माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की शॉर्टकट कीज (Shortcut Keys of MS-Word) | TheExamPillar
Shortcut Keys of MS-Word

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की शॉर्टकट कीज (Shortcut Keys of MS-Word)

MS-Word के शॉर्टकट कीज और उनका विवरण
(Shortcut Keys of MS-Word and Their Descriptions)

स्टैण्डर्ड टूलबार (Standard Toolbar)

टूल का नाम
(Tool Name)
शॉर्टकट
(Shortcut)
विवरण
(Description)
New Ctrl + N एक नया डॉक्यूमेन्ट बनाने के लिए
Open Ctrl + O या Ctrl + F12 पहले से बने हुए डॉक्यूमेन्ट को खोलने के लिए
Save Ctrl + S या Shift + F12 एक्टिव डॉक्यूमेन्ट को सुरक्षित करने के लिए
किसी सुरक्षित डॉक्यूमेन्ट के नाम व लोकेशन को बदलकर सुरक्षित करने के लिए
Select Ctrl + A पेज के सभी कन्टेन्ट्स को चुनने के लिए
Print Ctrl + P या  Ctrl + Shift + F12 एक्टिव डॉक्यूमेन्ट को प्रिन्ट करने के लिए
Print Preview Ctrl + F2 प्रिन्ट करने से पहले पेज का प्रिव्यू देखने के लिए
Spelling F7 किसी एक्टिव डॉक्यूमेन्ट में स्पेलिंग चेक करने के लिए
Find, Replace & Goto F5 Find, replace और go to विन्डो खोलने के लिए
Cut Ctrl +X चुने हुए टेक्स्ट या वस्तु को कट करने और उसे क्लिपबोर्ड में रखने के लिए
Copy Ctrl + C चुने हुए टेक्स्ट या वस्तु की कॉपी करने और उसे क्लिपबोर्ड में रखने के लिए
Paste Ctrl + V या Shift + insert क्लिपबोर्ड में कट या कॉपी किए गए कन्टेन्ट को किसी पेज में किसी स्थान पर पेस्ट करने के लिए
Undo Ctrl + Z पिछले दिए गए आदेशो को रद्द करने के लिए
Redo Ctrl + Y Undo के द्वारा रद्द किए गए आदेश को प्रभावी बनाने के लिए

 

फॉर्मेटिंग टूलबार (Formatting Toolbar)

टूल का नाम (Tool Name) शॉर्टकट (Shortcut) विवरण (Description)
Style Ctrl + Shift +S किसी चुने हुए टेक्स्ट या फॉन्ट की स्टाइल को बदलने के लिए
Font Ctrl + Shift + F चुने हुए पोर्शन के फॉन्ट तथा आकार को बदलने के लिए
Font Size Ctrl + Shift + P चुने हुए पोर्शन (Portion) के फॉन्ट साइज को बदलने के लिए
Bold Ctrl + B चुने हुए टेक्स्ट या शब्द को बोल्ड (मोटे अक्षर) में लिखने के लिए
Italic Ctrl + I चुने हुए शब्द या अक्षर को तिरछे (Italic) स्टाइल में लिखने के लिए
Underline Ctrl + U चुने हुए शब्द या अक्षर के नीचे रेखा खींचने के लिए
Aligned Left Ctrl + L शब्दों को बाएँ ओर से सीध (Align) में लाने के लिए
Centre Ctrl +E पैराग्राफ को पेज के बीचों बीच में लाने के लिए या शब्दों को बीच में लिखने के लिए
Aligned Right Ctrl + R शब्दों या पैराग्राफ को पेज के दाएँ तरफ से सीध (Align) में लाने के लिए
Justify Ctrl + J पैराग्राफ को दाएँ और बाएँ तरफ से सीध में लाने के लिए

 

Read Also …..

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!