SSC SI CPO Exam Paper 13 Dec 2019 (2nd Shift) - GK & GA (Answer Key) | TheExamPillar
SSC CPO Exam Paper 13 Dec 2019 (2nd Shift) - General Knowledge and General Awareness (Answer Key)

SSC CPO Exam Paper 13 Dec 2019 (2nd Shift) – General Knowledge and General Awareness (Answer Key)

SSC (Staff Selection Commission) द्वारा आयोजित CPO (Central Police Organisation) की Delhi Police, CAPFs and Assistant (SI) Sub-Inspectors in CISF के 2019 की परीक्षा का आयोजन 09 December 2019 – 13 December 2019 तक किया गया था। यहाँ पर SSC SI CPO का 13 December 2019 के द्वितीय पाली (Evening Shift) के प्रश्न पत्र का सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता (General Knowledge and General Awareness) के प्रश्न व उनके उत्तर (Exam Paper with Answer Key) उपलब्ध है –

Exam – SSC SI CPO Examination 2019
Conducted by – SSC
Exam Date – 13 December 2019 (Evening Shift) 
Subject – General Knowledge and General Awareness
Total Questions – 200 (50 + 50 + 50 + 50)

SSC SI CPO Exam Paper 13 Dec 2019 (Evening Shift)
(Answer Key)

Section – General Knowledge and General Awareness

1. चेराव निम्नलिखित में से किस राज्य का एक प्राचीन पारंपर नृत्य है?
(a) मिजोरम का
(b) गोवा का
(c) छत्तीसगढ़ का
(d) हिमाचल प्रदेश का

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. निम्नलिखित में से किस क्रिकेट खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक कप्तान के रूप में सर्वाधिक 150 से अधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बनाकर ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया?
(a) फाफ डू प्लेसिस ने
(b) जो रूट ने
(c) केन विलियमसन ने
(d) विराट कोहली ने

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प गलत है?
(a) राज्यपाल अपना त्याग-पत्र राष्ट्रपति को सौंपते हैं।
(b) राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है।
(c) राष्ट्रपति के प्रसादपर्यन्त राज्यपाल अपने पद पर बने रहते है।
(d) 30 वर्ष की आयु का व्यक्ति राज्यपाल बन सकता है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सुमेलित है?
(a) अनुच्छेद 19 (g) – शांतिपूर्वक और बिना हथियारों के एकत्र होने का अधिकार
(b) अनुच्छेद 19 (a) – बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार
(c) अनुच्छेद 19 (e) – संघ बनाने का अधिकार
(d) अनुच्छेद 19 (b) – किसी भी पेशे का अभ्यास करने का अधिकार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. किस के आविष्कार के कारण पोलियों के टीके का विकास हुआ?
(a) लिनस पॉलिंग
(b) रॉबर्ट वेलबर्ग
(c) अर्नेस्ट हैकेल
(d) जोनास सॉल्क

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. पृथ्वी की महाद्वीपीय भू-सतह (क्रस्ट) में प्रचुरत मात्रा में पाया जाने वाला खनिज कौन सा है?
(a) स्फतीय (फेल्स्पार)
(b) अभ्रक (माइकाज़)
(c) पाइरॉक्सीन्स
(d) स्फटिक (क्वार्ट्ज़)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. तीसरी बौद्ध संगीति किस शहर में आयोजित कि गयी थी?
(a) तक्षशिला में
(b) रंगून में
(c) पाटलिपुत्र में
(d) श्रावस्ती में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. निम्नलिखित में से किस राष्ट्र ने 2019 विश्व रग्बी कप की मेजबानी की थी?
(a) इंग्लैण्ड ने
(b) जापान ने
(c) फ्रांस ने
(d) ऑस्ट्रेलिया ने

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. ओडिशा में ‘जौगढ़’ में कौन सा ऐतिहासिक स्थल स्थित है?
(a) मौर्य साम्राज्य का प्राचीन कलाकृति स्थल
(b) गुप्त वंश का शाही अर्द्धवृत्ताकार प्रेक्षागृह
(c) बंगाल के नवाबों का महल
(d) अशोक का शिला अभिलेख स्थल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. भारत के संविधान के निम्नलिखित भागों में से कौन सा भाग 10 नागरिकता से संबंधित है?
(a) भाग VI
(b) भाग VIII
(c) भाग II
(d) भाग XII

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. निम्नलिखित में से किस को नोबेल शांति पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया था?
(a) अकीरा योशिनो को
(b) ग्रेटा थनबर्ग को
(c) अबी अहमद अली को
(d) जॉन बी. गुडएनफ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. ICC एक दिवसीय (ODI) विश्व कप 2019 में निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्र उप-विजेता था?
(a) इंग्लैण्ड
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) न्यूज़ीलैण्ड
(d) भारत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. ____को कोशिका के शक्ति-गृह (पावरहाउस) के रूप में जाना जाता है।
(a) अन्तः प्रदव्ययी जालिका (एंडोप्लाज़्मिक रेटिकुलम)
(b) नाभिक (न्यूक्लियस)
(c) सूत्र कणिका (माइटोकॉन्ड्रिया)
(d) कोशिका द्रव्य (साइटोप्लाज्म)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में साक्षरता दर क्या है?
(a) 72.04%
(b) 76.04%
(c) 74.04%
(d) 78.04%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. कुछ प्लास्टिक ऐसे होते हैं जिन्हें जब एक बार ढाला जाता है तो उन्हें गर्म करके नरम नहीं किया जा सकता है। इन्हें क्या कहा जाता है?
(a) थर्मोसेटिंग पॉलिमर्स
(b) पॉलीविनाइल क्लोराइड
(c) थर्मोप्लास्टिक पॉलीयूरिथेस (टी.पी.यू)
(d) उच्च घनत्वयुक्त पॉलीएथीन (एच.डी.पी.ई)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. निम्नलिखित में से कौन अल्फ्रेड नोबेल 2019 की स्मृति में आर्थिक विज्ञान में स्वेरिएस रिक्सक पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में से एक नहीं है?
(a) माइकल क्रेमर
(b) अभिजीत बनर्जी
(c) एम. स्टेनली व्हिटिंघम
(d) एस्थेर डफ्लो

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. _____ को कोशिका के ‘सुसाइड बैग’ के रूप में जाना जाता है।
(a) काष्ठ अप्रदव्यता (लिग्निन)
(b) जीवद्रव्य (प्रोटोप्लाज्म)
(c) कोशिकारस (सेलुलोज़)
(d) लयनकाय (लाइसोसोम)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. नवम्बर 2019 तक, तेलगांना अपनी राजधानी किस के साथ साझा करता है?
(a) आंध्र प्रदेश के साथ
(b) ओडिशा के साथ)
(c) केरल के साथ
(d) कर्नाटक के साथ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. 1916 के लखनऊ समझौता (पैक्ट) की / का महत्वपूर्ण विशेषता/परिणाम क्या थी/था?
(a) कांग्रेस प्रांतीय परिषद के चुनावों में मुस्लिमों के लिए पृथक निर्वाचन के लिए सहमत नहीं थी।
(b) इसने कांग्रेस के उदारवादी और कट्टर पंथियों के पुनर्मिलन को उल्लिखित किया।
(c) इसने हिंदुओं और मुस्लिमों के बीच दूरी और अधिक बढ़ा दी थी।
(d) इसके कारण बंगाल का विभाजन हुआ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय पत्रकार 2019 रेमन मैग्सेसे पुरस्कार पाने वालों में से एक था?
(a) अर्नब गोस्वामी
(b) राजदीप सरदेसाई
(c) रवीश कुमार
(d) बरखा दत्त

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!