101. मुहम्मद अफ़जल बनाम गुलाम कासिम (1903) मार्गदर्शक बाद है:
(a) शाश्वतता के विरुद्ध नियम
(b) संभालकर रखने का सिद्धान्त
(c) निर्वाचन का सिद्धान्त
(d) मोचन की साम्या
Show Answer/Hide
102. सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम, 1882 की किस धारा के अन्तर्गत सशर्त अन्तरण सम्बन्धी प्रावधान दिया गया है ?
(a) धारा 34
(b) पारा 29
(c) धारा 27
(d) धारा 25
Show Answer/Hide
103. करार के अभाव में सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम, 1882 के अन्तर्गत अतिधारण के प्रभाव की अवधि क्या है ?
(a) दो वर्ष
(b) एक वर्ष
(c) पक्षकारों पर निर्भर करता है।
(d) तीन वर्ष
Show Answer/Hide
104. सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम, 1882 के अध्याय IV के उद्देश्य के लिये नियम बनाने की शक्ति किसके पास है ?
(a) उच्च न्यायालय की परामर्श से राज्य सरकार को
(b) संघ सरकार को
(c) भारत के उच्चतम न्यायालय को
(d) उच्च न्यायालय को स्वयं के लिए तथा अपने अधीक्षणाधीन सिविल न्यायालय के लिए
Show Answer/Hide
105. A निर्माण भूमि का एक प्लॉट B के पास बंधक रखता है, और तत्पश्चात उस प्लॉट पर मकान खड़ा करता है। प्रतिभूति के उद्देश्य से मकान और भूमि के प्लॉट पर B की हकदारी निर्णीत कीजिये ।
(a) B मकान तथा भूमि के प्लॉट का हकदार नहीं है।
(b) B के पास कोई प्रतिभूति नहीं है।
(c) B मकान का तथा उस भूमि के प्लॉट का हकदार है।
(d) B को मकान की कोई जानकारी नहीं है।
Show Answer/Hide
106. सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम, 1882 के अन्तर्गत किस मामले में हर एक पक्षकार घन के असली होने की वारण्टी देता है ?
(a) पट्टा में
(b) सम्पत्ति अन्तरण में
(c) एक सहस्वामी द्वारा अन्तरण में
(d) धन के विनिमय पर
Show Answer/Hide
107. सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम, 1882 के किस अध्याय में प्रयोज्य दावों सम्बन्धी उपबन्ध दिए गए हैं ?
(a) अध्याय VI
(b) अध्याय V
(c) अध्याय VII
(d) अध्याय VIII
Show Answer/Hide
108 सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम, 1882 के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन ‘सम्पत्ति अन्तरण’ के अन्तर्गत आता है ?
(a) भार
(b) समर्पण
(c) ऋण / बन्धक का अन्तरण
(d) विभाजन
Show Answer/Hide
109. ‘A’ एक सम्पत्ति ‘B’ को ‘C’ के लिए सृजित ट्रस्ट में अन्तरित करता है तथा ‘B’ को यह निर्देशित करता है कि जब ‘C’ 25 वर्ष की आयु प्राप्त कर ले तो वह ‘C’ को सम्पत्ति का कब्जा दे दे। ‘C’का सम्पत्ति में हित है:
(a) समाश्रित
(b) निहित
(c) जनहित
(d) न ही समाश्रित और न ही निहित
Show Answer/Hide
110. शाश्वतता के विरुद्ध नियम किस पर लागू होता है ?
(a) लोक हित के लिये अन्तरण पर
(b) केवल चल सम्पत्ति पर
(c) केवल अचल सम्पत्ति पर
(d) चल और अचल सम्पत्ति पर
Show Answer/Hide
111. सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम, 1882 की कौन सी धारा ‘दुर्भर दान’ के विषय में बताती है ?
(a) धारा 124
(b) धारा 125
(c) धारा 126
(d) धारा 127
Show Answer/Hide
112. निम्नलिखित में से कौन हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम, 1956 के अन्तर्गत सही युग्म नहीं है ?
(a) गोत्रज – धारा 3(1) (क)
(b) बन्धु – धारा 3 (1) (ख)
(c) पूर्ण रक्त – धारा 3(1) (ङ)
(d) निर्वसीयत – धारा 3(1) (छ)
Show Answer/Hide
113. अनुसूची के वर्ग-1 के उत्तराधिकारियों के अभाव में हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम, 1956 के अन्तर्गत किसे हिन्दू पुरुष की सम्पत्ति की वरीयता क्रम में प्रथमतः उत्तराधिकार का अधिकार होगा ?
(a) भाई
(b) बहन
(c) पिता
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
114. शारदा अधिनियम किसको निवारित करने हेतु बनाया गया था ?
(a) बाल विवाह
(b) सती
(c) दहेज
(d) द्विविवाह
Show Answer/Hide
115. हिन्दू विवाह अधिनियम, 1955 लागू नहीं होता है :
(a) बौद्ध पर
(b) हिन्दू पर
(c) जैन पर
(d) अनुसूचित जनजाति पर
Show Answer/Hide
116. हिन्दू विवाह अधिनियम, 1955 की किस धारा में दस्तावेजी साक्ष्य की ग्राह्यता के सम्बन्ध में प्रावधान किया गया है ?
(a) धारा 21
(b) धारा 21-A
(c) धारा 21-B
(d) धारा 21-C
Show Answer/Hide
117. हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम, 1956 के अनुसूची के वर्ग-1 में वारिसों में सम्पत्ति वितरण के सम्बन्ध में कितने नियम दिये गये हैं ?
(a) दो नियम
(b) चार नियम
(c) छह नियम
(d) आठ नियम
Show Answer/Hide
118. “मरूमक्कत्तायम विधि” को मान्यता प्रदान की गई है
(a) हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम, 1956 में
(b) हिन्दू विवाह अधिनियम, 1955 में
(c) हिन्दू अप्राप्तवयता एवं संरक्षकता अधिनियम, 1956 में
(d) हिन्दू दत्तक एवं भरण-पोषण अधिनियम, 1956 में
Show Answer/Hide
119. “जहाँ विवाह पंजीकृत है और वहाँ संस्कारों के अनुपालन का सबूत नहीं है, विवाह का पंजीकरण केवल विवाह को विधिमान्य नहीं बना सकता है।” निम्नलिखित बादों में से कौन सा इससे सम्बन्धित नहीं है ?
(a) माधवी बनाम रमेश
(b) शाजी बनाम गोपीनाथ
(c) एस.सी. शान्ती बनाम बी. पी. वेंकटेश
(d) ज्योतिका बनाम राजेश
Show Answer/Hide
120. ‘भूततिथि का सिद्धान्त’ किस मामले से सम्बन्धित है ?
(a) धर्मजता
(b) दत्तक
(c) भरण-पोषण
(d) विवाह
Show Answer/Hide