन न तो लोगों द्वारा प्रेरित था, न ही यह उनके द्वारा सोचा या योजनाबद्ध किया गया था”?
(a) लार्ड डफरिन
(b) सर सैयद अहमद खाँ
(c) लार्ड कर्जन
(d) लाला लाजपत राय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

120. ‘अखिल भारतीय किसान सभा’ के प्रथम सत्र की अध्यक्षता किसने की थी?
(a) स्वामी सहजानन्द
(b) इन्दूलाल याज्ञिक
(c) एन.एन. रंगा
(d) पी.सी. जोशी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!