61. सपिण्ड नातेदारी में शामिल होते हैं:
(a) सौतेला और सहोदर रक्त
(b) दत्तक
(c) सगा रक्त
(d) उपरोक्त में से सभी
Show Answer/Hide
62. हिन्दू विवाह अधिनियम, 1955 के अन्तर्गत एक विवाह प्रथागत किसके आचारों और संस्कारों के अनुरूप अनुष्ठापित किया जाना चाहिये ?
(a) वर के
(b) वधू के
(c) दोनों बधू और वर के
(d) या वधू या वर के
Show Answer/Hide
63. ‘स्थगित मेहर’ विवाह-विघटन पर देय होता है यदि विवाह विघटित हुआ है :
(a) मृत्यु पर
(b) विवाह विच्छेद पर
(c) या तो मृत्यु पर या विवाह विच्छेद पर
(d) केवल (b) और (a) नहीं
Show Answer/Hide
64. मुस्लिम विधि (सुन्नी) के अन्तर्गत निम्नलिखित में कौन सा विवाह अनियमित विवाह (फासिद) नहीं है ?
(a) पाँचवीं पत्नी के साथ निकाह
(b) साक्षी के अभाव में निकाह
(c) इद्दत की अवधि में किसी स्त्री के साथ निकाह
(d) किसी अन्य की पत्नी के साथ निकाह
Show Answer/Hide
65. मुस्लिम विधि के अन्तर्गत जानलेवा बीमारी के दौरान एक दान जाना जाता है:
(a) हिबा-बिल-ऐलनेश
(b) मर्ज-उल-मौत
(c) दोनों (a) और (b)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
66. मुस्लिम विधि के अन्तर्गत तुहर का तात्पर्य है :
(a) मासिक धर्म की अवधि
(b) इद्दत की अवधि
(c) मासिक धर्म के बीच की अवधि
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
67. निम्नलिखित में से कौन मुस्लिम महिला (विवाह विच्छेद पर अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम, 1986 की धारा 2 (ख) में परिभाषित इद्दत की अवधि नहीं है ?
(a) यदि उसका ऋतुस्राव होता है, तो विवाह विच्छेद की तारीख के पश्चात तीन ऋतुस्राव
(b) यदि उसका ऋतुस्राव नहीं होता है तो उसके विवाह विच्छेद के पश्चात तीन चन्द्रमास
(c) यदि वह अपने विवाह विच्छेद के समय गर्भवती है तो विवाह विच्छेद और उसकी संतान के जन्म या उसके गर्भ के समापन के बीच की अवधि, इनमें जो भी पूर्वतर हो
(d) महिला के विवाह विच्छेद के पश्चात् दो चन्द्रमास
Show Answer/Hide
68. मुस्लिम विधि के अन्तर्गत ‘निर्दिष्ट मेहर’ तय किया जा सकता है:
(a) विवाह से पहले
(b) विवाह के समय पर
(c) विवाह के पश्चात् किसी भी समय
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
69. एक हिन्दू पुरुष और एक हिन्दू स्त्री विवाह कर सकते हैं:
(a) हिन्दू विवाह अधिनियम, 1955 के अन्तर्गत
(b) विशेष विवाह अधिनियम, 1954 के अन्तर्गत
(c) या (a) या (b)
(d) केवल (a) और (b) नहीं
Show Answer/Hide
70. हिन्दू विवाह अधिनियम, 1955 की धारा 2 के अन्तर्गत निम्न में से कौन हिन्दू नहीं है ?
(a) क्रिश्चियन
(b) पारसी
(c) यहूदी
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
71. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 18 का सम्बन्ध है :
(a) कारोबार के अनुक्रम का अस्तित्व कब सुसंगत है।
(b) ‘स्वीकृति’ शब्द की परिभाषा
(c) स्वीकृति का साक्ष्यिक महत्त्व
(d) स्वीकृति कार्यवाही के पक्षकार या उसके अभिकर्ता द्वारा
Show Answer/Hide
72. भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 की धारा 121 के अन्तर्गत विशेषाधिकार उपलब्ध हैं:
(a) सहअपराधी को
(b) न्यायाधीशों और मजिस्ट्रेटों को
(c) अधिवक्ताओं को
(d) पति और पत्नी को
Show Answer/Hide
73. एक अनपढ़ दिहाड़ी मजदूर प्रत्येक दिन अपने घर की दीवार पर एक निशान बनाता है जिससे वह अपनी प्रतिदिन की दिहाड़ी का हिसाब रख सके। ये निशान साक्ष्य हैं :
(a) दस्तावेजी साक्ष्य
(b) अनुश्रुत साक्ष्य
(c) मौखिक साक्ष्य
(d) परिस्थितिजन्य साक्ष्य
Show Answer/Hide
74. शब्द ‘मन की कोई भी दशा’ भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 की धारा 14 के अन्तर्गत शामिल है:
(a) आशय
(b) तैयारी
(c) प्रयत्न
(d) हेतु
Show Answer/Hide
75. भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 की धारा 74 सम्बन्धित है :
(a) वसीयतनामा दस्तावेज
(c) व्यक्तिगत दस्तावेज
(b) गैर-वसीयतनामा दस्तावेज
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
76. धारा 114 A को पहली बार भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 में देशव्यापी विरोध के परिणामस्वरूप किस बाद के निर्णय के बाद प्रविष्ट किया गया ?
(a) तुकाराम बनाम महाराष्ट्र राज्य
(b) मगनभाई बनाम बिहार राज्य
(c) बच्चन सिंह बनाम उत्तर प्रदेश राज्य
(d) बद्री प्रसाद बनाम बिहार राज्य
Show Answer/Hide
77. दोहरे दण्ड के विरुद्ध संरक्षण को दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की किस धारा में समाविष्ट किया गया है ?
(a) धारा 300 में
(b) धारा 302 में
(c) धारा 304 में
(d) धारा 308 में
Show Answer/Hide
78. अभियुक्त के विरुद्ध अपर्याप्त साक्ष्य के आधार पर समापन रिपोर्ट पर कौन उसे छोड़े जाने का निर्णय करता है ?
(a) थाने का भारसाधक अधिकारी
(b) जेल अधीक्षक
(c) उच्च न्यायालय
(d) मजिस्ट्रेट
Show Answer/Hide
79. कोई प्राइवेट व्यक्ति किसी ऐसे व्यक्ति को जो उसकी उपस्थिति में निम्नलिखित अपराध करता है, गिरफ्तार कर सकता है :
(a) संज्ञेय अपराध
(b) अजमानतीय अपराध
(c) संज्ञेय तथा अजमानतीय अपराध
(d) असंज्ञेय तथा अजमानतीय अपराध
Show Answer/Hide
80. शिया विधि द्वारा निम्नलिखित प्रकार के तलाक को मान्य किया गया है :
(a) तलाक-ए-अहसन
(b) तलाक-ए-हसन
(c) न तो (a) और न ही (b)
(d) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
Show Answer/Hide