उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC – Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा आयोजित उत्तराखंड लोक सेवा आयोग प्रारम्भिक परीक्षा 2012 (Uttarakhand PCS Pre Exam – 2012) सामान्य बुद्धिमत्ता द्वितीय के साथ निचे दिया गया है।
Read ….
UKPCS Pre Exam 2012 General Study Paper – I
परीक्षा आयोजक – UKPSC (Uttarakhand Public Service Commission)
भर्ती पद – उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand PCS)
प्रश्नपत्र – सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्नपत्र (General Aptitude Second Paper)
कुल प्रश्न – 100
उत्तराखंड लोकसेवा आयोग ‘सामान्य बुद्धिमत्ता’ हल प्रश्नपत्र
सामान्य बुद्धिमत्ता परीक्षा
प्रश्नपत्र – II
1. निम्नलिखित में छूटा हुआ पद (_______) ज्ञात कीजिए।
N 5 V, K 7 T, _______, E 14 P, B 19 N
(a) H 10 R
(b) H 10 Q
(c) I 10 R
(d) H 9 R
Click To Show Answer/Hide
2. निम्नलिखित में से सही संख्या चुनिए :
B: 16 : : D : ?
(a) 150
(b) 200
(c) 256
(d) 276
Click To Show Answer/Hide
3. A, B की बहन है । C, B की माँ है। C का पिता D है तथा D की माँ E है। A किस प्रकार D से सम्बन्धित है ?
(a) नानी
(b) नातिन
(c) नाती
(d) दादा
Click To Show Answer/Hide
4. निम्नलिखित में से उस शब्द को चुनिए जो कि शब्द ‘RECOMMENDATION’ में प्रयुक्त अक्षरों से नहीं बन सकता ।
(a) MEDICINE
(b) MEDIATE
(c) REMINDER
(d) COMMUNICATE
Click To Show Answer/Hide
5. यदि एक वृत्त की त्रिज्या को दोगुना कर दिया जाए तो उसका क्षेत्रफल बढ़ जाता है
(a) 100%
(b) 200%
(c) 300%
(d) 400%
Click To Show Answer/Hide
6. निम्नलिखित में से उपयुक्त विकल्प (?) चुनिए : Calendar: Dates :: Dictionary: ?
(a) Words
(b) Books
(c) Language
(d) Vocabulary
Click To Show Answer/Hide
7. एक व्यक्ति पूर्व की ओर 1 किमी. चलता है, फिर दक्षिण की ओर मुड़कर 5 किमी. चलता है। पुन: वह पूर्व की ओर मुड़कर 2 किमी. चलता है। फिर वह उत्तर की ओर मुड़कर 9 किमी. चलता है। वह प्रारम्भिक स्थिति से कितना दूर है ?
(a) 2 किमी.
(b) 3 किमी.
(c) 5 किमी.
(d) 9 किमी.
Click To Show Answer/Hide
8. एक व्यक्ति दक्षिण दिशा की ओर मुँह करके खड़ा है । वह घड़ी की सुई की विपरीत दिशा में 135° मुड़ता है और फिर घड़ी की सुई की दिशा में 180° मुड़ता है । अब वह किस दिशा में खड़ा है ?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) पश्चिम
9. यदि + का अर्थ है ×, – का अर्थ है ÷ × का अर्थ है – तथा ÷ का अर्थ है +, तो 26 + 74 – 4 × 5 ÷ 2 का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 336
(b) 376
(c) 428
(d) 478
Click To Show Answer/Hide
10. श्रेणी 5, 10, 20, 40, . का कौन सा पद 1280 है ?
(a) 8वाँ
(b) 9वाँ
(c) 10वाँ
(d) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
11. नीचे दिए गये 6 कथनों को पढ़ें :
A : सभी गेंदें ताले हैं ।
B : सभी चाबियाँ ताले हैं ।
C : सभी चाबियाँ गेंदें हैं ।
D : कुछ चाबियाँ ताले हैं ।
E : कुछ ताले गेंदें हैं ।
F : कोई गेंद ताला नहीं है ।
सही विकल्प चुनें जिसमें तीसरा कथन निष्कर्ष है और यह निष्कर्ष पहले आने वाले दो कथनों से निकाला गया है । आपके द्वारा चुना गया विकल्प एक ऐसा वैध आर्गुमेन्ट होगा जिसमें ताकिंक रूप से जुड़े हुए वक्तव्य होंगे ।
(a) ACD
(b) BEF
(c) CDE
(d) CEF
Click To Show Answer/Hide
12. नीचे दिये गये कथन तथा तर्क को ध्यान में रखते हुए यह तय करें कि कौन सा तर्क शक्तिशाली है :
कथनं : क्या भारत में आयकर को समाप्त कर देना चाहिए?
तर्क :
I. हाँ, यह वेतन भोगियों पर एक बोझ है।
II. नहीं, यह राजस्व का अच्छा स्रोत है ।
(a) I
(b) II
(c) I तथा II दोनों
(d) कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
13. नीचे दिए गये कथन तथा मान्यताओं को ध्यान में रखते हुए निर्णय लें कि कौन सी मान्यता / मान्यताएँ कथन में अन्तर्निहित है / हैं ।
कथनं : घाटे की पूर्ति हेतु टैक्स बढ़ाए जाएँ।
मान्यताएँ :
I. वर्तमान में कर बहुत कम हैं ।
II. बजट में घाटा वांछनीय नहीं है ।
III. बिना कर बढ़ाए हुए घाटा पूरा नहीं किया जा सकता ।
(a) I तथा II
(b) I तथा III
(c) III
(d) II तथा III
14. किसी वर्ष में यदि 25 मई को रविवार का दिन है तो उसी वर्ष में 25 दिसम्बर को सप्ताह का कौन सा दिन होगा ?
(a) गुरुवार
(b) शुक्रवार
(c) शनिवार
(d) रविवार
Click To Show Answer/Hide
15. निम्नलिखित कथन पर विचार कीजिए:
“खाली दिमाग शैतान की कार्यशाला है ।”
निम्नलिखित में कौन सा तर्क इसके समान है ?
(a) परिश्रम सफलता का आधार है ।
(b) कार्यरहित व्यक्ति विद्रोही होता है ।
(c) शिक्षित व्यक्ति सभ्य होते हैं ।
(d) खिलाड़ी शारीरिक रूप से स्वस्थ होते हैं।
Click To Show Answer/Hide
16. एक टंकी को भरने में 3 घण्टे लगते हैं लेकिन टंकी के तले से होने वाले रिसाव के कारण, टंकी को भरने में एक घण्टा अधिक लगता है । रिसाव के कारण टंकी को खाली होने में कितने घण्टे लगेंगे ?
(a) 8
(b) 10
(c) 12
(d) 14
Click To Show Answer/Hide
17. निम्नलिखित में से कौन सा / से रेखाचित्र सड़क पर कार की गति को संभवत: दर्शाता है / दर्शाते हैं ?
(a) केवल I
(b) I व II दोनों
(c) II व III दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
18. निम्नलिखित शर्तों के अनुसार 6 व्यक्ति K. L. M, N, O, P मेज़ के इर्द-गिर्द बैठे हैं : 1. K तथा L एक दूसरे के विपरीत हैं ।
1. K के बाई और M है ।
2. O तथा N एक दूसरे के विपरीत हैं ।
3. N के दाई और P है ।
4. L के बाई और कौन है ?
(a) M
(b) P
(c) O
(d) N
Click To Show Answer/Hide
19. निम्नलिखित शब्द-युग्मों में से कौन सा एक ताकिक रूप से सम्बन्धित नहीं है ?
(a) स्वर्ण : आभूषण
(b) काष्ठ : फनींचर
(c) घड्रा : मृदा के बर्तन
(d) तिनके : घोंसला
Click To Show Answer/Hide
20. निम्नलिखित में से कौन सा भिन्न (अलग) है ?
(a) पीसी
(b) फाई
(c) गामा
(d) डेल्टा
Click To Show Answer/Hide