UK Police Reserve P.A.C. Fireman Exam Paper 2007

उत्तराखंड पुलिस आरक्षी P.A.C. Reserve / Fireman Exam Paper 2007

41. भूकम्प आने का मुख्य कारण है ?
(A) ग्लेशियर का चलना
(B) भू-स्खलन
(C) ज्वालामुखी फटना
(D) भू-गर्भ की प्लेटों का चलना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

 

42. ‘कम्प्यूटर वायरस’ क्या है ?
(A) एक वायरस
(B) कम्प्यूटर का प्रकार
(C) सॉफ्टवेयर प्रोग्राम
(D) मेमोरी डिवाइस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. कम्प्यूटर चिप बनाने में किसका प्रयोग होता है ?
(A) ताँबा
(B) प्लास्टिक
(C) एल्युमीनियम
(D) सिलिकॉन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. एक्सल में सारे सूत्र शुरू होते हैं
(A) ÷ से
(B) + से
(C) = से
(D) – से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. C-DAC (सीडैक) का पूरा नाम क्या है ?
(A) सेण्टर फॉर डिफेन्स एण्ड कम्प्यूटिंग
(B) कम्प्यूटर ड्राफ्टिंग एण्ड सर्टिफिकेशन
(C) सेण्टर फॉर डेवलपमेण्ट ऑफ एडवान्स कम्प्यूटिंग
(D) कॉमन डाटाबेस आर्किटेक्चर कम्प्यूटिंग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. निम्नलिखित में किस देश का संविधान अलिखित है ?
(A) आयरलैण्ड
(B) ब्रिटेन
(C) स्वीडन
(D) स्विट्जरलैण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. द्वैध शासन का प्रावधान किस एक्ट में किया गया था ?
(A) भारतीय परिषद् एक्ट, 1892
(B) भारतीय परिषद् एक्ट, 1909
(C) भारत शासन एक्ट, 1919
(D) भारत शासन एक्ट, 1935

Show Answer/Hide

Answer – (C)

48. संविधान सभा ने संविधान का निर्माण कब पूर्ण किया ?
(A) 26 जनवरी, 1950
(B) 15 अगस्त, 1947
(C) 30 जनवरी, 1948
(D) 26 नवम्बर, 1949

Show Answer/Hide

Answer – (D)

49. निम्नलिखित में किसका उल्लेख नीति-निदेशक तत्व के रूप में नहीं हुआ है ?
(A) कार्यपालिका से न्यायपालिका का पृथक्करण
(B) राष्ट्रीय स्मारकों का संरक्षण
(C) भारत की सम्प्रभुता तथा अखण्डता की रक्षा
(D) पर्यावरण का संरक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में निम्नलिखित में किसका विधान नहीं है ?
(A) सभी मतों का समान मूल्य
(B) गुप्त मतदान
(C) एकल संक्रमणीय मत
(D) आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति

Show Answer/Hide

Answer – (A)

51. संविधान की सातवीं अनुसूची के अनुसार ‘पुलिस’ किस सूची का विषय है ?
(A) संघ सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) किसी भी सूची का नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. भारत का राष्ट्रीय कैलेण्डर किस गणना पर आधारित है ?
(A) शक सम्वत्
(B) विक्रम सम्वत्
(C) फसली सम्वत्
(D) इन तीनों पर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

53. मुद्रास्फीति में क्रय शक्ति में परिवर्तन किस दिशा में होता है ?
(A) वृद्धि
(B) कमी
(C) अपरिवर्तित
(D) समाप्त हो जाती है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. निम्नलिखित में से किसे वर्ष 2007 का नोबेल शान्ति पुरस्कार मिला है ?
(A) जॉर्ज बुश
(B) अल गोर
(C) कोफी अन्नान
(D) ब्लादिमिर पुतिन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

55. निम्नलिखित में किस संस्था की स्थापना मदर टेरेसा ने की थी ?
(A) रैफल्स होम
(B) होली ट्रिनिटी
(C) मिशनरीज ऑफ चैरिटी
(D) मदर्स होम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. वर्तमान में भारत के थल सेनाध्यक्ष कौन हैं ?
(A) जे जे सिंह
(B) दीपक कपूर
(C) सुशील कुमार
(D) प्रणब मुखर्जी

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

57. चर्चित पुस्तक ‘दि इन्हेरिटेन्स ऑफ लॉस’ (The Inheritance Of Loss) के लेखक हैं ?
(A) अरुन्धति रॉय
(B) अमर्त्य सेन
(C) किरण देसाई
(D) सलमान रुश्दी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. वर्ष 2007 की फॉर्मूला वन विश्व चैम्पियनशिप में ‘चाइनीज़ ग्राण्ड प्री’ खिताब किसने जीता ?
(A) लुई हैमिल्टन
(B) फर्नाण्डो अलोंसो
(C) फेलिप मासा
(D) किमी साइकोनेन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

59. निम्नलिखित में कौन-सा सुमेलित नहीं है ?
(A) ज्योति रँधावा-गोल्फ
(B) तान्या सचदेव-बैडमिण्टन
(C) मैथिली राज-क्रिकेट
(D) शिखा ओबेरॉय-टेनिस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

60. हाल में सम्पन्न चतुर्थ मिलिट्री वर्ल्ड गेम्स कहाँ हुए हैं ?
(A) नई दिल्ली
(B) चेन्नई
(C) हैदराबाद
(D) बंगलुरु

Show Answer/Hide

Answer – (C)
 

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!