Bihar Police S. I. Exam Paper - 22 Dec 2019 (Answer Key) | TheExamPillar
Bihar Police Sub Inspector Exam 22 Dec 2019 Answer Key

बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा – 22 Dec 2019

41. 17वें लोक सभा चुनाव कितने चरणों में सम्पन्न हुए?
(A) छ
(B) आठ
(C) नौ
(D) सात

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42. निम्नलिखित में से कौन मलेशिया का 16वाँ राजा बना है?
(A) मिर्जा अहमद
(B) सुल्तान अब्दुल्ला
(C) सुल्तान मुहम्मद वी.
(D) अमीर अली अब्दुल्ला

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. समाचार-पत्र रस्त गोफ्तार (सच बताने वाला) का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस धर्म के सुधारों से था ?
(A) हिन्दू
(B) मुस्लिम
(C) सिख
(D) पारसी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. सितम्बर 2019 में राजस्थान के नव नियुक्त राज्यपाल कौन हैं ?
(A) बंडारू दत्तात्रेय
(B) तमिलिसाई सौंदराजन
(C) आरिफ मोहम्मद
(D) कलराज मिश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

45. बेड मोल्ड/राइजोपस में जनन होता है
(A) मुकुलन/कलिका रोपण द्वारा
(B) विखण्डन द्वारा
(C) बीजाणु गठन द्वारा
(D) लैंगिक प्रजनन द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

46. अरुण-3 जल परियोजना निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है ?
(A) भारत
(B) भूटान
(C) नेपाल
(D) श्रीलंका

Show Answer/Hide

Answer – (A)

47. भारत के ______ राज्य में हॉर्नबिल फेस्टीवल का आयोजन किया गया
(A) नगालैण्ड
(B) त्रिपुरा
(C) मिजोरम
(D) मेघालय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

48. निम्नलिखित में से कौन मानव जीवन के सभी दुखों के नाश के लिए अष्टांगिक मार्ग की सलाह देते हैं?
(A) वर्धमान महावीर
(B) विश्वामित्र
(C) गौतम बुद्ध
(D) वशिष्ठ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. 1931 में इण्डियन नेशनल काँग्रेस का अधिवेशन कहाँ आयोजित हुआ था ?
(A) पटना
(B) लाहौर
(C) दिल्ली
(D) कराची

Show Answer/Hide

Answer – (D)

50. यूनाइटेड किंगडम ने नया सिक्का ‘ब्लैक होल’ किसके सम्मान में जारी किया है?
(A) अलबर्ट आइन्सटीन
(B) स्टीफन हॉकिन्स
(C) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(D) आइसेक न्यूटन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

51. निम्नलिखित में से कौन 1905 में बंगाल के विभाजन के समय भारत के वायसरॉय थे?
(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) लॉर्ड एल्गिन-I
(C) लॉर्ड एल्गिन-II
(D) लॉर्ड कर्जन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

52. निम्नलिखित में से कौनसा लॉर्ड कर्जन का योगदान नहीं था ?
(A) पुलिस सुधार
(B) बंगाल विभाजन
(C) सेना व न्यायिक सुधार
(D) सतीप्रथा पर रोक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. पोक्कल धान भारत के साथ-साथ अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया में भी खबरों में था इसका सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस राज्य से है?
(A) ओडिशा
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) केरल
(D) तमिलनाडु

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. निम्नलिखित में से कौनसा अनुच्छेद ‘धार्मिक कार्यों के प्रबन्ध की स्वतन्त्रता’ से सम्बन्धित है?
(A) अनुच्छेद 26
(B) अनुच्छेद 24
(C) अनुच्छेद 23
(D) अनुच्छेद 28

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. ट्यूरिंग अवार्ड किस क्षेत्र से सम्बन्धित है?
(A) पर्यटन
(B) सिनेमा
(C) कम्प्यूटर विज्ञान एवं ए आई
(D) कला

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. ‘नोंगकरेम डान्स फेस्टिबल’ 2019 का आयोजन निम्नलिखित में से किस राज्य में किया गया ?
(A) मेघालय
(B) मणिपुर
(C) सिक्किम
(D) त्रिपुरा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

57. केबिनेट मिशन प्लान की योजना के तहत् संविधान सभा का गठन हुआ
(A) नवम्बर 1947 में
(B) दिसम्बर 1946 में
(C) नवम्बर 1949 में
(D) जनवरी 1948 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

58. पदम विभूषण से सम्मानित छत्तीसगढ़ की तीजन बाई निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?
(A) गायन
(B) लोक सेवा
(C) खेल
(D) साहित्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. पुन्गानुर एक नस्ल है
(A) हाथी की
(B) बकरी की
(C) गाय की
(D) भैंस की

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. सेबी (SEBI) का मुख्यालय स्थित है
(A) दिल्ली में
(B) मुम्बई में
(C) कोलकाता में
(D) पुणे में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!