उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER – Uttarakhand Board of Technical Education) द्वारा आयोजित उत्तराखंड पुलिस आरक्षी/पी. ए. सी. आरक्षी/ फायरमैन भर्ती परीक्षा वर्ष 2007 में आयोजित की गयी थी। इस भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Uttarakhand Police Reserve/ P.A.C. Reserve/ Firemen Exam Paper with answer key) यहाँ उपलब्ध है –
पोस्ट (Post) — पुलिस आरक्षी/पी.ए.सी. आरक्षी/फायरमैन
परीक्षा आयोजक (Organized by) — उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER)
परीक्षा वर्ष (Year) — 2007
कुल प्रश्न (Total Question) — 100
Download Uttarakhand Police Previous Exam Paper E-book![]() |
Click Here |
Uttarakhand Police Reserve / P. A. C. Reserve / Firemen Exam Paper 2007
1. उत्तराखण्ड में क्षेत्रफल की दृष्टि से अवरोही क्रम में सबसे बड़े तीन जिले कौन-से है ?
(A) उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी
(B) चमोली, उत्तरकाशी, पौड़ी
(C) उत्तरकाशी, पौड़ी,चमोली
(D) चमोली, उत्तरकाशी, पौड़ी
Click To Show Answer/Hide
2. उत्तराखण्ड के कुल कितने जनपदों की सीमा पड़ोसी देशों को छूती है ?
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) छः
Click To Show Answer/Hide
3. जागेश्वर का मृत्यंजय मन्दिर किस राजा ने बनवाया था ?
(A) शालिवाहन
(B) शक्तिवाहन
(C) कटारमल्ल
(D) जयसिंह
Click To Show Answer/Hide
4. शंकराचार्य ने बद्रीकाश्रम में स्थापित मूर्ति को कहाँ से निकाला था ?
(A) नारदकुण्ड
(B) गौरीकुण्ड
(C) गंगा नदी
(D) हेमकुण्ड
Click To Show Answer/Hide
5. अलकनन्दा और मन्दाकिनी के संगम पर स्थित शहर है
(A) देवप्रयाग
(B) नन्दप्रयाग
(C) रुद्रप्रयाग
(D) विष्णुप्रयाग
Click To Show Answer/Hide
6. उत्तराखण्ड के पहले निर्वाचित मुख्यमन्त्री थे
(A) नित्यानन्द स्वामी
(B) भगतसिंह कोश्यरी
(C) नारायणदत्त तिवारी
(D) भुवनचन्द्र खण्डूरी
7. ओलम्पिक खेलों की शुरुआत किस देश से हुई
(A) रोम
(B) यूनान
(C) मिस्र
(D) इंग्लैण्ड
Click To Show Answer/Hide
8. अन्तरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय हैं
(A) कल्पना चावला
(B) सुनीता विलियम
(C) राकेश शर्मा
(D) रवि शास्त्री
9. विश्व पर्यावरण दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 1 दिसम्बर
(B) 5 जून
(C) 14 नवम्बर
(D) 1 जुलाई
Click To Show Answer/Hide
10. निम्नलिखित में कहाँ इस्पात का कारखाना नहीं है ?
(A) भिलाई
(B) जमशेदपुर
(C) दुर्गापुर
(D) बिलासपुर
Click To Show Answer/Hide
11. सियाचिन ग्लेशियर किस पर्वत श्रृंखला में स्थित है ?
(A) काराकोरम
(B) पीरपंजाल
(C) जास्कर
(D) शिवालिक
Click To Show Answer/Hide
12. सरदार सरोवर बाँध किस नदी पर बना है ?
(A) ताप्ती
(B) राप्ती
(C) कावेरी
(D) नर्मदा
Click To Show Answer/Hide
13. सेल्युलर जेल कहाँ पर स्थित है ?
(A) कोलकाता
(B) चेन्नई
(C) अण्डमान
(D) पुदुचेरी
Click To Show Answer/Hide
14. अमृतसर शहर की स्थापना किसने की थी ?
(A) गुरु रामदास
(B) गुरु नानक
(C) गुरु गोविन्द सिंह
(D) गुरु अर्जुनदेव
Click To Show Answer/Hide
15. प्राचीन भारत का प्रसिद्ध खगोलविद् था
(A) आर्यभट्ट
(B) बाणभट्ट
(C) कात्यायन
(D) मिहिरसेन प्रथम
Click To Show Answer/Hide
16. राजा कनिष्क ने निम्नलिखित में किसे अपनी राजधानी बनाया ?
(A) पाटलिपुत्र
(B) पुरुषपुर
(C) उज्जैन
(D) कन्नौज
Click To Show Answer/Hide
17. सम्राट हर्षवर्धन ने किस विश्वविद्यालय को विशिष्ट संरक्षण दिया था ?
(A) तक्षशिला
(B) विक्रमशिला
(C) नालन्दा
(D) मगध
18. तुगलक साम्राज्य का संस्थापक कौन था ?
(A) मोहम्मद-बिन-तुगलक
(B) फिरोजशाह तुगलक
(C) बाबर
(D) ग्यासुद्दीन तुगलक
Click To Show Answer/Hide
19. ‘ग्राण्ड ट्रंक रोड’ का निर्माण किस बादशाह ने करवाया था ?
(A) शेरशाह
(B) अकबर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
Click To Show Answer/Hide
20. निम्नलिखित में कौन-सा सुमेलित नहीं है ?
(A) क्लाइव-द्वैध प्रशासन
(B) डलहौजी-राज्य अपहरण नीति
(C) रिपन-वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट
(D) वेलेजली-सहायक सन्धि
Click To Show Answer/Hide
Sir uttarakhand ke old Pepar send kr do
Ji plzz sir
Sir pllzz krdo send
https://exampillar.myinstamojo.com/product/898040/uttarakhand-police-previous-exam-paper/