UK Police Reserve P.A.C. Fireman Exam Paper 2007

उत्तराखंड पुलिस आरक्षी P.A.C. Reserve / Fireman Exam Paper 2007

February 1, 2019

21. सविनय अवज्ञा आन्दोलन के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?
(A) चेम्सफोर्ड
(B) रीडिंग
(C) इर्विन
(D) वैवेल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

22. जलियाँवाला बाग़ में मारे गए लोग किस चीज का विरोध करने के लिए एकत्र हुए थे ?
(A) साइमन कमीशन
(B) रौलेट एक्ट
(C) बंगाल विभाजन
(D) मॉण्टेग्यू घोषणा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. ‘सत्यशोधक मण्डल’ के संस्थापक थे
(A) विनोबा भावे
(B) जयप्रकाश
(C) ज्योतिबा फुले
(D) महात्मा गाँधी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. सन् 1922 में साम्प्रदायिक निर्णय की घोषणा किसने की थी ?
(A) रैम्जे मैकडोनाल्ड
(B) चेम्सफोर्ड
(C) लॉर्ड इर्विन
(D) लॉर्ड मॉण्टेग्यू

Show Answer/Hide

Answer – (A)

25. ‘अल्बूमिन’ क्या है ?
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) विटामिन
(C) प्रोटीन
(D) वसा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. प्रकाश को सूर्य से पृथ्वी तक आने में कितना समय लगता है ?
(A) 8 सेकण्ड
(B) 8 मिनट
(C) 8 घण्टे
(D) 8 प्रकाशवर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. तने की वृद्धि निम्नलिखित में किसके द्वारा नापी जाती है ?
(A) प्रोटोमीटर
(B) आस्मोमीटर
(C) ऑक्जेनोमीटर
(D) हाइग्रोमीटर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. हीमोफीलिया रोग का कारण है
(A) हीमोग्लोबिन की कमी
(B) रक्त में थक्का जमाने वाले प्रोटीन की कमी
(C) सफेद रक्त कणिकाओं की कमी
(D) मच्छर का काटना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. आँख के रोग से बचने के लिए उपयोगी विटामिन है
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. बेरी-बेरी रोग किस विटामिन की कमी से होता है ?
(A) विटामिन B1
(B) विटामिन B2
(C) विटामिन B6
(D) विटामिन B12

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. 5, 16, 29, 46, 65, 88, _? रिक्त स्थान में कौन-सी संख्या आएगी ?
(A) 115
(B) 117
(C) 119
(D) 121

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. जिस वृत्त का क्षेत्रफल 616 वर्ग मी है, उसकी परिधि होगी
(A) 44 मी
(B) 28 मी
(C) 24 मी
(D) 88 मी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

33. अगर A : B = 3 : 4, B : C = 5 : 6, C : D = 11 : 9 हो, तब A : D क्या होगा ?
(A) 50 : 60
(B) 65 : 75
(C) 55 : 72
(D) 60 : 70

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. यदि ‘क’, ‘ख’ आप में भाई हैं, ‘ग’, ‘क’ का पिता है, ‘च’, ‘घ’ का पुत्र है, ‘च’, ‘छ’ का भाई है और ‘छ’, ‘ख’ की पुत्री है, तो ‘च’ का चाचा कौन है ?
(A) क
(B) ख
(C) ग
(D) च

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. फारेनहाइट पैमाने में किस तापमान को पानी का जमाव बिन्दु (Freezing Point) कहते हैं ?
(A) 0°F
(B) 16°F
(C) 32°F
(D) 64°F

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. निम्नलिखित में कौन-सी नदी अरब सागर में मिलती है ?
(A) गोदावरी
(B) नर्मदा
(C) गंगा
(D) चम्बल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. दक्षिण-पूर्व एशिया का एकमात्र भू-आवेष्टित (Land Locked) देश है
(A) लाओस
(B) थाईलैण्ड
(C) मलेशिया
(D) कम्पूचिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. निम्नलिखित में कौन विश्व का ‘कॉफी पोर्ट’ (Coffee Port) कहलाता है ?
(A) साओ पाउलो
(B) सेण्टोस
(C) रियो-डि-जनेरो
(D) ब्यूनस आयर्स

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. ब्रिजटाउन किस देश की राजधानी है ?
(A) बहामा
(B) बारबडोस
(C) बरमूडा
(D) वेस्टइण्डीज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. भारत और पकिस्तान के बीच सीमा रेखा को कहते हैं
(A) माउण्टबेटन रेखा
(B) क्रिप्स रेखा
(C) लॉरेन्स रेखा
(D) रेडक्लिफ रेखा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop
error: Content is protected !!
Go toTop