Assistant, Bihar Public Service Commission

Assistant, Bihar Public Service Commission (Preliminary) 2019 Exam Paper (Answer Key)

21.  बराबर है
(A) 10
(B) 1
(C) 100
(D) 0.1

Show Answer/Hide

Answer – (A)

22. (64)1/6 बराबर है
(A) 4
(B) 8
(C) 2
(D) 6

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. गणित में 100 विद्यार्थियों का औसत अंक 30 पाया गया। बाद में यह देखा गया कि एक विद्यार्थी का 30 अंक भूल से 20 पढ़ गया था। सही औसत क्या है?
(A) 30
(B) 130
(C) 30.1
(D) 32.6

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. सोमवार से शनिवार तक किसी जगह की औसत बारिश 3.5 cm है। रविवार को भारी बारिश होने के कारण पूरे हफ्ते की औसत बारिश बढ़कर 5 cm हो गई। रविवार को कितनी बारिश हुई?
(A) 10 cm
(B) 275 cm
(C) 30 cm
(D) 14 cm

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. यदि x + 2y : 2x +3y = 5 : 8 है , तो x/y बराबर है।
(A) ⅔
(B) 3/2
(C) ½
(D) 2/1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. एक साइकिल को 1,120 में बेचने पर 20% की हानि होती है। अब इस साइकिल को किस कीमत पर बेचा जाए कि लाभ 40% हो?
(A) ₹ 1,100
(B) ₹ 1,960
(C) ₹ 1,200
(D) ₹ 1,800

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. का मान बराबर है।
(A) 645
(B) 654
(C) 624
(D) 642

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. बराबर है।
(A) ½
(B) ⅛
(C) ⅙
(D) ¼

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. नीचे दिए गए अभिकथन (A) और कारण (R) के लिए सही विकल्प चुनिए :
अभिकथन (A) : प्रेशर कुकर का हैंडल इबोनाइट से बनाया जाता है।
कारण (R) : इबोनाइट मजबूत होता है।
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(C) (A) सही है लेकिन (R) गलत है।
(D) (A) गलत है लेकिन (R) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. अगर A, B की बहन है, C, B की माता है, D, C का पिता है, E, D की माता है, तो A का D के साथ कैसा सम्बन्ध है?
(A) दादा
(B) दादी
(C) लड़की
(D) नातिन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Read Also — Bihar Study Material

31. एक औरत ने एक पुरुष को अपनी माँ के भाई का लड़का बताया। वह पुरुष, उस औरत के साध कैसे सम्बन्धित है?
(A) भतीजा
(B) लड़का
(C) ममेरा भाई (cousin)
(D) चाचा का पोता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

32. शब्द ‘CASTRAPHONE’ में ऐसे कितने जोड़े वर्ण हैं, जिनके बीच शब्द में उतने ही वर्ण हैं जितने वर्णमाला में होते हैं?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6

Show Answer/Hide

Answer – (D)

33. सिस्मोग्राफ : भूकम्प :: टेसियोमीटर : ?
(A) भूस्खलन
(B) उपभेद
(C) प्रतिरोध
(D) ज्वालामुखी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. विषम को ज्ञात कीजिए।
(A) फूल : पंखुरी
(B) वृत्त : चाप
(C) लिफाफा : पन्ना
(D) कुर्सी : पैर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. यदि आप 1 से 100 तक की सभी संख्याओं को लिखते हैं, तो आप 3 कितनी बार लिखेंगे?
(A) 11
(B) 18
(C) 20
(D) 21

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. यदि A + B = 2C और C + D = 2A है, तो
(A) A + C = B + D
(B) A + C = 2D
(C) A + D = B + C
(D) A + C = 2B

Show Answer/Hide

Answer – (A)

37. यदि 4383 = 45 और 6472 = 34 है, तो 8573 बराबर है।
(A) 23
(B) 61
(C) 65
(D) 60

Show Answer/Hide

Answer – (D)

38. यदि 834 = 348 और 637 = 376 है, तो 986 बराबर है।
(A) 689
(B) 896
(C) 869
(D) 698

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. एक कक्षा में विनोद का स्थान ऊपर से 9वाँ तथा नीचे से 38वाँ है। उस कक्षा में कुल कितने विद्यार्थी हैं?
(A) 48
(B) 47
(C) 46
(D) 44

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. निम्नलिखित में से कौन-सा बिल्कुल सही है?
(A) D, H के बाएँ से दूसरा है।
(B) A, E के दाएँ से दूसरा है।
(C) C, B के एकदम दाएँ है।
(D) E, C के एकदम बाएँ है ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!