UKPCS Pre Exam 2012 Paper - II

UKPCS Pre Exam 2012 General Aptitude Paper – II

61. भारतीय उत्पाद और सेवाओं को प्रतिस्पर्धात्मक बनाने में भूमि की कीमत एक बड़ी बाधा है क्योंकि
(a) भारत में शहरीकरण के लिए अधिक भूमि की आवश्यकता है ।
(b) शहरीकरण से भारत में भूमि की कीमतों में वृद्धि हुई है।
(c) परियोजनाओं के लिए किसान अपनी ज़मीन देने को तैयार नहीं हैं ।
(d) उच्च भूमि-लागत, व्यापार में निश्चित लागत को बढ़ावा देती है ।

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

62. भारतीय वन नीति द्वारा निर्धारित वन सीमा के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा एक सर्वाधिक उपयुक्त है ?
(a) कृषि भूमि का वन भूमि में हस्तांतरण
(b) वन भूमि में प्रति वर्ष 2% की वृद्धि
(c) वैज्ञानिक विधि के अनुसार भू-वनीकरण करके
(d) किसी भी तरह के पेड़ को काटने को अपराध घोषित करके

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

63. निम्नलिखित में से कौन सा अन्य तीनों से अलग है ?
(a) 1719
(b) 2834
(c) 1528
(d) 2349

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

64. ‘आशावादी : निराशावादी’ के सम्बन्ध को निम्नलिखित में से किसमें सबसे अच्छे तरीके से समझाया गया है ?
(a) कठिन : असम्भव
(b) निर्यात : आयात
(c) पढ़ना : खेलना
(d) सहनशील : धृष्णाजनक

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

65. निम्नलिखित में से कौन सा एक अन्य तीनों से अलग है ?
(a) HIIJ
(b) PQQR
(c) WYYZ
(d) TUUV

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

66. निम्नलिखित में से कौन सा एक अन्य तीनों से अलग है ?
(a) बीजगणित
(b) अंकगणित
(c) ज्यामिति
(d) गणित

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

नीचे दिए गये चित्र को ध्यानपूर्वक देखकर प्रश्न संख्याओं 67, 68 व 69 का उत्तर दें:

UKPCS SOLVED PAPER
67. इस चित्र में आने वाले वर्गों की संख्या क्या है ?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

68. उन सरल रेखाओं की संख्या क्या है जिन सरल रेखाओं की आवश्यकता इस चित्र को बनाने में पड़ती है ?
(a) 13
(b) 15
(c) 11
(d) 12

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

69. चित्र में आने वाले त्रिभुजों की संख्या क्या है ?
(a) 16
(b) 20
(c) 22
(d) 24

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

70. A, B से बड़ा है जबकि C तथा D, E से बड़ा हैं । E, A व C के मध्य स्थित है। यदि C, B से बड़ा है, तब निम्नलिखित में से कौन सा कथन अवश्यमेव सत्य है ?
(a) E, B से बड़ा है ।
(b) A, C से बड़ा है।
(c) C, D से बड़ा है।
(d) D, C से बड़ा है।

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

71. यदि (x – y) का 50%, (x + y) के 30% के बराबर है, तो y का मान x के कितने प्रतिशत है ?
(a) 400%
(b) 40%
(c) 15%
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

72. निम्नलिखित श्रेणी 5, 41, 149, 329, ? में छूटी हुई संख्या है :
(a) 481
(b) 489
(c) 581
(d) 589

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

73. यदि CONSTITUTION को किसी सांकेतिक भाषा में DNORUHUTUHPM लिखा जाता है, तो उसी सांकेतिक भाषा में DISTRIBUTION को कैसे लिखा जाएगा ?
(a) EHTSTHCTUPHM
(b) EHTSSHCTUHPM
(c) BHTSSHCTUHPM
(d) EHTSSHCTUJNM

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

74. √(42+√(42+ √(42+⋯…….)) ) अनन्त तक का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 7
(b) -7
(c) -6
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

75. घड़ी की दो सुइयों के बीच में 9 बजकर 50 मिनट पर कितने अंश का कोण है ?
(a) 2°
(b) 5°
(c) 8°
(d) 10°

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

76. 1 से 45 तक की सभी सम संख्याओं का औसत तथा सभी विषम संख्याओं का औसत ज्ञात कीजिए।
(a) 24 तथा 23
(b) 23 तथा 24
(c) 24 तथा 25
(d) 23 तथा 23

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

77. निम्नलिखित अभिव्यक्ति
5 <3x + 2 < 17
के लिए x के (जहाँ x पूर्णाक है) सभी सम्भावित मान ज्ञात कीजिए।
(a) 1, 2, 3, 4, 5
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 2, 3, 4, 5
(d) 3, 4, 5

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

78. 50 दिनों के कार्य के लिए एक व्यक्ति इस शर्त पर नियुक्त किया गया कि उसे प्रत्येक कार्य दिवस के 12 रू. दिए जाएँगे लेकिन प्रत्येक अनुपस्थित दिन पर 6 रू. जुर्माना काटा जाएगा । काम समाप्त होने पर उसे 420 रू. मिले । वह कितने दिन अनुपस्थित रहा ?
(a) 5 दिन
(b) 10 दिन
(c) 12 दिन
(d) 15 दिन

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

79. निम्नांकित रेखाचित्र में छूटी हुई संख्या (? से चिह्नित) ज्ञात कीजिए:

UKPCS SOLVED PAPER

(a) 4
(b) 5
(c) 7
(d) 8

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

80. 1000 छात्रों के इतिहास (H), भूगोल (G) तथा नागरिक शास्त्र (c) के ज्ञान के सर्वेक्षण का परिणाम नीचे चित्र में दिया है :जो छात्र तीनों विषय जानते हैं तथा जो छात्र केवल नागरिक शास्त्र जानते हैं, उनका अनुपात क्या है ?

UKPCS SOLVED PAPER

(a) 1/9.
(b) 1/10
(c) 5/27
(d) इनम स कोई नही

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

1 Comment

  1. Question no. 5-
    यदि किसी वृत्त की त्रिज्या दुगनी कर दी जाए
    तो इसका क्षेत्रफल 4 गुना बढ़ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!