Uttarakhand Judicial Service Civil Judge Prelims Exam 30 April 2023 (Official Answer Key) | TheExamPillar
Uttarakhand Judicial Service Civil Judge Prelims Exam 30 April 2023 (Answer Key)

Uttarakhand Judicial Service Civil Judge Prelims Exam 30 April 2023 (Official Answer Key)

81. सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के अनुसार मामले की सुनवाई पूरी कर ली गई है लेकिन मामले का निर्णय तत्काल उद्घोषित नहीं किया जा सका और भविष्य की तिथि निर्धारित की गई, ऐसे में निर्णय हेतु सामान्यतया ऐसी तिथि निर्धारित नहीं की जाएगी जो
(a) मामले की सुनवाई पूर्ण होने की तिथि से 60 दिन से अधिक हो।
(b) मामले की सुनवाई पूर्ण होने की तिथि से 30 दिन से अधिक हो।
(c) मामले की सुनवाई पूर्ण होने की तिथि से 90 दिन से अधिक हो।
(d) न्यायालय द्वारा कोई भी तिथि निर्धारित की जा सकती है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

82. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 के अन्तर्गत जमानतीय अपराध निम्नलिखित किस अनुसूची में दिया गया है ?
(a) प्रथम अनुसूची
(b) द्वितीय अनुसूची
(c) तृतीय अनुसूची
(d) समुचित सरकार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 340 के अन्तर्गत न्यायालय कर सकता है
I. सू मोटो आगे बढ़ना
II. सू मोटो आगे नहीं बढ़ना
III. किसी अजनबी द्वारा किये गये आवेदन पर आगे बढ़ना
IV. एक पक्षकार द्वारा किये गये आवेदन पर आगे बढ़ना
(a) I और III
(b) I और IV
(c) II, III और IV
(d) I, III और IV

Show Answer/Hide

Answer – (D)

84. भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अन्तर्गत मृत्यु दण्ड का लघुकरण किसी अन्य दण्ड के लिए कौन कर सकता है ?
(a) विधि मंत्री
(b) भारत के राष्ट्रपति
(c) राज्यों के राज्यपाल
(d) चतुर्थ अनुसूची

Show Answer/Hide

Answer – (D)

85. भारतीय दण्ड संहिता, 1860 में कुल कितनी धारायें एवं अध्याय हैं ?
(a) धारा 511 एवं अध्याय 24
(b) धारा 511 एवं अध्याय 23
(c) धारा 510 एवं अध्याय 23
(d) धारा 512 एवं अध्याय 23

Show Answer/Hide

Answer – (B)

86. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिये :
   विषय वस्तु       –       IPC के अन्तर्गत धारायें
A. मिथ्या साक्ष्य गढ़ना    – 1. धारा 191
B. मिथ्या साक्ष्य देना      – 2. धारा 192
C. रिश्वत                       – 3. धारा 171-E
D. रिश्वत के लिये दण्ड  – 4. धारा 171-B
(a) A-4; B-2; C-1; D-3
(c) A-2; B-1; C-4; D-3
(b) A-1; B-3; C-4; D-2
(d) A-3; B-2; C-4; D-1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. किस वाद में उच्चतम न्यायालय द्वारा अभिनिर्धारित किया गया है कि सामान्य आशय घटना स्थल पर भी उत्पन्न हो सकता है ?
(a) सुब्रमणि बनाम तमिलनाडु राज्य
(b) ऋषिदेव पाण्डेय बनाम उत्तर प्रदेश राज्य
(c) मेजर सिंह बनाम पंजाब राज्य
(d) हरियाणा राज्य बनाम तेज राम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिये :
विषय-वस्तु     –    दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धाराएँ
A. मजिस्ट्रेट द्वारा गिरफ्तारी    – 1. धारा 46
B. गिरफ्तारी कैसे की जायेगी   – 2. धारा 44
C. गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों की तलाशी   – 3. धारा 52
D. आक्रामक आयुधों का अभिग्रहण करने की शक्ति   – 4. धारा 51
(a) A-3, B-2, C-1, D-4
(b) A-1, B-2, C-4, D-3
(c) A-2, B-1, C-4, D-3
(d) A-1, B-2, C-3, D-4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

89. किस बाद में उच्चतम न्यायालय ने कहा कि दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 91 के अन्तर्गत “व्यक्ति” शब्द में अभियुक्त शामिल नहीं है ?
(a) ओम प्रकाश शर्मा बनाम सी.बी.आई., 2000
(c) श्यामलाल बनाम गुजरात राज्य, 1965
(b) टी. सुब्वैया बनाम रामास्वामी, 1970
(d) जगदीश प्रसाद शर्मा बनाम बिहार राज्य, 1988

Show Answer/Hide

Answer – (C)

90. लक्ष्मी बनाम भारत संघ (2014) का वाद सम्बन्धित है :
(a) बलात्संग से
(b) हत्या से
(c) दहेज मृत्यु से
(d) अम्ल हमला से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

91. गंभीर एवं अचानक प्रकोपन है :
(a) विधि के अन्तर्गत एक उपधारणा
(b) विधि का प्रश्न
(c) तथ्य का प्रश्न
(d) विधि तथा तथ्य का मिश्रित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. सिविल प्रक्रिया संहिता में निम्नलिखित में से किसके अन्तर्गत मामले के निपटारे पर या उससे पहले मूल दस्तावेज पेश किये जाने चाहिये ?
(a) आदेश 13 नियम 1
(b) आदेश 4 नियम 13
(c) आदेश 6 नियम 10
(d) आदेश 9 नियम 22

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. रेस ज्यूडिकेटा का सिद्धान्त लागू होता है :
(a) केवल वादों पर
(b) केवल मध्यस्थता की कार्यवाही पर
(c) केवल निष्पादन कार्यवाही पर
(d) बादों और निष्पादन कार्यवाही, दोनों पर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

94. नीचे दिये गये विकल्पों में विधिक प्रतिनिधि के बारे में क्या सत्य नहीं है ?
(a) एक व्यक्ति जो विधि में एक मृत व्यक्ति की सम्पत्ति का प्रतिनिधित्व करता है।
(b) कोई भी व्यक्ति जो एक मृतक की सम्पत्ति के साथ हस्तक्षेप करता है।
(c) एक व्यक्ति जिस पर मुकदमा करने या मुकदमा करने वाले पक्ष की मृत्यु होने पर सम्पत्ति न्यायगत होती है।
(d) यह शब्द केवल निष्पादकों तक सीमित है और इसमें प्रशासक शामिल नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. इंटरप्लीडर (अन्तराभिवाची) वाद से सम्बन्धित उपबन्ध सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 में समाहित है :
(a) आदेश XXII में
(b) आदेश XXXV में
(c) आदेश XXXIV में
(d) आदेश XXXVI में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

96. मामले की सुनवाई के उपरान्त दीवानी न्यायालय को फैसला सुनाना आवश्यक है
(a) उसी दिन
(b) 60 दिन के भीतर किसी भी दिन अगर असाधारण परिस्थितियाँ हों
(c) 30 दिन के भीतर किसी भी दिन
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

97. एक 10 फीट चौड़ाई वाली सार्वजनिक सड़क को प्रयोग करने का अधिकार अतिक्रमण के कारण प्रभावित है। ‘A’ बाद दायर करेगा :
(a) प्रतिनिधि मुकदमा ऑर्डर 1 नियम 8 की आवश्यकता है ।
(b) प्रतिनिधि मुकदमा ऑर्डर 1 नियम 8 की आवश्यकता नहीं है।
(c) रिट क्षेत्राधिकार
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. निम्नलिखित में कौन सा लैटिन शब्द ‘रेस’ का सही अर्थ है ?
(a) विषय या वस्तु
(b) विवाद्यक
(c) दावा
(d) उपचार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की कौन सी धारा डाकुओं की टोली का सदस्य होने के लिये दण्ड का प्रावधान करती है ?
(a) धारा 401
(b) धारा 402
(c) धारा 400
(d) धारा 399

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. X एक लोहार, डाकुओं की एक टोली द्वारा अभिगृहीत और तत्काल मृत्यु की धमकी द्वारा, अपने औजार लेकर Y के गृह का द्वार तोड़ने को विवश किया जाता है। डाकू Y का घर लूटते हैं और उसके बेटे Z को जान से मार देते हैं। X ने कारित किया है :
(a) कोई अपराध नहीं
(b) हत्या सहित डकैती
(c) हत्या सहित डकैती का दुष्प्रेरण
(d) केवल डकैती करने के लिये तैयारी करना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!