Assistant, Bihar Public Service Commission

Assistant, Bihar Public Service Commission (Preliminary) 2019 Exam Paper (Answer Key)

March 22, 2019

121. किसमे लिंग गुणसूत्र का पूर्ण युग्म होता है?
(A) केवल लड़कियों में
(B) केवल लड़कों में
(C) लड़कियों और लड़कों दोनों में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

122. पवन होने पर प्रोटीन ___ में परिवर्तन हो जाता है।
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) छोटी गोलिकाओं
(C) अमीनो अम्ल
(D) स्टार्च

Show Answer/Hide

Answer – (C)

123. मनुष्यों में वृक्क तंत्र का एक भाग हैं।
(A) पोषण के लिए
(B) श्वसन के लिए
(C) उत्सर्जन के लिए
(D) परिवहन के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (C)

124. मानव शरीर में श्वसन वर्गक है।
(A) क्लोरोफिल
(B) जल
(C) रुधिर
(D) हीमोग्लोबिन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

125. कॉलिफॉर्म क्या है?
(A) जीवाणुओं का समूह
(B) विषाणुओं का समूह
(C) सूक्ष्मजीवों का समूह
(D) रोगों का समूह

Show Answer/Hide

Answer – (A)

126. IUCD का उपयोग ____ के लिए होता है।
(A) वानस्पतिक प्रसारण
(B) गर्भनिरोध
(C) जनन क्षमता बढ़ाने
(D) गर्भपात रोकने

Show Answer/Hide

Answer – (B)

127. मलेरिया उत्पन्न करने वाले सूक्ष्मजीव निम्नलिखित में से किस अंग में जाते हैं?
(A) फेफड़ा
(B) यकृत
(C) मस्तिष्क
(D) वृक्क

Show Answer/Hide

Answer – (B)

128. हवा द्वारा नहीं फैलने वाला रोग कौन-सा है?
(A) साधारण सर्दी-जुकाम
(B) निमोनिया
(C) क्षयरोग
(D) हैजा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

129. पृथ्वी पर जीवन सहायक क्षेत्र है
(A) स्थलमंडल
(B) जलमंडल
(C) जीवमंडल
(D) वायुमंडल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

130. निम्नलिखित में से किसमें तमाम जंतुओं के वर्ग नहीं हैं?
(A) पोरीफेरा, आर्थोपोडा, मोलस्का
(B) पोरीफेरा, एनीलिडा, निमेटोडा
(C) निमेटोडा, जिम्नोस्पर्म, प्लैटिहेल्मिन्थीज
(D) निमेटोडा, इकाइनोडर्माटा, प्रोटोकॉडेंटा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

131. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रतिजैविक है?
(A) सोडियम बाइकार्बोनेट
(B) स्ट्रेप्टोमाइसिन
(C) एल्कोहॉल
(D) यीस्ट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

132. निम्नलिखित में से टेरिडोफाइटा पादप चुनिए।
(A) मॉस
(B) मार्शेशिया
(C) स्पाइरोगाइरा
(D) फर्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

133. रंगहीन प्लास्टिड को ______ कहते है
(A) ल्यूकोप्लास्ट
(B) क्रोमोप्लास्ट
(C) क्लोरोप्लास्ट
(D) प्रोटोप्लास्ट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

134. पौधों में लचीलापन जिस ऊतक के कारण होता है, उसे ____ कहते है
(A) क्लोरेन्काइमा
(B) पैरेन्काइमा
(C) कोलेन्काइमा
(D) स्क्लेरेनकाइमा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

135. मशरूम एक –
(A) शैवाल है
(B) विषाणु है
(C) फफूंद है
(D) प्रोटोजोआ है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

136. ब्रेड या इडली की लोई फुल जाती है, इसका कारण
(A) उबलना
(B) पिसना
(C) यीस्ट कोशिकाओं में वृद्धि
(D) मांडना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

137. निम्नलिखित में से कौन एक पौधे का हार्मोन है?
(A) इंसुलिन
(B) साइटोकिनिन
(C) थायरोक्सिन
(D) एस्ट्रोजेन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

138. नवोदित के माध्यम से अलैंगिक प्रजनन स्थान लेता है
(A) प्लाज्मोडियम
(B) लीशमैनिया
(C) अमीबा
(D) यीस्ट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

139. एथेर में होता है
(A) पराग के दाने
(B) बाह्यदल
(C) बीजाणु
(D) स्त्री केसर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

140. वंशानुक्रम के नियमों से जुड़ा वैज्ञानिक है
(A) जे डब्ल्यू डोबेरिनर
(B) डी. आई. मेंडेलीव
(C) जी. जे. मेंडल
(D) सी. आर. डार्विन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop