बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (Bihar Police Subordinate Services Commission) द्वारा आयोजित बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर (Bihar Police Sub Inspector (S.I.)) भर्ती परीक्षा 2019 का प्रश्नपत्र (Exam Paper) 22 दिसम्बर 2019 को आयोजित किया गया था। इस प्रश्नपत्र की उत्तर कुंजी (Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है।
पोस्ट :— बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर (Bihar Police Sub Inspector)
परीक्षा तिथि :— 22 Dec 2019
कुल प्रश्न :— 100
Bihar Police Sub Inspector Exam 22 Dec 2019 Solved Paper
1. सुमेलित कीजिए –
सूची – I (घटना) | सूची-II (वर्ष) |
(a) अहमदाबाद मिल हडताल | 1. 1917 |
(b) खेड़ा सत्याग्रह | 2. 1919 |
(c) जलियाँवाला बाग काण्ड | 3. 1918 |
(d) चम्पारण सत्याग्रह | 4. 1918 |
कूट:
(a) (b) (c) (d)
(A) 1 2 3 4
(B) 2 1 3 4
(C) 4 3 2 1
(D) 3 4 2 1
Click to show/hide
2. भारत में दोबारा चीता लाने के लिए राष्ट्रीय बाघ संरक्षण ऑथोरिटी निम्नलिखित में से किस देश से चीता लाने की योजना बना रही है?
(A) ईरान
(B) नामीबिया
(C) मक्सिको
(D) रूस
Click to show/hide
3. भारतीय संविधान की उद्देशिका में ‘न्याय’ शब्द के निम्नलिखित में से किस रूप का उल्लेख नहीं है?
(A) सामाजिक
(B) कानूनी
(C) राजनैतिक
(D) आर्थिक
Click to show/hide
4. भारत के संविधान में निम्नलिखित में से कौनसी याचिका का उल्लेख नहीं है ?
(A) प्रतिषेध
(B) परमादेश
(C) अधिकार पृच्छा
(D) व्यादेश
Click to show/hide
5. विद्युत् विभवान्तर की S.I. इकाई क्या है ?
(A) कूलाम
(B) जूल
(C) एम्पियर
(D) वोल्ट
Click to show/hide
6. निम्नलिखित में से कौनसी पर्वत श्रृंखला नेपाल से सम्बन्धित नहीं है ?
(A) ग्रेट हिमालय
(B) महाभारत श्रृंखला
(C) शिवालिक श्रृंखला
(D) अराकान योमा
Click to show/hide
7. निम्नलिखित में से कौनसी संसदीय समिति का सदस्य अनिवार्य रूप से सत्ताधारी दल के सदस्यों में से होता है –
(A) प्राक्कलन समिति
(B) लोक लेखा समिति
(C) सार्वजनिक उपक्रम समिति
(D) प्रत्यायोजित विधान समिति
Click to show/hide
8. भारत के उत्तर-पूर्व में गार्जी-बेलोनिया रेल ट्रेक का उद्घाटन निम्नलिखित में से किस राज्य में किया गया ?
(A) मिजोरम
(B) मणिपुर
(C) त्रिपुरा
(D) अरुणाचल प्रदेश
Click to show/hide
9. भारतीय संविधान के कौनसे अनुच्छेद में मूल कर्तव्यों का उल्लेख किया गया
(A) अनुच्छेद 50
(B) अनुच्छेद 51
(C) अनुच्छेद 51क
(D) अनुच्छेद 49
Click to show/hide
10. निम्नलिखित में से कौनसी अधातु कमरे 1 के ताप पर तरल होती है ?
(A) सल्फर
(B) आयोडीन
(C) ब्रोमीन
(D) कार्बन
Click to show/hide
11. भारत ने ______ को सहायता देने के लिए ऑपरेशन समुद्र मैत्री चलाया था
(A) मलेशिया
(B) इण्डोनेशिया
(C) थाइलैण्ड
(D) जापान
Click to show/hide
12. इकाई सतह क्षेत्रफल पर लम्बवत लगने वाला बल निम्नलिखित में से किसे परिभाषित करता है ?
(A) सतह तनाव
(B) बल आघूर्ण
(C) दाब
(D) श्यानता
Click to show/hide
13. मालविका अग्निमित्रम के लेखक थे
(A) बाणभट्ट
(B) कबीर
(C) कालिदास
(D) सूरदास
Click to show/hide
14. हाल ही में विश्व बैंक की सहायता से कृषि क्षेत्र का ‘स्मार्ट’ (SMART) प्रोजेक्ट भारत के किस राज्य में शुरू किया गया ?
(A) केरल
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) उत्तर प्रदेश
Click to show/hide
15. निम्नलिखित में से किस बीमारी का सम्बन्ध ‘निक्षय पोषण योजना’ से है ?
(A) कैंसर
(B) ट्यूबरक्यूलोसिस (टी.बी.)
(C) एड्स
(D) स्कर्वी
Click to show/hide
16. ‘हिन्द स्वराज’ के लेखक निम्नलिखित में से कौन थे?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) महात्मा गांधी
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) जवाहरलाल नेहरू
Click to show/hide
17. निम्नलिखित सूत्रों में से कौनसा चूना पत्थर को निरूपित करता है ?
(A) CaSO4
(B) CaCO3
(C) CaO
(D) MgSO4
Click to show/hide
18. भारत में प्रधानमंत्री ______
(A) लोक सभा द्वारा निर्वाचित किया जाता है
(B) राष्ट्रपति द्वारा निर्वाचित किया जाता है
(C) राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है
(D) लोक सभा में बहुमत दल द्वारा मनोनीत किया जाता है।
Click to show/hide
19. अजीत ने एक पेनड्राइव इसके अंकित मूल्य के भाग के मूल्य से खरीदी और इसके मूल अकित मूल्य के 20% ज्यादा मूल्य पर बेच दी, तो अजीत का लाभ प्रतिशत क्या है ?
(A) 25%
(B) 30%
(C) 40%
(D) 50%
Click to show/hide
20. किसी धनराशि का 10% वार्षिक ब्याज की दर से 3 वर्ष का साधारण व्याज और चक्रवृद्धि ब्याज का अन्तर र 170.5 है, तो वह धनराशि है
(A) ₹ 5,500
(B) ₹ 15,600
(C) ₹ 5,800
(D) ₹ 5,2000
Click to show/hide