61. निम्नलिखित कथनों में से कौनसे सही है?
1. ट्राई (TRAI) की स्थापना 1997 में की गई थी
2. ट्राई (TRAI) की स्थापना संसद द्वारा पारित कानून द्वारा की गई थी
3. ट्राई (TRAI) की स्थापना का उद्देश्य टेलीकॉम क्षेत्र को रेगुलेट करना था
4. डॉ आर एस शर्मा ट्राई (TRAI) के वर्तमान प्रमुख हैं
(A) केवल 1, 2 व 3
(B) केवल 2, 3 व 4
(C) केवल 1, 3 व 4
(D) 1, 2, 3 व 4 सभी
Show Answer/Hide
62. जलराशि, जो स्पेन एवं फ्रांस दोनों के ही साथ तटीय क्षेत्र बनाती है, वह है
(A) नॉरवेजियन सागर
(B) कैस्पियन सागर
(C) बोथनिया की खाड़ी
(D) बिसके की खाड़ी
Show Answer/Hide
63. “हिप्पोकेम्प” किस ग्रह का चन्द्रमा है ?
(A) जूपीटर
(B) नेचून
(C) यूरेनस
(D) शनि
Show Answer/Hide
64. ब्लू माउन्टेन पर्वत शिखर भारत के जिस राज्य में स्थित है, वह है
(A) मिजोरम
(B) मणिपुर
(C) त्रिपुरा
(D) असम
Show Answer/Hide
65. कारकोता राजवंश का सम्बन्ध निम्न लिखित में से किसके इतिहास से था?
(A) बिहार
(B) जम्मू कश्मीर
(C) गुजरात
(D) आन्ध्र प्रदेश
Show Answer/Hide
66. “ब्रह्मोस मिसाइल” के बारे में निम्न लिखित में से कौनसे कथन सत्य हैं ?
1. यह दो चरण में चलने वाली मिसाइल है
2. इसकी उड़ान क्षमता 290 किमी तक है
3. यह पराध्वनिक गति से चल सकती है
4. यह दागो और भूल जाओ तन्त्र के आधार पर कार्य करती है
(A) केवल 1, 2 व 3
(B) केवल 1, 3 व 4
(C) केवल 2, 3 व 4
(D) 1, 2, 3 व 4 सभी
Show Answer/Hide
67. बिहार में ‘1857 की क्रान्ति’ का नेतृत्व किसने किया था?
(A) कुंवर सिंह
(B) खान बहादुर खान
(C) तातिया टोपे
(D) नाना साहेब
Show Answer/Hide
68. निम्नलिखित में से किसको हाल ही में रैमन मैग्सेसे पुरस्कर 2019 से सम्मानित किया गया?
(A) अरविन्द केजरीवाल
(B) निलिमा मिश्रा
(C) संजीव चतुर्वेदी
(D) रवीश कुमार
Show Answer/Hide
69. निम्नलिखित में से कौनसे भारत के ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ के बारे में सही कथन है?
1. राष्ट्रीय खेल दिवस भारत में प्रतिवर्ष 29 अगस्त को मनाया जाता है
2. यह मेजर ध्यानचंद के सम्मान में मनाया जाता है
3. भारत के राष्ट्रपति इस दिन प्रतिभावान खिलाड़ियों का सम्मान करते हैं
4. 2019 में इस दिन मेरीकोन को खेल रत्न पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया
(A) केवल 1 व 2
(B) केवल 2 व 3
(C) केवल 1, 2 व 3
(D) केवल 2, 3 व 4
Show Answer/Hide
70. निम्नलिखित में से कौनसे देश सार्क (SAARC) के सदस्य देश हैं?
1. बांग्लादेश
2. भूटान
3. नेपाल
4. श्रीलंका
5. अफगानिस्तान
6. ईरान
(A) 1, 2, 3, 4 व 5
(B) 1, 3, 4, 5 व 6
(C) 1, 4, 5 व 6
(D) 2, 3, 4, 5 व 6
Show Answer/Hide
71. निम्नलिखित में से कौन ब्रह्म समाज के संस्थापक थे?
(A) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(B) महादेव गोविन्द रानाडे
(C) केशवचन्द्र सेन
(D) राममोहन राय
Show Answer/Hide
72. नीरज चौपड़ा निम्नलिखित में से किस खेल से सम्बद्ध हैं?
(A) हेप्टाथ्लोन
(B) भाला फेंक
(C) टेनिस
(D) कुश्ती
Show Answer/Hide
73. निम्नलिखित में से किसने विद्युत् चुम्बकीय प्रेरण की खोज की?
(A) जूल
(B) फैराडे
(C) ओम
(D) केपलर
Show Answer/Hide
74. भारतीय संविधान के कौनसे अनुच्छेद के अनुसार उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति के रूप में कार्य अथवा उसके कृत्यों का निर्वहन कर सकता है ?
(A) अनुच्छेद 62
(B) अनुच्छेद 63
(C) अनुच्छेद 64
(D) अनुच्छेद 65
Show Answer/Hide
75. ‘मारायुर’ सुर्खियों में था, क्योंकि इसे जीआई टैग दिया गया यह है
(A) पशुधन नस्ल
(B) गुड़
(C) हस्तकला
(D) चित्रण कला
Show Answer/Hide
76. ______ के सदस्य को सामान्यतया ‘हरी शैवाल’ कहते हैं
(A) फियोफाइसी
(B) क्लोरोफाइसी
(C) रोडोफाइसी
(D) ब्रायोफाइट्स
Show Answer/Hide
77. निम्नलिखित में से कौनसा कथन भारत के उपराष्ट्रपति चुने जाने की अर्हता के सम्बन्ध में सही नहीं है ?
(A) वह भारत का नागरिक होना चाहिए
(B) वह 35 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका होना चाहिए
(C) वह लोक सभा का सदस्य निर्वाचित होने के लिए अर्हित है
(D) वह कोई लाभ का पद धारण नहीं करता है
Show Answer/Hide
78.₹ 1,000 अकित मूल्य की एक वस्तु को एक दुकानदार खरीदता है तथा 10% एवं 20% की दो क्रमागत छूट प्राप्त करता है. वह परिवहन आदि पर क्रय मूल्य का 10% खर्च करता है, वह वस्तु को किस मूल्य पर बेचे ताकि उसे 15% का लाभ हो ?
(A) ₹ 910.80
(B) ₹ 910
(C) ₹ 900
(D) ₹ 943
Show Answer/Hide
79. सियाचीन हिमनदी स्थित है
(A) काराकोरम श्रेणी में
(B) पीर पंजाल श्रेणी में
(C) कुमायुं गढ़वाल श्रेणी में
(D) मध्य नेपाल क्षेत्र में
Show Answer/Hide
80. विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है
(A) 22 अप्रैल को
(B) 22 मई को
(C) 22 मार्च को
(D) 22 जून को
Show Answer/Hide