81. वेरीनाग निम्नलिखित में से किस भारतीय नदी का उद्गम स्थल है?
(A) झेलम
(B) चेनाब
(C) रावी
(D) व्यास
Show Answer/Hide
82. 2020 के ओलम्पिक खेलों की मेजबानी करेगा
(A) आस्ट्रेलिया
(B) अमरीका
(C) जापान
(D) भारत
Show Answer/Hide
83. निम्नलिखित में से कौनसी ऊष्मा की इकाई नहीं है ?
(A) कैलोरी
(B) बी.टी यू.
(C) जूल
(D) फोन (Phon)
Show Answer/Hide
84. भारत और श्रीलंका के मध्य संयुक्त सैन्य-युद्धाभ्यास है
(A) मित्र शक्ति
(B) अल-नागह
(C) सहयोग
(D) अविया इन्द्रा
Show Answer/Hide
85. राष्ट्रीय उद्यान जो भारत एवं नेपाल की सीमा पर, गण्डक नदी के तट पर स्थित है, वह है
(A) ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क
(B) हेमिस नेशनल पार्क
(C) वाल्मीकि नेशनल पार्क
(D) नन्दा देवी नेशनल पार्क
Show Answer/Hide
86. प्रथम आग्ल सिख युद्ध निम्नलिखित में से किन वर्षों में हुआ था ?
(A) 1772 – 73
(B) 1845 – 46
(C) 1818 – 19
(D) 1830 – 31
Show Answer/Hide
87. निम्नलिखित में से किसके द्वारा ‘पोवर्टी एण्ड अन-बिटिश रूल इन इण्डिया’ नामक पुस्तक लिखी गई थी ?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) एम. जी. रानाडे
Show Answer/Hide
88. रंगाथिटू पक्षी अभयारण्य स्थित है
(A) केरल में
(B) कर्नाटक में
(C) तमिलनाडु में
(D) आन्ध्र प्रदेश में
Show Answer/Hide
89. ‘मिल्क ऑफ मेगनिसिया’ की pH कितनी है?
(A) 12
(B) 7.4
(C) 10.5
(D) 14
Show Answer/Hide
90. बुकर पुरस्कार विजेता एन्ना बर्नस द्वारा निम्नलिखित में से कौनसी पुस्तक लिखी गई हैं?
(A) मिल्कमैन
(B) द सेलआऊट
(C) ए ब्रीफ हिस्टरी ऑफ सेवन किलिंग्स
(D) द ल्यूमिनेरीज
Show Answer/Hide
91. निम्नलिखित में से कौनसा विकल्प समरूपी अगों का उदाहरण नहीं है ?
(A) चमगादड़ के पंख
(B) पक्षी के पंख
(C) कीड़े के पंख
(D) बन्दर के हाथ
Show Answer/Hide
92. निम्नलिखित में से कौन 2019 के रसायन विज्ञान के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार विजेताओं की सूची में नहीं है?
(A) जॉन बी. गुडेनाफ
(B) एम स्टानले व्हिटिंगम
(C) अकिरा योशिनो
(D) जॉर्ज स्मिथ
Show Answer/Hide
93. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 123 राष्ट्रपति को शक्ति देता है
(A) आपातकाल की घोषणा करने की
(B) मृत्यु दण्ड देने की
(C) संसद द्वारा पास किए बिल को सहमति देने की
(D) संसद के विश्रातिकाल में अध्यादेश जारी करने की
Show Answer/Hide
94. निम्नलिखित में से कौन 29 अगस्त, 1947 में गठित प्रारूप समिति के सदस्य नहीं थे ?
(A) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(B) सैयद मोहम्मद सादुल्लाह
(C) डों के एम मुंशी
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
Show Answer/Hide
95. 2020 ओलम्पिक के लिए चेटी रोबोट (Chatty robots) किस देश ने अनावरित किया है ?
(A) यू के
(B) ब्राजील
(C) चीन
(D) जापान
Show Answer/Hide
96. ‘नेचुरेलिस हिस्टोरिया’ के लेखक थे
(A) प्लिनी
(B) टॉलमी
(C) जस्टिन
(D) अरस्तू
Show Answer/Hide
97. निम्नलिखित में से किसके द्वारा स्मार्ट इण्डिया हैकाथॉन 2019 आयोजित किया गया था ?
(A) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(B) सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(C) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(D) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
Show Answer/Hide
98. ‘पंची’ के बारे में निम्नलिखित में से कौनसे कथन सत्य हैं ?
1. यह इजराइल का उत्पाद है
2. यह निशांत नामक यू ए.वी. का एक संस्करण है
3. इसमें कैमरा तथा लेजर उपकरण लगे हैं
4. यह भारत का उत्पाद है
(A) केवल 1, 2 व 3
(B) केवल 2, 3 व 4
(C) केवल 1, 3 व 4
(D) केवल 3 व 4
Show Answer/Hide
99. इन्टेन्सीफाइड (तीव्र) मिशन इन्द्रधनुष का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से है ?
(A) फूल उत्पादन
(B) पोषण
(C) पेन्टिंग
(D) टीकाकरण
Show Answer/Hide
100. ‘लोथल’ किस नदी के निकट स्थित है ?
(A) सतलज
(C) रावी
(B) घग्गर
(D) भोगावो
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|