121. अप्रैल 1908 के मुजफ्फरपुर बम कांड के प्रमुख अभियुक्त कौन थे?
(a) मदनलाल ढींगरा एवं भगत सिंह
(b) प्रफुल्ल चाकी एवं खुदीराम बोस
(c) अशफाकउल्ला खाँ एवं भगत सिंह
(d) रास बिहारी बोस एवं जितेन्द्रनाथ मुखर्जी
Show Answer/Hide
122. लार्ड माउंटबेटन ने किस भारतीय नेता को ‘वन मैन बाउंडरी फोर्स’ कहकर सम्बोधित किया?
(a) जे. एल. नेहरू को
(b) महात्मा गाँधी को
(c) अब्दुल गफ्फर खाँ को
(d) सरदार पटेल को
Show Answer/Hide
123. मुस्लिम लीग ने ‘मुक्ति दिवस’ कब मनाया?
(a) जब काँग्रेस सरकार ने त्यागपत्र दिया
(b) जब पाकिस्तान प्रस्ताव पारित हुआ
(c) जब अन्तरिम सरकार बनाई गई
(d) जब वैवेल को वापस बुला लिया गया
Show Answer/Hide
124.बम्बई हुए 1904 के कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
(a) दादा भाई नौरोजी
(b) जी.के. गोखले
(c) एस.एन. बनर्जी
(d) सर हैनरी कॉटन
Show Answer/Hide
125. ‘भारत छोड़ो’ आन्दोलन के दौरान पहली समानान्तर सरकार कहाँ बनी?
(a) बलिया
(b) पटना
(c) गोरखपुर
(d) कानपुर
Show Answer/Hide
126. चन्द्रशेखर आजाद किस प्रांत में पैदा हुए थे?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पंजाब
(c) बिहार
(d) मध्य प्रदेश
Show Answer/Hide
127. लार्ड इरविन के द्वारा शारदा कानून वर्ष ______ में पास किया।
(a) 1930 में
(b) 1931 में
(c) 1933 में
(d) 1928 में
Show Answer/Hide
128. गया षड्यन्त्र केस किस वर्ष हुआ?
(a) जनवरी 1933 में
(b) मार्च 1943 में
(c) जनवरी 1928 में
(d) जनवरी 1932 में
Show Answer/Hide
129. किसने 16 अक्टूबर, 1905 ई. को ‘राखी दिवस’ मनाने का आह्वान किया?
(a) शचीन्द्र सान्याल
(b) सूर्यनाथ सेन
(c) श्री अरविन्द
(d) रवीन्द्र नाथ टैगोर
Show Answer/Hide
130. निम्नलिखित में से किसने मैजिनी व गैरीवाल्डी की जीवनी उर्दू में लिखकर जनमानस में चेतना उत्पन्न की?
(a) जी.के. गोखले
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) वीर सावरकर
(d) लाला लाजपत राय
Show Answer/Hide
131. 6 नवम्बर, 1942 ई. को हजारीबाग जेल से भाग निकलने वाले केवल तीन राष्ट्रीय नेताओं के नाम बताएँ
(a) योगेन्द्र शुक्ल, जयप्रकाश नारायण, गुलाबी सोनार
(b) सूरज नारायण सिंह, रामनन्द मिश्र, गिरीश महतो
(c) शालिग्राम सिंह, जे. एल. नेहरू, जे.बी. कृपलानी
(d) अच्युत पटवर्धन, राममनोहर लोहिया, सरदार जीत सिंह
Show Answer/Hide
132. निम्नलिखित में से किसने दिल्ली के आठ-आठ सुल्तानों का शासनकाल देखा था?
(a) जियाउद्दीन बर्नी
(b) शम्से-सिराज अफीफ
(c) मिन्हास-उस-सिराज
(d) अमीर खुसरो
Show Answer/Hide
133. 1906 में किसने ‘वन्देमातरम्’ नामक दैनिक का प्रकाशन प्रारंभ किया?
(a) बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय
(b) विपिन चन्द्र पाल
(c) श्री अरविन्द
(d) सूर्यनाथ सेन
Show Answer/Hide
134. अवकल समीकरण dy/dx = e2x + 2xy2 का हल है:
(a) 2e2y = 3(e3a + x2) + C
(b) h/2 e2 = ⅓ (e2 + x) – C
(c) ½ e2 = ⅙ e2 + ⅓ x2 + C
(d) इनमें से कोई नही
जहाँ C समाकलन का आधार है।
Show Answer/Hide
135. तत्वबोधिनी समाज की स्थापना किसने की?
(a) राजा राममोहन राव
(b) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
(c) राधाकान्त देव
(d) देवेन्द्रनाथ टैगोर
Show Answer/Hide
136. 1930 में पटना स्वदेशी लीग की अध्यक्षता किसने की?
(a) सर अली इमाम
(b) के.बी. दत्त
(c) फिरोज शाह मेहता
(d) बलदेव सहाय
Show Answer/Hide
137. यदि α, β, ℽ समीकरण :
x3 + px2 + qx + r = 0 का मूल हो, तो (β + ℽ) (ℽ + α) (α + β) = 0 का मान है:
(a) qp – r
(b) – pq – r
(c) pq + r
(d) q2 – r
Show Answer/Hide
138. स्वामी विवेकानन्द को राष्ट्रीय आन्दोलन का ‘आध्यात्मिक पिता’ कहकर किसने सम्बोधित किया?
(a) जे. एल. नेहरू
(b) श्री अरविन्द
(c) महात्मा गाँधी
(d) सुभाषचन्द्र बोस
Show Answer/Hide
139. श्री बिरसा ______ के निवासी थे।
(a) बाम चलकंद
(b) तमार
(c) राँची
(d) सन्थाल
Show Answer/Hide
140. जनजागरण मंच की स्थापना मई 1937 में कहाँ की गई थी?
(a) त्रावणकोर
(b) बड़ौदा
(c) मैसूर
(d) मेवाड़
Show Answer/Hide