141. 1913 में अनुशीलन समिति की एक शाखा किसने स्थापित की?
(a) काशी प्रसाद जायसवाल
(b) शचीन्द्र नाथ सान्याल
(c) पुनीत लाल
(d) भूपेन्द्र नाथ दत्त
Show Answer/Hide
142. ‘बंगाल’ नामक समाचार पत्र के संपादक कौन थे?
(a) कृष्ण कुमार मित्र
(b) अश्विनी कुमार दत्त
(c) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
(d) विपिन चन्द्र पाल
Show Answer/Hide
143. 1942-43 की क्रांति के सन्दर्भ में 11 अगस्त का सचिवालय गोलीकांड बिहार में कहाँ हुआ था?
(a) हजारीबाग
(b) मुंगेर
(c) पटना
(d) सिवान
Show Answer/Hide
144. x2/(x – 1)(x + 3) का आंशिक भिन्न है
(a) 1 + 1/4(x – 1) + 9/4(x – 3)
(b) 1 – 1/4(x – 1) + 1/4(x – 3)
(c) 1/4(x – 1) – 9/4(x + 3)
(d) 1/4(x – 1) + 9/4(x + 3)
Show Answer/Hide
145. एक फलन f(x) निम्न द्वारा परिभाषित है :
f(x) = {1 + x, जबकि x <2
f(x) = {5 – x, जबकि x ≥ 2
तब x = 2 पर फलन f(x) है:
(a) संतत्
(b) असंतत
(c) अवकलनीय
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
146. अनन्न श्रेणी: अभिसारी है, यदि
(a) x ≤ 1
(b) x < 1
(c) x ≥ 1
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
147. सारणिक का मान है :
(a) (x – 2y = zy)2
(b) (x + 2y = z)
(c) 0
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
148. ABCD एक वर्ग है, जिसकी भुजा a है। यदि AB तथा AD निर्देशाक्ष हों, तो वर्ग का परिवृत समीकरण है
(a) x2 + y2 = a (x – y)
(b) x2 + y2 = a (x + y)
(c) x2 + y2 = -a (x – y)
(d) x2 + y2 = -a (x + y)
Show Answer/Hide
149. यदि A = R – {3}, B = R – {1} तथा फलन f: Å → B निम्न द्वारा परिभाषित है।
f(x) = (x – 2)/(x – 3)
जो कि एकैकी एवं अच्छादक है, तो f-1(x) है।
(a) (x – 2)/(x – 2)
(b) (3 – 2x)/(1 – x)
(c) (1 – x)/(2 – 3x)
(d) (2 – 3x)/(1 – x)
Show Answer/Hide
150. निम्नलिखित में पहली घटना थी
(a) चौरी-चौरा काण्ड
(b) काकोरी काण्ड
(c) बारदोली सत्याग्रह
(d) रौलेट सत्याग्रह
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|