Computer (कंप्यूटर)
आजकल हर प्रतियोगिता परीक्षाओं में कंप्यूटर के कई प्रश्न पूछे जाते हैं, और कई राज्यों में तो सरकारी नौकरियों के प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए तो CCC (Course on Computer Concept) भी अनिवार्य (Compulsory) कर दिया दया है, उसी के मध्यनजर यह कोर्स तैयार किया गया है, जो आगनी परीक्षाओं में आपने लिए बहुत महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।
- कंप्यूटर का परिचय (Introduction of Computer)
- कम्प्यूटर विकास का इतिहास (History of Computer Evolution)
- कम्प्यूटर की पीढ़ियाँ (Generations of Computer)
- कम्प्यूटर का वर्गीकरण (Classification of Computer)
- कम्प्यूटर के अनुप्रयोग (Applications of Computer)
- कंप्यूटर आर्किटेक्चर (Computer Architecture)
- कंप्यूटर की इनपुट आउटपुट युक्तियाँ (Computer’s Input Output Devices)
- कम्प्यूटर की मैमोरी (Computer Memory)
- कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर (Computer Software)
- कम्प्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम (Computer Operating System)
- डेटाबेस की धारणाएँ (Database Concept)
- डाटा संचार और नेटवर्किंग (Data Communication and Networking)
- इण्टरनेट (The internet)
- कम्प्यूटर सिक्योरिटी (Computer Security)
- माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (Microsoft Office)
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word)
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की शॉर्टकट कीज (Shortcut Keys of MS-Word)
- माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (Microsoft Excel)
- माइक्रोसॉफ्ट एक्सल के शॉर्टकट कीज (Shortcut keys of MS Excel)
- माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइण्ट (Microsoft Power Point)
- माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइण्ट की शॉर्टकट कीज (Shortcut Keys of MS-PowerPoint)
- माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस (Microsoft Access)
- माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक (Microsoft Outlook)