उत्तराखण्ड पुलिस (Uttarakhand Police) द्वारा आयोजित महिला पुलिस कॉन्स्टेबल की परीक्षा का आयोजन किया गया था। उत्तराखण्ड महिला पुलिस कॉन्स्टेबल (Uttarakhand Police Female Constable) का परीक्षा पेपर (Exam Paper) 2016 का हल प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है।
पद (Post) – महिला सिपाही
विभाग (Organization) – उत्तराखंड पुलिस
परीक्षा वर्ष (Exam Year) – 03 July 2016
कुल प्रश्नों की संख्या (Total Question) – 100
Uttarakhand Female Police Constable Exam Paper – 2016
1. उत्तराखंड राज्य में राज्यसभा की कितनी सीटे हैं?
(A) 5
(B) 2
(C) 3
(D) 70
Click to show/hide
2. उत्तराखंड राज्य की विधानसभा में अनुसूचित जाति के लिए कितनी सीटें आरक्षित है ?
(A) 16
(B) 17
(C) 11
(D) 13
Click to show/hide
Note: विधानसभा में कुल 70 सीटों में से आरक्षित (Reserve) सीटों की संख्या 15 (13 अनुसूचित जाति (SC) + 2 अनुसूचित जनजाति (ST)) की है।
3. उत्तराखंड राज्य का राज्य पुष्प है?
(A) ब्रह्मकमल
(B) बुरांश
(C) गुलाब
(D) कमल
Click to show/hide
4. उत्तराखंड राज्य में निम्न जनपदों में से किस जनपद की जनसंख्या सबसे अधिक है?
(A) चमोली
(B) पौड़ी गढ़वाल
(C) हरिद्वार
(D) उत्तरकाशी
Click to show/hide
5. उत्तराखंड में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान किस जनपद में स्थित है?
(A) पौड़ी गढ़वाल
(B) उधम सिंह नगर
(C) देहरादून
(D) नैनीताल
Click to show/hide
Note: श्रीनगर, जिला – पौड़ी गढ़वाल।
6. उत्तराखंड राज्य में भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) स्थित है ?
(A) देहरादून
(B) काशीपुर
(C) हरिद्वार
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
7. चांदपुर गढ़ साम्राज्य स्थापित हुआ था?
(A) पौड़ी गढ़वाल में
(B) हरिद्वार में
(C) चमोली में
(D) पिथौरागढ़ में
Click to show/hide
8. कटारमल मंदिर किस देवता से संबंधित है?
(A) शिवा से
(B) सूर्य से
(C) विष्णु से
(D) हनुमान से
Click to show/hide
9. निम्नलिखित में कौन स्वतंत्रता सेनानी है, जिसका सम्बन्ध कुमाऊं से हैं?
(A) कालू मेहरा
(B) शिव ओम जोशी
(C) वेदांतर पांडे
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
10. विश्व समुद्र दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 3 जुलाई को
(B) 10 जुलाई को
(C) 8 जून को
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
Note: वर्ल्ड ओसियन डे हर वर्ष 8 जून को मनाया जाता है। अनौपचारिक तोर पर इसे 1992 से मनाया जाता रहा है पर 2008 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता प्राप्त हुई।
11. भारत और किस देश का स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त है ?
(A) दक्षिण कोरिया का
(B) दक्षिण अफ्रीका का
(C) इंडोनेशिया का
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
12. द्रोणाचार्य पुरस्कार संबंधित है ?
(A) चिकित्सा से
(B) खेल प्रशिक्षण से
(C) इंजीनियरिंग से
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
13. लाला लाजपत राय किस पुस्तक के लेखक है?
(A) इंडिया
(B) स्वराज हिंदी
(C) मदर इण्डिया
(D) अनहैप्पी इंडिया
Click to show/hide
14. मदन मोहन मालवीय को ‘महामना’ की पदवी किसने दी थी ?
(A) तिलक
(B) महात्मा गांधी
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) सुभाष चंद्र बोस
Click to show/hide
15. निम्न में कौन राजनीतिज्ञ नहीं था ?
(A) हेमवती नंदन बहुगुणा
(B) आई. के. गुजराल
(C) सुंदरलाल बहुगुणा
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
Note: सुंदरलाल बहुगुणा एक प्रसिद्ध गढ़वाली पर्यावरणविद्, चिपको आंदोलन के नेता और महात्मा गांधी के अहिंसा और सत्याग्रह के दर्शन के अनुयायी हैं।
16. बेरी-बेरी रोग किसकी कमी से होता है ?
(A) विटामिन-A
(B) विटामिन-B
(C) विटामिन-K
(D) विटामिन-L
Click to show/hide
17. प्राथमिक रंग है ?
(A) लाल, नीला, पीला
(B) लाल, काला, पीला
(C) सफेद, काला, पीला
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
Note: प्राथमिक रंग – वो रंग होते हैं जिन्हें अन्य रंगों के मिश्रण के माध्यम से नहीं बनाया जा सकता। तीन प्राथमिक रंग लाल, हरा और नीला हैं।
18. उत्तराखंड सरकार के गृह मंत्री हैं?
(A) हरीश रावत
(B) प्रीतम सिंह पंवार
(C) प्रीतम सिंह
(D) यशपाल आर्य
Click to show/hide
19. भारतीय रिजर्व बैंक के वर्तमान गवर्नर कौन है ?
(A) श्री वाई. के. रेड्डी
(B) श्री मनमोहन सिंह
(C) श्री अरुण जेटली
(D) श्री रघुराम राजन
Click to show/hide
20. पृथ्वी अपने अक्ष में पश्चिम से किस दिशा की ओर घूमती है?
(A) पूर्व
(B) उत्तर
(C) दक्षिण
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide