21. चुम्बकीय सूई किस तरफ संकेत करती है?
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) आकाश
Show Answer/Hide
22. लोलक की कालावधि (Time-period)
(a) द्रव्यमान के ऊपर निर्भर करती है
(b) लम्बाई के ऊपर निर्भर करती है
(c) समय के ऊपर निर्भर करती है
(d) तापक्रम के ऊपर निर्भर करती है
Show Answer/Hide
23. महासागर में ऊंची जल-तरंगें कैसे उत्पन्न होती हैं?
(a) भूकम्प (Earthquake) से
(b) सूर्य (Sun) से
(c) तारों (Stars) से
(d) चन्द्रमा (Moon) से
Show Answer/Hide
24. अम्ल वर्षा (Acid rain) होती है
(a) कारखानों से
(b) पेट्रोल से
(c) कोयला जलाने से
(d) लकड़ी से
Show Answer/Hide
25. तालाब में तैरने से मनुष्य की त्वचा जल जाती है
(a) अवरक्त किरण (Infrared ray) के कारण
(b) क्लोरीन के कारण
(c) ऊष्मा के कारण
(d) पराबैंगनी (Ultraviolet) किरण के कारण
Show Answer/Hide
26. वैश्वीकरण (Globalisation) के पीछे मुख्य विचार
(a) राष्ट्रों के बीच मित्रता प्राप्त करना
(b) अन्तर्राष्ट्रीय विवादों का समाधान
(c) आपसी सामान्य दृष्टिकोण रखते हुए समस्त अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ कार्य करना
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
27. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) हैं
(a) जे.एम. लिंगदोह
(b) डॉ. एम.एस. गिल
(c) एस.एल. शकधर
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
28. फरवरी, 2005 के चुनावों में किस राज्य का चुनाव आयोग के साथ मतगणना की तिथि को लेकर झगड़ा हुआ?
(a) बिहार
(b) पंजाब
(c) झारखण्ड
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
29. राजा रामामोहन राय द्वारा ब्रह्म समाज की स्थापना की गई
(a) 1816 ई. में
(b) 1820 ई. में
(c) 1828 ई. में
(d) 1830 ई. में
Show Answer/Hide
30. संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद् में निम्नलिखित में से कौन-सा देश स्थायी सदस्य नहीं है?
(a) जापान
(b) संयुक्त राष्ट्र अमरीका
(c) ब्रिटेन
(d) फ्रांस
Show Answer/Hide
31. झारखंड के राज्यपाल हैं
(a) सरदार बूटा सिंह
(b) सैय्यद सिब्ते रजी
(c) वेद मारवाह
(d) टी. वी. राजेश्वर
Show Answer/Hide
32. सभी भक्ति सन्तों के मध्य एक समान विशेषता थी, कि उन्होंने
(a) अपनी वाणी को उसी भाषा में लिखा, जिसे उनके भक्त समझते थे
(b) पुरोहित वर्ग की सत्ता को नकारा
(c) स्त्रियों को मन्दिर जाने को प्रोत्साहित किया
(d) मूर्ति पूजा (Idol worship) को प्रोत्साहित किया
Show Answer/Hide
33. संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव कौन हैं?
(a) कोफी अन्नान
(b) यू थांट
(c) कुर्त वाल्दहीम
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
34. नानावती आयोग नियुक्त किया गया
(a) 1984 में
(b) 1994 में
(c) 1999 में
(d) 2001 में
Show Answer/Hide
35. मुगल प्रशासन में ‘मुहतसिब’ था
(a) सेना अधिकारी
(b) विदेश विभाग का मुख्य
(c) लोक आचरण अधिकारी
(d) पत्र-व्यवहार विभाग के अधिकारी
Show Answer/Hide
36. 13वीं गुटनिरपेक्ष आन्दोलन (NAM) के देशों की बैठक कुआलालम्पुर में कब हुई?
(a) जनवरी, 2001
(b) जनवरी, 2002
(c) फरवरी, 2003
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
37. लोकसभा के वर्तमान अध्यक्ष (Speaker) हैं
(a) शिवराज पाटिल
(b) सोमनाथ चटर्जी
(c) मनोहर जोशी
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
38. अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय देवगिरि का शासक कौन था?
(a) रामचन्द्र देव
(b) प्रतापरुद्र देव
(c) मलिक काफूर
(d) राणा रतन सिंह
Show Answer/Hide
39. नाटो (उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन) नेताओं की नवम्बर, 2002 में बैठक हुई
(a) नई दिल्ली में
(b) प्राग में
(c) पेरिस में
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
40. ‘भारत के आर्थिक सुधार का जनक’ किसे कहा जाता
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) इन्दिरा गांधी
(c) मनमोहन सिंह
(d) पी.वी. नरसिम्हा राव
Show Answer/Hide
Plz explanation of questions no 143
Kindly request to you sir