Assistant, Bihar Public Service Commission

Assistant, Bihar Public Service Commission (Preliminary) 2019 Exam Paper (Answer Key)

101. निम्नलिखित में से कौनसा एक रासायनिक परिवर्तन है?
(A) बर्फ से जल बनना
(B) लोहे के चूर्ण और बालू को मिलाना
(C) मोम का पिघलाना
(D) लोहे में जंग लगाना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

102. ध्वनि के सम्बन्ध में, निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है।
(A) जब हम ठोस से गैसीय अवस्था की और जाते है, तो ध्वनि की चाल बढती जाती है
(B) ध्वनि निर्वात में संतरित नहीं हो सकती है
(C) ध्वनि निर्वात में संतरित हो सकती है
(D) ध्वनि की चल उस माध्यम के गुणों पर निर्भर नही करती जिसमे से यह संतरित होती है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

103. निम्नलिखित में से कौन-सी भौतिक राशि सदिश है ?
(A) विस्थापन
(B) दूरी
(C) द्रव्यमान
(D) चाल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

104. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व नाभिकीय विखंडन प्रक्रिया में उपयोग नही किया जाता?
(A) यूरेनियम
(B) प्लूटोनियम
(C) हीलियम
(D) थोरीयन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

105. किसी वस्तु का द्रव्यमान उसके ____ की माप है।
(A) दबाव
(B) वजन
(C) जडत्व
(D) उन्मोद

Show Answer/Hide

Answer – (C)

106. किसी विद्दुत बल्ब के तंतु में से 0.5 A की विद्दुत धारा 5 मिनट तक प्रवाहित होती है। विद्दुत परिपथ से प्रवाहित विद्दुत आवेश का परिमाण क्या होगा ?
(A) 300 C
(B) 150 C
(C) 25 C
(D) 50 C

Show Answer/Hide

Answer – (B)

107. विद्दुत विभव को मापने के लिए कौनसा यंत्र उपयोग में आता है?
(A) ऐमीटर
(B) गैल्वेनोमीटर
(C) पोतेन्शियोमीटर
(D) वोल्टमीटर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

108. प्रिज्म से गुजरते समय कौनसा रंगीन प्रकाश सबसे कम झुकता है
(A) पीला
(B) बैगनी
(C) नीला
(D) लाल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

109. लघुपथन के समय परिपथ में विद्युत् धारा
(A) बहुत कम हो जाती है।
(B) बहुत अधिक बढ़ जाती है।
(C) निरंतर परिवर्तित होती है।
(D) परिवर्तित नहीं होती है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

110. आवृत्ति की इकाई है।
(A) हर्ट्स
(B) हेनरी
(C) फैराड
(D) सेकण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

111. ऊर्ध्वपातन प्रक्रम में
(A) ठोस अवस्था द्रव अवस्था में परिवर्तित हुए बिना ही सीधे गैसीय अवस्था में आ जाती है।
(B) गैसीय अवस्था द्रव अवस्था में परिवर्तित हुए बिना ही सीधे ठोस अवस्था में आ जाती है।
(C) ठोस अवस्था द्रुव अवस्था में परिवर्तित होकर गैसीय अवस्था में आ जाती है

(D) गैसीय अवस्था द्रव अवस्था में परिवर्तित होकर ठोस अवस्था में आ जाती है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

112. पर्यावरण की कार्यात्मक इकाई है।
(A) कार्बन
(B) नाइट्रोजन
(C) पारितंत्र
(D) ऑक्सीजन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

113. सभी नोबल गैस अणु हैं।
(A) एकपरमाणुक
(B) द्विपरमाणुक
(C) त्रिपरमाणुक
(D) (A) और (B) दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (A)

114. परमाणु के नाभिक में उपस्थित होते हैं।
(A) प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
(C) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन और इलेक्ट्रॉन
(D) न्यूट्रॉन और इलेक्ट्रॉन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

115. कोलॉइड एक
(A) समांगी मिश्रण है।
(B) यौगिक है।
(C) विषमांगी मिश्रण है।
(D) शुद्ध पदार्थ है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

116. वाष्पीकरण की दर बढ़ती है
(A) सतह क्षेत्र बढ़ने पर
(B) सतह क्षेत्र कम होने पर
(C) आर्द्रता बढ़ने पर
(D) वायु की गति कम होने पर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

117. डिस्टिल्ड वॉटर
(A) एक विलयन है।
(B) एक विद्युत् अपघट्य है।
(C) विद्युत् का सुचालक है।
(D) विद्युत् को कुचालक है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

118. कॉस्टिक पोटाश का रासायनिक सूत्र है।
(A) NaOH
(B) Ca(OH)2
(C) KOH
(D) NH4OH

Show Answer/Hide

Answer – (C)

119. साबुन का सह-उत्पाद है।
(A) आइसोप्रीन
(B) ब्यूटीन
(C) इथीलीन
(D) ग्लिसरॉल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

120. चाँदी की वस्तु को कुछ दिनों तक खुले में रखने पर ऐसा क्या निर्मित होता है जो इसे काला बनाता है?
(A) Ag20
(B) Ag2S
(C) AgS
(D) AgsO4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!