21. संयुक्त राष्ट्र चार्टर का कौन सा अनुच्छेद सुरक्षा परिषद के गठन से सम्बन्धित है ?
(a) अनुच्छेद 24
(b) अनुच्छेद 25
(c) अनुच्छेद 26
(d) अनुच्छेद 23
Show Answer/Hide
22. भारत की संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार कौन था ?
(a) बी. एन. राव
(b) के. एम. मुंशी
(c) डी.पी. खेतान
(d) ए. के. अय्यर
Show Answer/Hide
23. भारत के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के द्वितीय अध्यक्ष कौन थे ?
(a) न्यायमूर्ति ए. एस. आनन्द
(b) न्यायमूर्ति एम. एन. वेंकटचलैया
(c) न्यायमूर्ति शिवराज वी. पाटिल
(d) न्यायमूर्ति एस. राजेन्द्र बाबू
Show Answer/Hide
24. भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद ‘राज्यपाल के विशेष अभिभाषण’ का प्रावधान करता है ?
(a) अनुच्छेद 175
(b) अनुच्छेद 205
(c) अनुच्छेद 176
(d) अनुच्छेद 178
Show Answer/Hide
25. भारत के पहले रक्षा मंत्री कौन थे ?
(a) वी. के. कृष्णा मेनन
(b) बलदेव सिंह चोक्कर
(c) स्वर्ण सिंह
(d) जगजीवन राम
Show Answer/Hide
26. किस संवैधानिक संशोधन द्वारा मूल कर्तव्यों को जोड़ा गया था ?
(a) 42वें
(b) 86वें
(c) 52वें
(d) 26वें
Show Answer/Hide
27. भारत का उच्चतम न्यायालय एक अभिलेख न्यायालय है, अन्तर्गत :
(a) अनुच्छेद 127
(b) अनुच्छेद 217
(c) अनुच्छेद 130
(d) अनुच्छेद 129
Show Answer/Hide
28. निम्नलिखित में कौन सा अनुच्छेद संयुक्त राष्ट्र चार्टर के घरेलू क्षेत्राधिकार से सम्बन्धित है ?
(a) अनुच्छेद 2 (7)
(b) अनुच्छेद 23
(c) अनुच्छेद 3
(d) अनुच्छेद 4
Show Answer/Hide
29. ‘डी जूरे बेली एक पेसीज’ के लेखक हैं:
(a) हॉब्स
(b) बेन्थम
(c) प्रोसियस
(d) ऑस्टिन
Show Answer/Hide
30. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय के प्रथम भारतीय न्यायाधीश थे
(a) डॉ. शशि थरूर
(b) सर बी. एन. राव
(c) श्री नागेन्द्र सिंह
(d) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
Show Answer/Hide
31. वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र का महासचिव कौन है ?
(a) मिस. अमीना जे. मोहम्मद
(b) एंटोनियो गुटेरेस
(c) बान की-मून
(d) कोफी अन्नान
Show Answer/Hide
32. संसदीय समिति का अर्थ उस समिति से है जो
(a) सदन द्वारा नियुक्त है।
(b) सदन द्वारा निर्वाचित है ।
(c) अध्यक्ष द्वारा नामित है।
(d) यह सभी
Show Answer/Hide
33. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में ‘लोक सेवा आयोगों के कृत्यों का विस्तार करने की शक्ति’ सम्बन्धी प्रावधान किये गए हैं ?
(a) अनुच्छेद 321
(b) अनुच्छेद 322
(c) अनुच्छेद 323
(d) अनुच्छेद 324
Show Answer/Hide
34. वर्तमान में भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कौन हैं ?
(a) वी. के. शुंगलू
(b) विनोद राय
(c) गिरीश चन्द्रा मूर्मु
(d) राजीव महर्षि
Show Answer/Hide
35. निम्नलिखित में से कौन सा लोकहित याचिका के रूप में नहीं जाना जाता है ?
(a) सोशल एक्शन लिटिगेशन
(b) डिसऐडवांटेज्ड ग्रुप लिटिगेशन
(c) सोशल इंटरेस्ट लिटिगेशन
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
36. भारत की सर्वप्रथम कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित डिजिटल लोक अदालत जुलाई, 2022 में किस राज्य में लागू की गई ?
(a) केरल
(b) तेलंगाना
(c) राजस्थान
(d) उत्तराखण्ड
Show Answer/Hide
37. गवर्नमेंट ऑफ इण्डिया एक्ट, 1919 के द्वारा निम्नलिखित में से किसे स्थापित किया गया था ?
(a) काउन्सिल ऑफ स्टेट्स
(b) निचला सदन
(c) द्वैध शासन (डायरकी)
(d) यह सभी
Show Answer/Hide
38. माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम, 2007 की कार्यवाही पोषणीय है:
(a) पोषणीय अधिकरण
(b) जे.एम.आई.सी.
(c) मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट
(d) संरक्षण अधिकारी
Show Answer/Hide
39. भारत की वन प्रास्थिति रिपोर्ट 2022 के अनुसार, भारत में जंगल क्षेत्र है :
(a) 11.66%
(b) 21.71%
(c) 27.57%
(d) 33.45%
Show Answer/Hide
40. किस देश की संसद ने “घर बैठे काम करने” के अधिकार को विधिक अधिकार पारित किया है ?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) नीदरलैण्ड
(d) बेल्जियम
Show Answer/Hide