BPSC 48 - 52th Pre Re-Exam Paper 2008 With Answer Key

BPSC 48 – 52th Pre Re-Exam Paper 2008 With Answer Key

41. शाहबाजगढ़ी का अशोक का सप्तम शिलालेख किस लिपि में उत्कीर्ण है?
(a) ब्राह्मी लिपि
(b) खरोष्ठी लिपि
(c) यूनानी लिपि
(d) अरमाइक लिपि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. महमूद गजनी किस वंश का शासक था?
(a) गुलाम वंश
(b) यामिनी वंश
(c) गोर वंश
(d) मंगोल वंश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. भारतीय सेना के सर्वोच्च सेनानायक हैं
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) भारत के प्रधानमंत्री
(c) भारत के रक्षामंत्री
(d) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. त्रिकोणात्मक संघर्ष में मुख्य रूप से भागीदार कौन थे?
(a) प्रतिहार, पाल एवं राष्ट्रकूट
(b) प्रतिहार, पाल एवं पुष्यभूति
(c) प्रतिहार, पाल एवं चोल
(d) प्रतिहार, चोल एवं पाल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. भारतीय संविधान का सबसे बड़ा स्रोत निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) भारतीय शासन अधिनियम, 1935
(b) ब्रिटिश संविधान
(c) अमरीका का संविधान
(d) भारतीय शासन अधिनियम, 1919

Show Answer/Hide

Answer – (A)

46. लॉलांग वाइल्डलाइफ सेंचुअरी कहाँ स्थित है?
(a) उड़ीसा में
(b) गुजरात में
(c) बिहार में
(d) असम में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. कब पहली बार नेपाल में गणतंत्र दिवस मनाया गया?
(a) 30 अप्रैल 2009 को
(b) 29 मई 2009 को
(c) 21 मई 2009 को
(d) 1 मई 2009 को

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. कृष्णदेवराय द्वारा लिखित ‘अमुक्तमाल्यद’ किस भाषा का ग्रंथ है?
(a) संस्कृत
(b) तमिल
(c) तेलुगु
(d) कन्नड़

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. बिहार में कितने जिले हैं? 
(a) 27
(b) 34
(c) 45
(d) 38

Show Answer/Hide

Answer – (D)

50. बलबन (1255-1287 ई.) का मूल नाम क्या था?
(a) इब्नबतूता
(b) इमादुलमुल्क
(c) बहाउद्दीन
(d) शेरखान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. निम्नलिखित में से कौन एक पाकिस्तान का प्रान्त नहीं है?
(a) पंजाब
(b) आजाद कश्मीर
(c) सिंध
(d) ब्लूचिस्तान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. निम्नलिखित में से कौन-सी नृत्य शैली मुख्यतः बिहार से जुड़ी हुई है?
(a) गिड्डा
(b) लगुई
(c) तमाशा
(d) गरबा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

53. वह प्रथम इतिहासकार कौन था जिसने कहा कि मुहम्मद बिन तुगलक आशिक पागल था?
(a) इब्नबतूता
(b) बरनी
(c) एलिफिस्टन
(d) डाक्टर ईश्वरी प्रसाद

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. हाजीपुर भारतीय रेल के किस परिक्षेत्र (जोन) का मुख्यालय है?
(a) पूर्वी-केन्द्रीय
(b) उत्तर-पूर्वी
(c) पूर्वी
(d) दक्षिण-पूर्वी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. भारत में सर्वप्रथम महिला शासक थी
(a) चाँद बीबी
(b) रानी लक्ष्मीबाई
(c) जीनत महल
(d) रजिया बेगम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

56. निम्न में कौन-सा पदार्थ सबसे कठोर है?
(a) ग्रेफाइट
(b) सीसा
(c) सोना
(d) हीरा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

57. इन पंक्तियों को किसने लिखा?
बहुतै देखे परी औलिया, पढ़े किताब कुरान।
कहें हिन्दु मोहि राम पियारा, तुरक कहें रहिमान।।
(a) नामदेव
(b) नानक
(c) रामानन्द
(d) कबीर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. पटना के सुपर-30 कोचिंग इन्स्टीट्यूट के निर्देशक का क्या नाम है जहाँ के सभी तीस उम्मीदवारों ने 2009 IITJEE की परीक्षा पास की?
(a) अभयानन्द
(b) संतोष कुमार
(c) रामानुजम
(d) आनन्द कुमार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

59. एक प्रशासनिक इकाई के रूप में बिहार का बंगाल में विलय कब किया गया था?
(a) 1719 ई.
(b) 1911 ई
(c) 1819 ई.
(d) 1636 ई.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

60. बिहार में चम्पारण सत्याग्रह के लिए महात्मा गाँधी को किसने आमंत्रित किया था?
(a) डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद
(b) राजकुमार शुक्ल
(c) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(d) जय प्रकाश नारायण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!