Uttarakhand Judicial Service Civil Judge Prelims Exam 30 April 2023 (Official Answer Key) | TheExamPillar
Uttarakhand Judicial Service Civil Judge Prelims Exam 30 April 2023 (Answer Key)

Uttarakhand Judicial Service Civil Judge Prelims Exam 30 April 2023 (Official Answer Key)

121. सरोज रानी बनाम सुदर्शन कुमार का बाद किससे सम्बन्धित है ?
(a) विवाह के लिये संस्कार
(b) न्यायिक पृथक्करण
(c) विवाह विच्छेद
(d) दाम्पत्य अधिकारों का प्रत्यास्थापन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

122. A अपनी भतीजी C को ₹ 500 इस शर्त पर अन्तरित करता है कि वह अपने पति का अभित्याग कर दे। ऐसा अन्तरण है :
(a) शून्यकरणीय
(b) शून्य
(c) विधिमान्य
(d) अनियमित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

123. सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम, 1882 के अन्तर्गत ‘त्वरण का सिद्धान्त’ पर लगने वाला उपबंध किस धारा में है ?
(a) धारा 27
(b) धारा 28
(c) धारा 29
(d) धारा 30

Show Answer/Hide

Answer – (A)

124. माता और सौतेली माता हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम, 1956 की अनुसूची के अन्तर्गत किस श्रेणी में सम्मिलित हैं ?
(a) माता श्रेणी और सौतेली मात्रा श्रेणी II में
(b) दोनों श्रेणी I में हैं।
(c) दोनों श्रेणी II में हैं।
(d) माता श्रेणी II में और सौतेली माता श्रेणी में है ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

125. निम्नलिखित में से हिन्दू विवाह अधिनियम, 1955 के किस प्रावधान में बन्द कमरे में होने वाली कार्यवाही हेतु प्रावधान दिया गया है ?
(a) धारा 19
(b) धारा 20
(c) धारा 21
(d) धारा 22

Show Answer/Hide

Answer – (D)

126. हिन्दू विवाह अधिनियम, 1955 में कौन सी धारा ‘विवाह विच्छेद की कार्यवाहियों में वैकल्पिक अनुतोष’ का प्रावधान करती है ?
(a) धारा 11
(b) धारा 13
(c) धारा 13-A
(d) धारा 13-B

Show Answer/Hide

Answer – (C)

127. मुस्लिम व्यक्तिगत विधि (शरीयत) अधिनियम, 1937 कब प्रभाव में आया ?
(a) 7 अक्टूबर, 1937
(b) 7 अक्टूबर, 1938
(c) 5 सितम्बर, 1937
(d) 4 सितम्बर, 1937

Show Answer/Hide

Answer – (A)

128. निम्न कथन के संबंध में सही विकल्प चुनें:
“हकशुफा का मुस्लिम कानून मुख्य रूप से ________ के आधार पर प्रशासित किया जाता है।”
(a) न्याय
(b) साम्या
(c) शुद्ध अन्तःकरण
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

129. पूर्वक्रयाधिकार पर सबसे महत्वपूर्ण वाद है:
(a) गोविन्द दयाल बनाम इनायतुल्लाह
(b) अब्दुल हफीज बनाम साहिब बाई
(c) अमजद खान बनाम अशरफ खान
(d) नवाजिश अली खान बनाम अली रजा खान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

130. निम्नलिखित में से कौन सा वैध हिबा का आवश्यक तत्त्व नहीं है ?
(a) घोषणा (ईजाब)
(b) स्वीकृति ( कबूल)
(c) कब्जा लेना
(d) अचल सम्पत्ति में स्वीकृति की लिखित रूप में अनिवार्यता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

131. मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम, 2019 का भूतलक्षी प्रभाव होता है :
(a) 19 सितम्बर, 1973 से
(b) 19 सितम्बर, 1986 से
(c) 19 सितम्बर, 2014 से
(d) 19 सितम्बर, 2018 से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

132. निम्नलिखित में कौन सा एक मुस्लिम विधि के पूर्वक्रयाधिकार के तीन तलब में सम्मिलित नहीं है ?
(a) तलब-ए-मुवासबात
(b) तलब-ए-गवाहे-इश्क
(c) तलब-ए-इश्हाद
(d) तलब-ए-तमलीक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

133. निम्नलिखित में से किस मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा तीन तलाक की संवैधानिक वैधता पर विचार किया गया ?
(a) शायरा बानो बनाम भारत संघ
(b) नाज़ फाउन्डेशन बनाम भारत संघ
(c) डैनियल लतीफी बनाम भारत संघ
(d) शबनम हाशमी बनाम भारत संघ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

134. हिन्दू विवाह अधिनियम, 1955 की निम्नलिखित किस धारा में ‘प्रतिषिद्ध नातेदारी की डिग्रियाँ परिभाषित हैं ?
(a) धारा 3(d)
(b) धारा 3(f)
(c) धारा 3(g)
(d) धारा 3(c)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

135. निम्नलिखित में कौन सा किसी मुस्लिम महिला के द्वारा वैध दान का एक आवश्यक तत्व नहीं है ?
(a) केवल विवाहित महिला द्वारा
(b) विवाहित अथवा अविवाहित महिला द्वारा
(c) महिला का स्वस्थ चित्त होना आवश्यक है
(d) महिला व्यस्कता उम्र प्राप्त कर चुकी हो।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

136. मुस्लिम विवाह विघटन अधिनियम, 1939 के अन्तर्गतमुस्लिम पत्नी के लिये विवाह विघटन हेतु कितने आधार दिये गये हैं ?
(a) आठ
(b) नौ
(c) दस
(d) छह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

137. मुस्लिम विधि लागू होता है :
(a) सभी व्यक्ति जो केवल धर्मपरिवर्तन द्वारा मुस्लिम हैं।
(b) सभी व्यक्ति जो केवल जन्मतः मुस्लिम हैं।
(c) सभी व्यक्ति जो जन्मतः या धर्मपरिवर्तन से मुस्लिम हैं।
(d) इनमें से कोई नहीं जन्मतः उत्तर र खिण्ड ज्ञान गंगा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

138. तलाक अहसान का उच्चारण केवल तब किया जा सकता है जब
(a) मासिक धर्म की अवधि हो।
(b) तुहर अवधि हो ।
(c) पत्नी की उपस्थिति में।
(d) गवाहों की उपस्थिति में ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

139. हनफी विधि के अन्तर्गत जब पुत्र नहीं है तो एकमात्र पुत्री का हिस्सा है:
(a) आधा
(b) छठवाँ भाग
(c) चौथा भाग
(d) दुगना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

140. मुस्लिम विधि के अन्तर्गत एक वैध बच्चे का नैसर्गिक संरक्षक कौन नहीं हो सकता है ?
(a) पिता
(b) पिता द्वारा नियुक्त निष्पादक
(c) पिता के पिता
(d) माता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!