Uttrakhand Group C Jail Guard Exam Paper

उत्तराखंड Jail Bandi Rakshak Exam Paper 2013

21. ‘दुष्कर्म’ का विलोम शब्द है –
(A) सकर्म
(B) सुकर्म
(C) दुराचार
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. ‘जिसे क्षमा ना किया जा सके’ के लिए एक शब्द है
(A) अक्षम्य
(B) क्षमायोग्य
(C) क्षमा
(D) शरभ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. ‘जो स्त्री सूर्य को ना देख सके’ के लिए एक शब्द है –
(A) सूर्यपश्या
(B) असूर्यपश्या
(C) असूर्य
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. ‘जो वचन द्वारा कहा नहीं जा सके’ के लिए एक शब्द है –
(A) अनिर्वचनीय
(B) अवचनीय
(C) अवचन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. ‘जिस पुस्तक में आठ अध्याय हों’ के लिए एक शब्द होगा –
(A) आठ
(B) आठ अध्याय
(C) अष्टाध्यायी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. ‘नील गगन सा शांत ह्रदय था हो रहा’ में कौन सा अलंकार है –
(A) श्लेष
(B) अनुप्रास
(C) उपमा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. ‘पूत सपूत तो का धन संचय ?
पूत कपूत तो का धन संचय ?’
में कौन सा अलंकार है –
(A) अनुप्रास
(B) उपमा
(C) श्लेष
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

28. ‘सब गुरुजन को बुरा बतावै
अपनी खिचड़ी अलग पकावै’
में कौन सा अलंकार है –
(A) अनुप्रास
(B) उपमा
(C) श्लेष
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. ‘राग है कि, रूप है कि
रस है कि, बस है कि
तन है कि, मन है कि
प्राण है कि, प्यारी है’
में कौन सा रस है –
(A) करुण रस
(B) अद्भुत रस
(C) भयानक रस
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. ‘सोहत कर नवनीत लिए
घुटुरून चलत रेनु तन मंडित मुख दिध लेप लिये’
में कौनसा रस है –
(A) वात्सल्य रस
(B) शांत रस
(C) भयानक रस
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. ‘अपने पांव पर कुल्हाड़ी मारना’ मुहावरे का अर्थ है –
(A) अपनी दुकान खरीदना
(B) अपनी हानि अपने आप करना
(C) किसी व्यक्ति पर अपनी कुल्हाड़ी मारना
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. ‘काला अक्षर भैंस बराबर’ मुहावरे का अर्थ है –
(A) अनपढ़ होना
(B) भैंस को पढ़ाना
(C) भैंस पर काला लिखना
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. ‘ख्याली पुलाव पकाना’ मुहावरे का अर्थ है –
(A) मुख्य कार्य करना
(B) बड़े काम करना
(C) व्यर्थ कल्पना करना
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. निम्न में कौन सा शुद्ध वाक्य है –
(A) मुझे बहुत आती है आनंद
(B) मुझे बहुत आनंद आता है
(C) मुझे आनंद बहुत आता है
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. भारत में चुनाव आयोग द्वारा चुनाव प्रचार के लिए निर्धारित अवधि है –
(A) तीन माह
(B) एक माह
(C) 2 सप्ताह
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. उत्तराखंड में लोक सभा की कितनी सीटें हैं ?
(A) 5
(B) 6
(C) 4
(D) 13

Show Answer/Hide

Answer – (A)

37. राष्ट्रीय अभिलेखागार अवस्थित है :
(A) देहरादून
(B) नई दिल्ली
(C) कानपुर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. बक्सर की लड़ाई हुई थी :
(A) 1757
(B) 1947
(C) 1857
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे?
(A) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(B) डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(C) डॉक्टर जाकिर हुसैन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस” की स्थापना कब हुई ?
(A) 1885 में
(B) 1869 में
(C) 1857 में
(D) 1881 में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!