UKPCS Pre Exam 2012 Paper - II

UKPCS Pre Exam 2012 General Aptitude Paper – II

41. 1 से 100 के बीच में (दोनों को शामिल करते हुए) ऐसे पूर्णाकों की संख्या जो 3 या 5 से पूर्णत: विभाजित होते हों, है
(a) 47
(b) 49
(c) 51
(d) 53

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

42. निम्नलिखित कथन व मान्यताओं को पढ़िये व निश्चय कीजिए कि कौन सी मान्यता कथन में अन्तर्निहित है ।
कथन :
यदि पूरे महीने बारिश नहीं होती है तो अधिकतर किसान संकट में पड़ जाएँगे ।
मान्यता :
I . से बारिश खेती के लिए अनिवार्य है ।
II. अधिकतर किसान सामान्यत: बारिश पर निर्भर होते हैं ।
(a) I
(b) II
(c) I व II
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

43. निम्नलिखित कथन तथा कार्यों को ध्यान में रखते हुए निर्णय करें कि कौन सा/से कार्य ताकिक रूप से किया जाना/किए जाने चाहिए ।
कथनं :

नाभिकीय शक्ति एक देश को सुरक्षित नहीं कर सकती।
कार्य :
I. नाभिकीय शक्ति को बढ़ाना बन्द कर देना चाहिए ।
II. नाभिकीय क्षमता को नष्ट कर देना चाहिए ।
III. कूटनीतिक सम्बन्धों को सुधारने पर बल देना चाहिए।
(a) I
(b) II
(c) III
(d) I व II

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

44. निम्नलिखित कथन व तकों को पढ़िए और निर्णय लीजिए कि कौन सा/से तर्क शक्तिशाली है/हैं ।
कथन :
पदोन्नति के लिए क्या वरीयता एकमात्र मापदण्ड होना चाहिए ?
तर्क :
I. नहीं, उन कनिष्ठ कर्मचारियों के लिए यह अन्याय होगा जो पदोन्नति के लिए अधिक काबिल और उपयुक्त हैं।
II. हाँ, अन्यथा वरिष्ठ कर्मचारी बुरा मानेंगे ।
III. हाँ, वरिष्ठ लोग अधिक अनुभवी हैं और उन्हें इसका पुरस्कार मिलना चाहिए।
(a) I व II
(b) II व III
(c) I
(d) इनमें से कोई नहीं निम्नलिखित

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

45. कथन तथा निष्कर्षों को ध्यान में रखकर निर्णय करें कि कौन सा निष्कर्ष ताकिक है ।
कथन :
राजनीति में धन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है ।
निष्कर्ष :
I. निर्धन कभी राजनीतिज्ञ नहीं बन सकता।
II. सभी धनी लोग राजनीति में भाग लेते हैं ।
(a) I
(b) II
(c) I व II
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

46. निम्नलिखित कथन तथा कायों को ध्यान में रखकर निर्णय लें कि कौन सा/से कार्य ताकिक है/हैं ।
कथनं :
गाँवों से शहरों की ओर पलायन दोनों के लिए खराब है।
कार्य :
I. गाँवों में नियुक्ति अनिवार्य होनी चाहिए।
II. गाँवो में रोजगार के अवसर बनाने चाहिए ।
III. गाँवो और शहरों को जोड़ने के लिए ट्रेनें होनी चाहिए ।
(a) I
(b) II
(c) III
(d) I व III

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

47. नीचे दिये गये चित्र के भागों में भरे जाने वाले विभिन्न रंगों की न्यूनतम संख्या, जहाँ पर दो पास-पास के भागों में एक सा रंग नहीं है, होगी

UKPCS SOLVED PAPER
(a) 6
(b) 5
(c) 4
(d) 3

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

48. निम्नलिखित कथन तथा निष्कर्षों को ध्यान में रखकर निर्णय करें कि कौन सा/से निष्कर्ष ताकिक है/हैं ।
कथन :
सैनिक अपने देश की सेवा करते हैं ।
निष्कर्ष :
I. सामान्यत: पुरुष अपने देश की सेवा करते हैं ।
II. जो अपने देश की सेवा करते हैं, वे सैनिक हैं ।
III. कुछ पुरुष जो सैनिक हैं, अपने देश की सेवा करते हैं ।
IV. महिलाएँ अपने देश की सेवा नहीं करतीं क्योंकि वे सैनिक नहीं होती हैं ।
(a) III
(b) II
(c) I
(d) I व II

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

49. निम्नलिखित लेखांश को पढ़कर ज्ञात करें कि कौन सा कथन लेखांश द्वारा सबसे अधिक समर्थित है ?
“स्कूल हमेशा से एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में पारम्परिक मूल्यों के हस्तान्तरण के महत्वपूर्ण साधन रहे हैं । यह आज के समय में और भी अधिक महत्वपूर्ण है, पहले की अपेक्षा, क्योंकि आधुनिक आर्थिक विकास ने परिवार, जो कि परम्पराओं व शिक्षा का वाहक है, को कमजोर किया है ।”

(a) परम्पराओं के हस्तान्तरण के लिए स्कूल के अलावा और भी साधन हैं ।
(b) कई विभिन्न स्रोतों को आज़माना चाहिए ।
(c) आर्थिक विकास की निर्णायक भूमिका है ।
(d) परिवार हमेशा की तरह, सबसे लोकप्रिय साधन है।

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

50. किसी लिफ़ाफ़े में कुछ करेन्सी नोट हैं जिनका कुल मूल्य 100/- है तथा नोटों की संख्या 10 है । 10/- मूल्य-वर्ग का कोई भी नोट नहीं है। लिफ़ाफ़े में 5/- मूल्य-वर्ग के कितने नोट होंगे ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

51. एक गुणक बनाइए S = 1 × 2 × 3 × 4 × 5 × 6 × 7 × 8 × 9 × ….. × 50
इकाई के स्थान से गिनने पर, S में शून्यों की संख्या है :
(a) 10
(b) 11
(c) 12
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

52. निम्नलिखित में से उस विकल्प को चुनिए जो अन्य तीन विकल्पों से किसी कारण से भिन्न (अलग) है ।
(a) 71, 17, 11, 5
(b) 71, 67, 7, 3
(c) 37, 19, 15, 7
(d) 17, 13, 5, 3

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

53. नीचे एक प्रश्न लिखा गया है । प्रश्न के बाद दो कथन (क-1 व क-2) दिये गये हैं :
प्रश्न : x तथा y दो संख्याएँ हैं हूँ क्य है ?
कथन -1 (क-1): उनका औसत y का 5/2 गुना है
कथन -2 (क-2) : उनका अन्तर 3 है ।
प्रश्न का निश्चित उत्तर मिले, इसके लिए निम्नलिखित में से कौन सा सही है?
(a) प्रश्न का उत्तर पाने के लिए दोनों कथन (क-1व क-2) पर्याप्त नहीं हैं ।
(b) प्रश्न का उत्तर पाने के लिए क-1 अपने आप में पर्याप्त नहीं है ।
(c) प्रश्न का उत्तर पाने के लिए क-2 अपने आप में पर्याप्त नहीं है ।
(d) प्रश्न का उत्तर पाने के लिए क-1 अपने आप में अथवा क-2 अपने आप में पर्याप्त है।

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

54. नीचे एक प्रश्न लिखा गया है । प्रश्न के बाद दो कथन (क-1 व क-2) दिये गये हैं :
प्रश्न : x, क्या y से बड़ा है ?
क-1: x, 30 से बड़ा है ।
क-2: y, 27 से बड़ा है ।
प्रश्न का निश्चित उत्तर मिले, इसके लिए निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(a) प्रश्न का उत्तर पाने के लिए, दोनों कथन (क-1 व क-2) आवश्यक हैं ।
(b) प्रश्न का उत्तर पाने के लिए, दोनों कथन (क-1 व क-2) पर्याप्त नहीं हैं ।
(c) प्रश्न का उत्तर पाने के लिए क-1 अपने आप में पर्याप्त है ।
(d) प्रश्न का उत्तर पाने के लिए क-2 अपने आप में पर्याप्त है ।

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

55. नीचे एक एसर्शन (कथन) दिया गया है और उसका कारण भी दिया गया है :
कथन (A) : ऊँचाई वाले स्थानों में भोजन पकाने के लिए उसमें नमक मिलाया जाता है ।
कारण (R) : ऊँचाई वाले स्थानों में तापमान कम होता है ।
निम्नलिखित में से कौन सा सही उत्तर है ?
(a) (A) व (R) दोनों सत्य हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है ।
(b) (A) व (R) दोनों सत्य हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है ।
(c) (A) सत्य है, किन्तु (R) भ्रामक है ।
(d) (A) भ्रामक है, किन्तु (R) सत्य है ।

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

56. नीचे एक एसर्शन (कथन) दिया गया है जिसके बाद उसका कारण दिया गया है :
कथन (A) : प्रेशर कुकर में एबोनाइट का हत्था (हैंडल) लगा होता है ।
कारण (R) : एबोनाइट मज़बूत होता है ।
निम्नलिखित में से कौन सा सही उत्तर है ?
(a) (A) व (R) दोनों सत्य हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है ।
(b) (A) व (R) दोनों सत्य हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है ।
(c) (A) सत्य है, किन्तु (R) भ्रामक है ।
(d) (A) भ्रामक है, किन्तु (R) सत्य है ।

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

57. नीचे एक एसर्शन (कथन) दिया गया है जिसके बाद उसका कारण दिया गया है :
कथन (A) : जाड़ों में पहनने के लिए हम सफेद कपड़ों को वरीयता देते हैं ।
कारण (R) : सफेद कपड़े, ऊष्मा के अच्छे परावती होते हैं । निम्नलिखित में से कौन सा सही उत्तर है ?
(a) (A) व (R) दोनों सत्य हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है ।
(b) (A) व (R) दोनों सत्य हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है ।
(c) (A) सत्य है, किन्तु (R) भ्रामक है ।
(d) (A) भ्रामक है, किन्तु (R) सत्य है ।

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

58. नीचे एक एसशन (कथन) दिया गया है जिसके बाद उसका कारण दिया गया है :
कथन (A) : पहाड़ी क्षेत्रों में गोइट्र (घेघा रोग) एक सामान्य बीमारी है।
कारण (R) : पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों के भोजन में आयोडीन की मात्रा कम होती है ।
निम्नलिखित में से कौन सा सही उत्तर है ?
(a) (A) व (R) दोनों सत्य हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है ।
(b) (A) व (R) दोनों सत्य हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है ।
(c) (A) सत्य है, किन्तु (R) भ्रामक है ।
(d) (A) भ्रामक हैं, किन्तु (R) सत्य है ।

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

59. संख्या 171999 + 111999 – 71999 में इकाई के स्थान पर आने वाली संख्या है
(a) 3
(b) 7
(c) 9
(d) इनमे से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

60. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(a) 2014 के लिए वही कलेन्डर होगा जो 2003 के लिए था ।
(b) 2003 और 2013 के कलेन्डर समान थे ।
(c) 2003 और 2012 के कलेन्डर समान थे ।
(d) 2011 और 2003 के कलेन्डर समान थे ।

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

1 Comment

  1. Question no. 5-
    यदि किसी वृत्त की त्रिज्या दुगनी कर दी जाए
    तो इसका क्षेत्रफल 4 गुना बढ़ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!