Uttarakhand Judicial Service Civil Judge Prelims Exam 30 April 2023 (Official Answer Key) | TheExamPillar
Uttarakhand Judicial Service Civil Judge Prelims Exam 30 April 2023 (Answer Key)

Uttarakhand Judicial Service Civil Judge Prelims Exam 30 April 2023 (Official Answer Key)

21. संयुक्त राष्ट्र चार्टर का कौन सा अनुच्छेद सुरक्षा परिषद के गठन से सम्बन्धित है ?
(a) अनुच्छेद 24
(b) अनुच्छेद 25
(c) अनुच्छेद 26
(d) अनुच्छेद 23

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. भारत की संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार कौन था ?
(a) बी. एन. राव
(b) के. एम. मुंशी
(c) डी.पी. खेतान
(d) ए. के. अय्यर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. भारत के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के द्वितीय अध्यक्ष कौन थे ?
(a) न्यायमूर्ति ए. एस. आनन्द
(b) न्यायमूर्ति एम. एन. वेंकटचलैया
(c) न्यायमूर्ति शिवराज वी. पाटिल
(d) न्यायमूर्ति एस. राजेन्द्र बाबू

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद ‘राज्यपाल के विशेष अभिभाषण’ का प्रावधान करता है ?
(a) अनुच्छेद 175
(b) अनुच्छेद 205
(c) अनुच्छेद 176
(d) अनुच्छेद 178

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. भारत के पहले रक्षा मंत्री कौन थे ?
(a) वी. के. कृष्णा मेनन
(b) बलदेव सिंह चोक्कर
(c) स्वर्ण सिंह
(d) जगजीवन राम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. किस संवैधानिक संशोधन द्वारा मूल कर्तव्यों को जोड़ा गया था ?
(a) 42वें
(b) 86वें
(c) 52वें
(d) 26वें

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. भारत का उच्चतम न्यायालय एक अभिलेख न्यायालय है, अन्तर्गत :
(a) अनुच्छेद 127
(b) अनुच्छेद 217
(c) अनुच्छेद 130
(d) अनुच्छेद 129

Show Answer/Hide

Answer – (D)

28. निम्नलिखित में कौन सा अनुच्छेद संयुक्त राष्ट्र चार्टर के घरेलू क्षेत्राधिकार से सम्बन्धित है ?
(a) अनुच्छेद 2 (7)
(b) अनुच्छेद 23
(c) अनुच्छेद 3
(d) अनुच्छेद 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

29. ‘डी जूरे बेली एक पेसीज’ के लेखक हैं:
(a) हॉब्स
(b) बेन्थम
(c) प्रोसियस
(d) ऑस्टिन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय के प्रथम भारतीय न्यायाधीश थे
(a) डॉ. शशि थरूर
(b) सर बी. एन. राव
(c) श्री नागेन्द्र सिंह
(d) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र का महासचिव कौन है ?
(a) मिस. अमीना जे. मोहम्मद
(b) एंटोनियो गुटेरेस
(c) बान की-मून
(d) कोफी अन्नान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. संसदीय समिति का अर्थ उस समिति से है जो
(a) सदन द्वारा नियुक्त है।
(b) सदन द्वारा निर्वाचित है ।
(c) अध्यक्ष द्वारा नामित है।
(d) यह सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

33. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में ‘लोक सेवा आयोगों के कृत्यों का विस्तार करने की शक्ति’ सम्बन्धी प्रावधान किये गए हैं ?
(a) अनुच्छेद 321
(b) अनुच्छेद 322
(c) अनुच्छेद 323
(d) अनुच्छेद 324

Show Answer/Hide

Answer – (A)

34. वर्तमान में भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कौन हैं ?
(a) वी. के. शुंगलू
(b) विनोद राय
(c) गिरीश चन्द्रा मूर्मु
(d) राजीव महर्षि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. निम्नलिखित में से कौन सा लोकहित याचिका के रूप में नहीं जाना जाता है ?
(a) सोशल एक्शन लिटिगेशन
(b) डिसऐडवांटेज्ड ग्रुप लिटिगेशन
(c) सोशल इंटरेस्ट लिटिगेशन
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. भारत की सर्वप्रथम कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित डिजिटल लोक अदालत जुलाई, 2022 में किस राज्य में लागू की गई ?
(a) केरल
(b) तेलंगाना
(c) राजस्थान
(d) उत्तराखण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. गवर्नमेंट ऑफ इण्डिया एक्ट, 1919 के द्वारा निम्नलिखित में से किसे स्थापित किया गया था ?
(a) काउन्सिल ऑफ स्टेट्स
(b) निचला सदन
(c) द्वैध शासन (डायरकी)
(d) यह सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

38. माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम, 2007 की कार्यवाही पोषणीय है:
(a) पोषणीय अधिकरण
(b) जे.एम.आई.सी.
(c) मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट
(d) संरक्षण अधिकारी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

39. भारत की वन प्रास्थिति रिपोर्ट 2022 के अनुसार, भारत में जंगल क्षेत्र है :
(a) 11.66%
(b) 21.71%
(c) 27.57%
(d) 33.45%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. किस देश की संसद ने “घर बैठे काम करने” के अधिकार को विधिक अधिकार पारित किया है ?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) नीदरलैण्ड
(d) बेल्जियम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!