61. निम्नलिखित अंग्रेजों में से कौन था जिसने सर्वप्रथम भगवत गीता का अंग्रेजी में अनुवाद किया था –
(A) चार्ल्स जोन्स
(B) चार्ल्स विल्किन्स
(C) जॉन हेरी
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
62. लिंगराज मंदिर ………… में अवस्थित है-
(A) कोलकाता
(B) बीजापुर
(C) भुवनेश्वर
(D) इलाहाबाद
Show Answer/Hide
63. धर्मत का युद्ध निम्न में से किसके बीच लड़ा गया-
(A) मोहम्मद गौरी और जयचंद
(B) बाबर और जयचंद
(C) दुर्रानी और मराठा
(D) औरंगजेब और दाराशिकोह
Show Answer/Hide
64. लेजर प्रिंटर में निम्न में से कौन सा एक लेजर प्रकार प्रयुक्त होता है-
(A) डॉट लेजर
(B) गैस लेजर
(C) लाइन लेजर
(D) इमेज लेजर
Show Answer/Hide
65. निम्न में से कौन सा एक पैराबैंगनी किरणों को विच्छेदन कर सकता है-
(A) सोडा काँच
(B) पाइरेक्स काँच
(C) A और B दोनों
(D) क्रुक्स काँच
Show Answer/Hide
66. निम्नलिखित प्रक्रमों में से किस एक के साथ CYMK संबंधित है-
(A) ईo वीo एमo
(B) रेलवे सकेतन
(C) ऑफसेट प्रिंटिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
67. वायुमंडल में प्रकाश के विसरण का कारण है-
(A) धूल कण
(B) कार्बन डाइ-ऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
68. पंकज किसी दूरी को 84 मिनट में तय कर सकता है, जिसमें दूरी का 2/3 भाग 4 किलोमीटर/घंटा तथा शेष 5 किलोमीटर/घंटा की दर से तय की गई है। कुल दूरी की गणना कीजिए-
(A) 6 किलोमीटर
(B) 8 किलोमीटर
(C) 9 किलोमीटर
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
69. 165/4 का मान है…………… है-
(A) 64
(B) 32
(C) 48
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
निर्देश (70-74): प्रत्येक प्रश्न में नीचे चार आकृतियां दी गई हैं। तीनों प्रति एक निश्चित प्रकार से एक समान है और एक समूह में रूप में है। निम्न में कौन-सी एक आकृति इस समूह में शामिल नहीं होती है-
70.
Show Answer/Hide
71.
Show Answer/Hide
72.
Show Answer/Hide
73.
Show Answer/Hide
74.
Show Answer/Hide
निर्देश (75-76): दिए गए प्रत्येक प्रश्न बताइए के प्रश्न आकृति के टुकड़ों से कौन सी आकृति बन सकती है-
75. प्रश्न आकृति
उत्तर आकृति
Show Answer/Hide
76. प्रश्न आकृति
उत्तर आकृति
Show Answer/Hide
77. ……….. RDX का एक अन्य नाम है-
(A) साइक्लोनाइट
(B) डेक्सोन
(C) रेक्सोन
(D) ट्राईक्लोनाइट
Show Answer/Hide
78. …………… अंडे देता है और सीधे बच्चे नहीं देता-
(A) कंगारू
(B) एकिड्ना
(C) सेही
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
79. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित हैं-
1. गरबा – गुजरात
2. मोहिनी आर्ट्स – उड़ीसा
3. यक्षगान – कर्नाटक
कूट:
(A) केवल 1
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
80. गलत कथन का चयन कीजिए –
(A) अमृता शेरगिल एक कवि है
(B) भीमसेन जोशी एक चित्रकार है
(C) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला एक कवि थे
(D) A और B दोनों
Show Answer/Hide
sir send me pdf
Sir dowload kha se hoga ye