Uttarakhand Judicial Service Civil Judge Prelims Exam 30 April 2023 (Official Answer Key) | TheExamPillar
Uttarakhand Judicial Service Civil Judge Prelims Exam 30 April 2023 (Answer Key)

Uttarakhand Judicial Service Civil Judge Prelims Exam 30 April 2023 (Official Answer Key)

161. बलात्संग पीड़िता की पहचान प्रकटन भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की किस धारा में दण्डनीय है ?
(a) धारा 225-B
(b) धारा 227
(c) धारा 228
(d) धारा 228-A

Show Answer/Hide

Answer – (D)

162. मोहन ने राम से एक साइकिल तीन दिनों तक उपयोग करने तथा वापस करने का वचन दिया। लेकिन उसे बेचकर पैसा अपने पास रख लेता है। मोहन कौन सा अपराध कारित करता है ?
(a) आपराधिक दुर्विनियोग
(b) आपराधिक न्यास भंग
(c) उद्दापन
(d) चोरी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

163. भारतीय दण्ड संहिता के किस प्रावधान में बलात्संग के अपराध के लिये मृत्युदण्ड दिया जा सकता है ?
(a) केवल धारा 376 A
(c) केवल धारा 376 DB
(b) केवल धारा 376 AB
(d) यह सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

164. लैंगिक उत्पीड़न के अपराध को भारतीय दण्ड संहिता के निम्नलिखित किस धारा में उपबन्धित किया गया है ?
(a) धारा 354
(b) धारा 354B
(c) धारा 354 A
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

165. भारतीय दण्ड संहिता के प्रावधानों के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(a) आर बनाम स्वीन्डल एण्ड ओसबोर्न – अंशदायी उपेक्षा
(b) आर बनाम डडले एण्ड स्टेफेन – आत्म संरक्षण
(c) आर बनाम अर्नाल्ड – विकृतचित्त व्यक्ति का कृत्य
(d) बासुदेव बनाम पेप्सु राज्य – कार्य जिसमें मृत्यु कारित करने का आशय न हो

Show Answer/Hide

Answer – (D)

166. भारतीय दण्ड संहिता के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित है ?
(a) न्यायाधीश धारा 18
(b) न्यायालय धारा 22
(c) बेईमानी से धारा 24
(d) दस्तावेज धारा 28

Show Answer/Hide

Answer – (C)

167. भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 की धारा 73-A का सम्बन्ध है
(a) अंकीय हस्ताक्षर के सत्यापन के बारे में सबूत से
(b) जब किसी भी अनुप्रमाणक साक्षी का पता न चले, तब सबूत, से
(c) इलेक्ट्रॉनिक अभिलेखों की ग्राह्यता से
(d) इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर के बारे में सबूत से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

168. भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 में परिभाषित ‘न्यायालय’ के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन सम्मिलित हैं?
(a) सभी न्यायाधीश, मजिस्ट्रेट एवं अन्य सभी जो वैध रूप से साक्ष्य लेने के लिये प्राधिकृत हैं।
(b) सभी न्यायाधीश, मजिस्ट्रेट एवं मध्यस्थ
(c) केवल न्यायाधीश एवं मजिस्ट्रेट
(d) न्यायाधीश, मजिस्ट्रेट एवं अधिवक्ता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

169. ‘रणबीर दण्ड संहिता’ जो कि जम्मू और काश्मीर राज्य में लागू होती थी की प्रतिस्थापना भारतीय दंड संहिता से की गयी। निम्नलिखित में किसके द्वारा यह प्रतिस्थापन किया गया ?
(a) जम्मू और काश्मीर पुनर्गठन बिल, 2019
(b) जम्मू और काश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019
(c) संविधान (जम्मू-काश्मीर में लागू) आदेश, 2019
(d) संविधान (103वाँ संशोधन) अधिनियम, 2019

Show Answer/Hide

Answer – (B)

170. भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 की धारा 41 विशेष मामले के किस संदर्भ में है ?
(a) सर्वबंधी निर्णय
(b) व्यक्तिबंधी निर्णय
(c) न्यायालय का क्षेत्राधिकार
(d) न्यायालय का अतिरिक्त क्षेत्राधिकार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

171. A ने B से विवाह किया और तत्पश्चात् एक अविवाहित लड़की C के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहना शुरू कर दिया। A के द्वारा B के विरुद्ध क्या अपराध किया गया ?
(a) द्विपत्नीत्व
(b) व्यभिचार
(c) वैवाहिक अपराध
(d) कोई अपराध नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

172. A ने मेडिकल स्टोर में बम रखा और बम विस्फोट होने से पहले लोगों को बाहर निकलने के लिये तीन मिनट दिये । B एक गठिया रोगी भागने में विफल रहा और मारा गया। A किसके लिये उत्तरदायी होगा ?
(a) धारा 302 भारतीय दण्ड संहिता
(b) धारा 306 भारतीय दण्ड संहिता
(c) A का B को मारने का इरादा नहीं था इसलिये कोई अपराध नहीं
(d) धारा 304 A भारतीय दण्ड संहिता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

173. निम्नलिखित में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है ?
अपराध – भारतीय दण्ड संहिता की धारा
(a) आपराधिक अतिचार – 441
(b) गृहभेदन – 445
(c) रिष्टि – 452
(d) कूटरचना – 463

Show Answer/Hide

Answer – (C)

174. भारतीय दण्ड संहिता 1860 के अन्तर्गत ‘एकान्त परिरोध’ की अधिकतम अवधि उपबन्धित है:
(a) 6 माह
(b) 3 माह
(c) 1 वर्ष
(d) 1 माह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

175. भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अन्तर्गत निम्नलिखित में किस अध्याय में ‘मानव शरीर पर प्रभाव डालने वाले अपराध’ हेतु प्रावधान किये गये हैं ?
(a) अध्याय 17
(b) अध्याय 16
(c) अध्याय 18
(d) अध्याय 19

Show Answer/Hide

Answer – (B)

176. निम्नलिखित में से किस मामले में उच्चतम न्यायालय ने हाल ही में यह निर्णीत किया है कि उच्च न्यायालय अपनी अन्तर्निहित शक्तियों के अन्तर्गत किसी समुचित मामले में अन्वेषण या पुनः अन्वेषण का निर्देश दे सकता है ?
(a) नाल्लापा रेड्डी श्रीधर रेड्डी बनाम आन्ध्र प्रदेश राज्य
(b) देवेन्द्र नाथ सिंह बनाम बिहार राज्य
(c) शाह फैसल बनाम भारत संघ
(d) विनोद कटारा बनाम उत्तर प्रदेश राज्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

177. ‘लिंग’ शब्द को भारतीय दण्ड संहिता की किस धारा में स्पष्ट किया गया है ?
(a) धारा 7
(b) धारा 8
(c) धारा 9
(d) धारा 10

Show Answer/Hide

Answer – (B)

178. रैग बनाम गोविन्दा (1876) आई एल आर 1 बॉम्बे 342 के मामले में अन्तिम निर्णय किसके द्वारा दिया गया ?
(a) न्यायाधीश आर. एफ. मैक्टर
(b) न्यायाधीश मैल्विल
(c) न्यायाधीश जॉन रॉबर्टस
(d) न्यायाधीश सैम्यूल अलिटो

Show Answer/Hide

Answer – (B)

179. निम्नलिखित में कौन सी परिसीमा की अवधि निर्धारित है, यदि अपराध केवल जुमनि से दण्डनीय है ?
(a) एक माह
(b) तीन माह
(c) छह माह
(d) एक साल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

180. निम्नलिखित में से किस अधिकतम अवधि तक विचाराधीन कैदी को परिरूद्ध किया जा सकता है, उन मामलों को छोड़कर जिसमें किसी अपराध की सजा मृत्युदण्ड है ?
(a) अपराध के लिये निर्धारित अधिकतम कारावास का आधा
(b) निर्धारित अधिकतम कारावास का एक तिहाई
(c) अपराध के लिये निर्धारित कारावास के ठीक बराबर
(d) कोई विशिष्ट विधि नहीं है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!