BPSC 48 - 52th Pre Re-Exam Paper 2008 With Answer Key

BPSC 48 – 52th Pre Re-Exam Paper 2008 With Answer Key

April 11, 2020

141. 1913 में अनुशीलन समिति की एक शाखा किसने स्थापित की?
(a) काशी प्रसाद जायसवाल
(b) शचीन्द्र नाथ सान्याल
(c) पुनीत लाल
(d) भूपेन्द्र नाथ दत्त

Show Answer/Hide

Answer – (B)

142. ‘बंगाल’ नामक समाचार पत्र के संपादक कौन थे?
(a) कृष्ण कुमार मित्र
(b) अश्विनी कुमार दत्त
(c) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
(d) विपिन चन्द्र पाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

143. 1942-43 की क्रांति के सन्दर्भ में 11 अगस्त का सचिवालय गोलीकांड बिहार में कहाँ हुआ था?
(a) हजारीबाग
(b) मुंगेर
(c) पटना
(d) सिवान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

144. x2/(x – 1)(x + 3) का आंशिक भिन्न है
(a) 1 + 1/4(x – 1) + 9/4(x – 3)
(b) 1 – 1/4(x – 1) + 1/4(x – 3)
(c) 1/4(x – 1) – 9/4(x + 3)
(d) 1/4(x – 1) + 9/4(x + 3)

Show Answer/Hide

Answer – (*)

145. एक फलन f(x) निम्न द्वारा परिभाषित है :
f(x) = {1 + x, जबकि x <2
f(x) = {5 – x, जबकि x ≥ 2
तब x = 2 पर फलन f(x) है:
(a) संतत्
(b) असंतत
(c) अवकलनीय
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

146. अनन्न श्रेणी: अभिसारी है, यदि
(a) x ≤ 1
(b) x < 1
(c) x ≥ 1
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

147. सारणिक का मान है :
(a) (x – 2y = zy)2
(b) (x + 2y = z)
(c) 0
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

148. ABCD एक वर्ग है, जिसकी भुजा a है। यदि AB तथा AD निर्देशाक्ष हों, तो वर्ग का परिवृत समीकरण है
(a) x2 + y2 = a (x – y)
(b) x2 + y2 = a (x + y)
(c) x2 + y2 = -a (x – y)
(d) x2 + y2 = -a (x + y)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

149. यदि A = R – {3}, B = R – {1} तथा फलन f: Å → B निम्न द्वारा परिभाषित है।
f(x) = (x – 2)/(x – 3)
जो कि एकैकी एवं अच्छादक है, तो f-1(x) है।
(a) (x – 2)/(x – 2)
(b) (3 – 2x)/(1 – x)
(c) (1 – x)/(2 – 3x)
(d) (2 – 3x)/(1 – x)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

150. निम्नलिखित में पहली घटना थी
(a) चौरी-चौरा काण्ड
(b) काकोरी काण्ड
(c) बारदोली सत्याग्रह
(d) रौलेट सत्याग्रह

Show Answer/Hide

Answer – (A)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop