176. खेतों में प्रयुक्त होने वाले औजारों और मशीनों पर शोध और विकास कार्य “सेन्ट्रल इन्स्टीट्यूट ऑफ इन्जीनियरिंग” में किया जा रहा है, जो स्थित है
(A) पन्त नगर में
(B) भोपाल
(C) नई दिल्ली में
(D) राँची में
Show Answer/Hide
177. एस.टी.पी. विचारधारा में ‘एस’ का तात्पर्य है
(A) खण्डीयकरण
(B) समाज
(C) सेवा
(D) विक्रय
Show Answer/Hide
178. अब पैकेजिंग (सवेष्टन) की महत्ता बढ़ गई है, क्योंकि
(A) यह उत्पादों को सुरक्षा प्रदान करता है
(B) यह उत्पादों को आकर्षक बनाता है
(C) यह उत्पादों की विश्वसनीयता बढाता है
(D) यह उपरोक्त सभी प्रदान करता है
Show Answer/Hide
179. बैंक दर वह दर है जिस पर
(A) एक बैंक पब्लिक को उधार देता है
(B) आर.बी.आई. पब्लिक को उधार देता है
(C) आर.बी.आई. वाणिज्यिक बैंकों को क्रेडिट देता
(D) भारत सरकार अन्य देशों को उधार देती है
Show Answer/Hide
180. निम्नलिखित में से आयगत लेखे पर संघ सरकार के व्यय का सर्व प्रमुख मद कौन है ?
(A) सुरक्षा सेवाएँ
(B) ब्याज भुगतान
(C) निगम कर
(D) आय कर
Show Answer/Hide
181. भारत निर्माण के अंतर्गत सम्मिलित है
(A) ग्रामीण आवास
(B) ग्रामीण सड़कें
(C) ग्रामीण विद्युतीकरण
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
182. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन को आरम्भ किया गया था वर्ष
(A) 2005 में
(B) 2007 में
(C) 2009 में
(D) 2001 में
Show Answer/Hide
183. वित्तीय सम्मिलन को प्रोत्साहित किया जा सकता है
(A) योग्य लाभार्थियों को विशिष्ट साख पत्र जारी करके
(B) निम्न आय वर्ग के लोगों को ‘शून्य’ अथवा न्यूनतम अवशेष से बैंकिंग सेवाओं को प्रदान करके
(C) कम आय वाले लोगों को वित्तीय सेवाएं प्रदान करके
(D) उपरोक्त सभी के द्वारा
Show Answer/Hide
184. अल्पकाल में भारतीय रिजर्व बैंक, जिस ब्याज दर पर व्यापारिक बैंकों को उधार देता है, उसे कहा जाता है
(A) ब्याज दर
(B) बैंक दर
(C) उलट रेपो दर
(D) रेपो दर
Show Answer/Hide
185. निम्नलिखित करों में से राज्य सरकारों द्वारा कौन सा कर नहीं लगाया जाता है ?
(A) मनोरंजन कर
(B) राज्य उत्पादन शुल्क
(C) कृषि आयकर
(D) निगम कर (कार्पोरेशन टैक्स)
Show Answer/Hide
186. राष्ट्रीय नवीकरण फण्ड की स्थापना निम्न में से किस उद्देश्य से की गई थी ?
(A) उद्योगों की पुनसंरचना एवं आधुनिकीकरण हेतु
(B) सेवा-निवृत्त होने वाले कर्मचारियों की पेंशन का प्रावधान करने हेतु
(C) सामाजिक सुरक्षा हेतु
(D) ग्रामीण पुननिर्माण हेतु
Show Answer/Hide
187. निर्मल ग्राम पुरस्कार योजना का उद्देश्य है
(A) शौच स्वच्छता
(B) तालाब एवं अन्य जल संकुलों की स्वच्छता
(C) पीने के लिए स्वच्छ जल व्यवस्था
(D) पयावरण स्वच्छता
Show Answer/Hide
188. सांसद स्थानीय विकास निधि योजना आरम्भ की गई थी वर्ष
(A) 1991 में
(B) 1993 में
(C) 1996 में
(D) 1998 में
Show Answer/Hide
189. निम्न कथन से हम क्या समझते हैं “भारत ने राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा प्राप्त कर ली है परन्तु पारिवारिक सुरक्षा नहीं प्राप्त की है।”
(A) प्रत्येक परिवार को अन्तःस्थ (बफर) स्टाक उपलब्ध नहीं है
(B) खाद्यान्न उत्पादन वृद्धि दर्शाता है परन्तु प्रति व्यक्ति उपलब्धता घटी है
(C) गरीबी से नीचे रेखा में व्यक्तियों की संख्या बढ़ी है
(D) खाद्यान्न स्टाक पर्याप्त है परन्तु सभी परिवारों को उसे प्राप्त करने की सामर्थ्य नहीं है
Show Answer/Hide
190. किसान क्रेडिट कार्ड योजना का प्रारम्भ किया गया था वर्ष
(A) 2004-05 में
(B) 2000-01 में
(C) 1998-99 में
(D) 1995-96 में
Show Answer/Hide
191. भारत में अल्ट्रा मेगा शक्ति परियोजनाएँ हैं
(A) जल आधारित परियोजनाएँ
(B) कोयला आधारित परियोजनाएँ
(C) गैस आधारित परियोजनाएँ
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
192. एक व्यवसाय के लिए ब्राण्ड मूल्य होता है
(A) पूँजी
(B) सम्पत्ति
(C) लाभ
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
193. गरीबी उन्मूलन का नारा किस पंचवर्षीय योजना में दिया गया था?
(A) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(B) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
(C) पंचम पंचवर्षीय योजना
(D) छठी पंचवर्षीय योजना
Show Answer/Hide
194. भारत सरकार ने 14 बड़े व्यापारिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण सर्वप्रथम किया
(A) वर्ष 1956 में
(B) वर्ष 1959 में
(C) वर्ष 1969 में
(D) वर्ष 1971 में
Show Answer/Hide
195. केन्द्र व राज्यों के मध्य वित्त का बँटवारा किया जाता
(A) वित्त मंत्रालय की सिफारिश पर
(B) वित्त आयोग की सिफारिश पर
(C) रिजर्व बैंक की सिफारिश पर
(D) नाबार्ड की सिफारिश पर
Show Answer/Hide
196. भारत की राष्ट्रीय आय का प्रथम मापन किया गया
(A) विलियम डिग्बई द्वारा
(B) दादाभाई नौरोजी द्वारा
(C) एम.जी.रानाडे द्वारा
(D) बी.के.आर.बी. राव द्वारा
Show Answer/Hide
197. भारतीय अर्थ व्यवस्था में कषि का महत्व उसके निम्नांकित में से किस योगदान से जाना जाता है ?
(A) राष्ट्रीय आय तथा रोजगार
(B) औद्योगिक विकास तथा अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार
(C) खाद्यान्न आपूर्ति
(D) उपरोक्त सभी से
Show Answer/Hide
198. आयकर विभाग द्वारा जारी PAN कार्ड निम्न में से किस उद्देश्य के लिए प्रयोग नहीं किया जा सकता है
(A) पते का प्रमाण
(B) पहचान का प्रमाण
(C) पंजीकत करदाता का प्रमाण
(D) जन्म तिथि का प्रमाण
Show Answer/Hide
199. भारत में जूट का सर्वाधिक क्षेत्रफल है
(A) असम राज्य में
(B) पश्चिम बंगाल राज
(C) बिहार राज्य में
(D) मेघालय राज्य में
Show Answer/Hide
200. भारतीय कृषि में निम्न उत्पादकता का कारण है
(A) आवश्यकता से अधिक लोगों का कृषि कार लगा रहना
(B) जोत का छोटा आकार
(C) उत्पादक की पिछड़ी तकनीक
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide