21. सविनय अवज्ञा आन्दोलन के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?
(A) चेम्सफोर्ड
(B) रीडिंग
(C) इर्विन
(D) वैवेल
Show Answer/Hide
22. जलियाँवाला बाग़ में मारे गए लोग किस चीज का विरोध करने के लिए एकत्र हुए थे ?
(A) साइमन कमीशन
(B) रौलेट एक्ट
(C) बंगाल विभाजन
(D) मॉण्टेग्यू घोषणा
Show Answer/Hide
23. ‘सत्यशोधक मण्डल’ के संस्थापक थे
(A) विनोबा भावे
(B) जयप्रकाश
(C) ज्योतिबा फुले
(D) महात्मा गाँधी
Show Answer/Hide
24. सन् 1922 में साम्प्रदायिक निर्णय की घोषणा किसने की थी ?
(A) रैम्जे मैकडोनाल्ड
(B) चेम्सफोर्ड
(C) लॉर्ड इर्विन
(D) लॉर्ड मॉण्टेग्यू
Show Answer/Hide
25. ‘अल्बूमिन’ क्या है ?
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) विटामिन
(C) प्रोटीन
(D) वसा
Show Answer/Hide
26. प्रकाश को सूर्य से पृथ्वी तक आने में कितना समय लगता है ?
(A) 8 सेकण्ड
(B) 8 मिनट
(C) 8 घण्टे
(D) 8 प्रकाशवर्ष
Show Answer/Hide
27. तने की वृद्धि निम्नलिखित में किसके द्वारा नापी जाती है ?
(A) प्रोटोमीटर
(B) आस्मोमीटर
(C) ऑक्जेनोमीटर
(D) हाइग्रोमीटर
Show Answer/Hide
28. हीमोफीलिया रोग का कारण है
(A) हीमोग्लोबिन की कमी
(B) रक्त में थक्का जमाने वाले प्रोटीन की कमी
(C) सफेद रक्त कणिकाओं की कमी
(D) मच्छर का काटना
Show Answer/Hide
29. आँख के रोग से बचने के लिए उपयोगी विटामिन है
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D
Show Answer/Hide
30. बेरी-बेरी रोग किस विटामिन की कमी से होता है ?
(A) विटामिन B1
(B) विटामिन B2
(C) विटामिन B6
(D) विटामिन B12
Show Answer/Hide
31. 5, 16, 29, 46, 65, 88, _? रिक्त स्थान में कौन-सी संख्या आएगी ?
(A) 115
(B) 117
(C) 119
(D) 121
Show Answer/Hide
32. जिस वृत्त का क्षेत्रफल 616 वर्ग मी है, उसकी परिधि होगी
(A) 44 मी
(B) 28 मी
(C) 24 मी
(D) 88 मी
Show Answer/Hide
33. अगर A : B = 3 : 4, B : C = 5 : 6, C : D = 11 : 9 हो, तब A : D क्या होगा ?
(A) 50 : 60
(B) 65 : 75
(C) 55 : 72
(D) 60 : 70
Show Answer/Hide
34. यदि ‘क’, ‘ख’ आप में भाई हैं, ‘ग’, ‘क’ का पिता है, ‘च’, ‘घ’ का पुत्र है, ‘च’, ‘छ’ का भाई है और ‘छ’, ‘ख’ की पुत्री है, तो ‘च’ का चाचा कौन है ?
(A) क
(B) ख
(C) ग
(D) च
Show Answer/Hide
35. फारेनहाइट पैमाने में किस तापमान को पानी का जमाव बिन्दु (Freezing Point) कहते हैं ?
(A) 0°F
(B) 16°F
(C) 32°F
(D) 64°F
Show Answer/Hide
36. निम्नलिखित में कौन-सी नदी अरब सागर में मिलती है ?
(A) गोदावरी
(B) नर्मदा
(C) गंगा
(D) चम्बल
Show Answer/Hide
37. दक्षिण-पूर्व एशिया का एकमात्र भू-आवेष्टित (Land Locked) देश है
(A) लाओस
(B) थाईलैण्ड
(C) मलेशिया
(D) कम्पूचिया
Show Answer/Hide
38. निम्नलिखित में कौन विश्व का ‘कॉफी पोर्ट’ (Coffee Port) कहलाता है ?
(A) साओ पाउलो
(B) सेण्टोस
(C) रियो-डि-जनेरो
(D) ब्यूनस आयर्स
Show Answer/Hide
39. ब्रिजटाउन किस देश की राजधानी है ?
(A) बहामा
(B) बारबडोस
(C) बरमूडा
(D) वेस्टइण्डीज
Show Answer/Hide
40. भारत और पकिस्तान के बीच सीमा रेखा को कहते हैं
(A) माउण्टबेटन रेखा
(B) क्रिप्स रेखा
(C) लॉरेन्स रेखा
(D) रेडक्लिफ रेखा
Show Answer/Hide
Sir uttarakhand ke old Pepar send kr do
Ji plzz sir
Sir pllzz krdo send
https://exampillar.myinstamojo.com/product/898040/uttarakhand-police-previous-exam-paper/