121. किसमे लिंग गुणसूत्र का पूर्ण युग्म होता है?
(A) केवल लड़कियों में
(B) केवल लड़कों में
(C) लड़कियों और लड़कों दोनों में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
122. पवन होने पर प्रोटीन ___ में परिवर्तन हो जाता है।
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) छोटी गोलिकाओं
(C) अमीनो अम्ल
(D) स्टार्च
Show Answer/Hide
123. मनुष्यों में वृक्क तंत्र का एक भाग हैं।
(A) पोषण के लिए
(B) श्वसन के लिए
(C) उत्सर्जन के लिए
(D) परिवहन के लिए
Show Answer/Hide
124. मानव शरीर में श्वसन वर्गक है।
(A) क्लोरोफिल
(B) जल
(C) रुधिर
(D) हीमोग्लोबिन
Show Answer/Hide
125. कॉलिफॉर्म क्या है?
(A) जीवाणुओं का समूह
(B) विषाणुओं का समूह
(C) सूक्ष्मजीवों का समूह
(D) रोगों का समूह
Show Answer/Hide
126. IUCD का उपयोग ____ के लिए होता है।
(A) वानस्पतिक प्रसारण
(B) गर्भनिरोध
(C) जनन क्षमता बढ़ाने
(D) गर्भपात रोकने
Show Answer/Hide
127. मलेरिया उत्पन्न करने वाले सूक्ष्मजीव निम्नलिखित में से किस अंग में जाते हैं?
(A) फेफड़ा
(B) यकृत
(C) मस्तिष्क
(D) वृक्क
Show Answer/Hide
128. हवा द्वारा नहीं फैलने वाला रोग कौन-सा है?
(A) साधारण सर्दी-जुकाम
(B) निमोनिया
(C) क्षयरोग
(D) हैजा
Show Answer/Hide
129. पृथ्वी पर जीवन सहायक क्षेत्र है
(A) स्थलमंडल
(B) जलमंडल
(C) जीवमंडल
(D) वायुमंडल
Show Answer/Hide
130. निम्नलिखित में से किसमें तमाम जंतुओं के वर्ग नहीं हैं?
(A) पोरीफेरा, आर्थोपोडा, मोलस्का
(B) पोरीफेरा, एनीलिडा, निमेटोडा
(C) निमेटोडा, जिम्नोस्पर्म, प्लैटिहेल्मिन्थीज
(D) निमेटोडा, इकाइनोडर्माटा, प्रोटोकॉडेंटा
Show Answer/Hide
131. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रतिजैविक है?
(A) सोडियम बाइकार्बोनेट
(B) स्ट्रेप्टोमाइसिन
(C) एल्कोहॉल
(D) यीस्ट
Show Answer/Hide
132. निम्नलिखित में से टेरिडोफाइटा पादप चुनिए।
(A) मॉस
(B) मार्शेशिया
(C) स्पाइरोगाइरा
(D) फर्न
Show Answer/Hide
133. रंगहीन प्लास्टिड को ______ कहते है
(A) ल्यूकोप्लास्ट
(B) क्रोमोप्लास्ट
(C) क्लोरोप्लास्ट
(D) प्रोटोप्लास्ट
Show Answer/Hide
134. पौधों में लचीलापन जिस ऊतक के कारण होता है, उसे ____ कहते है
(A) क्लोरेन्काइमा
(B) पैरेन्काइमा
(C) कोलेन्काइमा
(D) स्क्लेरेनकाइमा
Show Answer/Hide
135. मशरूम एक –
(A) शैवाल है
(B) विषाणु है
(C) फफूंद है
(D) प्रोटोजोआ है
Show Answer/Hide
136. ब्रेड या इडली की लोई फुल जाती है, इसका कारण
(A) उबलना
(B) पिसना
(C) यीस्ट कोशिकाओं में वृद्धि
(D) मांडना
Show Answer/Hide
137. निम्नलिखित में से कौन एक पौधे का हार्मोन है?
(A) इंसुलिन
(B) साइटोकिनिन
(C) थायरोक्सिन
(D) एस्ट्रोजेन
Show Answer/Hide
138. नवोदित के माध्यम से अलैंगिक प्रजनन स्थान लेता है
(A) प्लाज्मोडियम
(B) लीशमैनिया
(C) अमीबा
(D) यीस्ट
Show Answer/Hide
139. एथेर में होता है
(A) पराग के दाने
(B) बाह्यदल
(C) बीजाणु
(D) स्त्री केसर
Show Answer/Hide
140. वंशानुक्रम के नियमों से जुड़ा वैज्ञानिक है
(A) जे डब्ल्यू डोबेरिनर
(B) डी. आई. मेंडेलीव
(C) जी. जे. मेंडल
(D) सी. आर. डार्विन
Show Answer/Hide