उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC – Uttar Pradesh Public Service Commission) द्वारा आयोजित UPPSC BEO (Block Education Officer) खंड शिक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) 16 अगस्त 2020 को आयोजित की गई। इस परीक्षा का हल (Solved) यहाँ पर उपलब्ध है।
UPPSC – Uttar Pradesh Public Service Commission Conduct the UPPSC APO (Block Education Officer) Pre Exam on 16 August 2020. This Question Paper with Answer Key Available Here .
परीक्षा (Exam) – UPPSC BEO (Block Education Officer) Pre Exam 2020
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 120
परीक्षा दिवस (Date of Exam) – 16 August, 2020
बुकलेट श्रृंखला (Booklet Series) – C
UPPSC BEO (Block Education Officer) Pre Exam 2020
(Answer Key)
1. फारेनहाइट पैमाने पर तापमान 200°F है । इसका मान सेल्सियस पैमाने पर क्या होगा ?
(a) 93.3°C
(b) 400
(c) 99°C
(d) 30°C
Click To Show Answer/Hide
2. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के जी दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I |
सूची-II |
A. उपाधियों का निषेध | 1. अनुच्छेद 29 |
B. धार्मिक मामलों के प्रबन्धन की स्वतंत्रता | 2. अनुच्छेद 21क |
C. अल्पसंख्यकों की भाषा का संरक्षण | 3. अनुच्छेद 18 |
D. शिक्षा का अधिकार | 4. अनुच्छेद 26 |
कूट:
. A B C D
(a) 3 2 1 4
(b) 4 3 2 1
(c) 2 3 4 1
(d) 3 4 1 2
Click To Show Answer/Hide
3. भारतीय संविधान के 74वें संशोधन के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं ?
1. यह संविधान में एक नयी अनुसूची जोड़ने का उपबन्ध करता है।
2. यह नगरपालिकाओं की कार्यप्रणाली की पुनर्संरचना करता है।
3. यह नगरपालिकाओं में महिलाओं के लिए आरक्षण का उपबन्ध करता है।
4. यह केवल कुछ निर्दिष्ट राज्यों में ही प्रयोज्य है ।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:
(a) 1, 2 और 3 सही हैं
(b) 1, 2 और 4 सही हैं
(c) 1, 3 और 4 सही हैं
(d) 2, 3 और 4 सही हैं
Click To Show Answer/Hide
4. भारत में निम्नलिखित में से किसे शिशुओं और अवयस्कों के साथ साथ आर्थिक और सामाजिक योजनाओं के लिए विधि-निर्माण की शक्तियाँ प्रदत्त हैं ?
(a) केवल केन्द्रीय सरकार को
(b) केवल राज्य सरकारों को
(c) केन्द्र एवं राज्य दोनों सरकारों को
(d) केवल स्थानीय सरकारों को
Click To Show Answer/Hide
5. यदि “सभी समाज-सुधारक मानवतावादी है” सत्य है, तो निम्नलिखित तर्कवाक्यों में से कौन-सा एक सत्य है ?
(a) कुछ अमानवतावादी समाज-सुधारक हैं ।
(b) कुछ समाज-सुधारक अमानवतावादी हैं ।
(c) कुछ मानवतावादी समाज-सुधारक है ।
(d) कोई असमाज-सुधारक अमानवतावादी नहीं हैं ।
6. सूची-I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा सूची के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I (विषय) |
सूची-II (भारतीय संविधान के संबंधित अनुच्छेद) |
A. अन्तर्राष्ट्रीय विधि के प्रति | 1. अनुच्छेद आदर बढ़ाना 51-क (ज) |
B. प्राणियों के प्रति दया भाव रखना | 2. अनुच्छेद 51 (ग) |
C. ज्ञानार्जन और सुधार की भावना का विकास | 3. अनुच्छेद 50 |
D. राज्य की लोकसेवाओं में न्यायपालिका को कार्यपालिका से पृथक करना | 4. अनुच्छेद 51-क (छ) |
कूट :
. A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 4 1 3
(c) 4 3 2 1
(d) 3 1 4 2
Click To Show Answer/Hide
7. निम्नलिखित में से कौन-सा पद प्रश्न चिन्ह का स्थान लेगा ?
4, 10, ?, 82, 244, 730
(a) 14
(b) 24
(c) 28
(d) 77
Click To Show Answer/Hide
8. A, B का भाई है, B, C का भाई है, C, D का पति है और E, A का पिता है, तो D का Eसे सम्बन्ध है
(a) बेटी का
(b) बहू का
(c) ननद का
(d) बहन का
Click To Show Answer/Hide
9. यदि किसी निश्चित कोड में DECEMBER को ERMBCEDE लिखा जाता है, तो निम्नलिखित माह में से किसे ERMBVENO के रूप में लिखा जायेगा ?
(a) AUGUST
(b) SEPTEMBER
(c) OCTOBER
(d) NOVEMBER
Click To Show Answer/Hide
10. निम्नलिखित श्रेणी में X का मान क्या होगा ?
1, 1, 2, 3, 5, 8,X, 21
(a) 12
(b) 13
(c) 14
(d) 15
Click To Show Answer/Hide
11. रायसीना डायलॉग, जो 14-16 जनवरी, 2020 को सम्पन्न हुआ, का मुख्य विषय निम्नलिखित में से कौन-सा था ?
(a) प्रवाही साझेदारी
(b) बहुपक्षीयता एवं बहुध्रुवीयता
(c) नैविगेटिंग द ऐल्फा सेन्चुरी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
12. विश्व रैपिड शतरंज प्रतियोगिता जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला है।
(a) कोनेरू हम्पी
(b) जूडित पोल्गर
(c) तानिया सचदेव
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
13. नीति आयोग द्वारा हाल ही में जारी ‘सतत विकास लक्ष्य (एस.डी.जी.) इंडिया सूचकांक, 2019’ के अनुसार कौन-सा राज्य प्रथम स्थान पर है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) झारखण्ड
(d) केरल
Click To Show Answer/Hide
14. निम्नलिखित में से किस देश में जनवरी, 2020 में भारतीय और ने ‘आपरेशन वनीला’ प्रारम्भ किया ?
(a) श्रीलंका
(b) मालदीव
(c) मेडागास्कर
(d) ओमान
Click To Show Answer/Hide
15. निम्नलिखित देशों में से किस देश ने दिसंबर 2019 में G-20 देशों की अध्यक्षता जापान से प्राप्त की ?
(a) रूस
(b) चीन
(c) सऊदी अरब
(d) ब्राज़ील
16. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I (ऊर्जा संयंत्र) |
सूची-II (ऊर्जा के प्रकार) |
A. चमेरा | 1. आणविक ऊर्जा |
B. ग्वाल पहाड़ी | 2. तापीय ऊर्जा |
C. कुदानकुलम | 3. जलीय ऊर्जा |
D. पतरातु | 4. सौर ऊर्जा |
कूट :
. A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 4 3 1
(c) 4 3 2 1
(d) 3 4 1 2
Click To Show Answer/Hide
17. नीचे दो कथन दिए गये हैं, एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कथन (A): भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भारत में सभी कोटि के कोयले का कुल भंडार 293.50 करोड़ टन है ।
कारण (R) : देश के कोयले के कुल प्रमाणित भंडार का आधा से अधिक दो राज्यों – झारखण्ड एवं ओडिशा में पाया जाता है ।
नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) (A) सत्य है परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है परन्तु (R) सही है
Click To Show Answer/Hide
18. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से कौन-सा जनसंख्या की दृष्टि से द्वितीय एवं क्षेत्रफल की दृष्टि से तृतीय स्थान (2011 जनगणना) पर है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
Click To Show Answer/Hide
19. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
. सूची-I सूची-II
(जनजातियाँ) (अवस्थिति)
A. जरवा 1. उत्तर प्रदेश
B. कुकी 2. मध्य प्रदेश
C. थारु 3. मणिपुर
D. गोंड 4. अण्डमान और निकोबार
कूट:
. A B C D
(a) 2 3 1 4
(b) 4 3 1 2
(c) 3 4 2 1
(d) 1 2 3 4
Click To Show Answer/Hide
20. सूची-I से सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
. सूची-I सूची-II
(जैव-आरक्षित क्षेत्र) (भारत के राज्य)
A. नोकरेक 1. असम
B. मानस 2. केरल
C. सिमिलिपाल 3. मेघालय
D. अगस्त्यमलाई 4. ओडिसा
कूट:
. A B C D
(a) 3 4 2 1
(b) 4 2 3 1
(c) 3 1 4 2
(d) 2 3 4 1
Click To Show Answer/Hide
Better