Uttarakhand Group 'C' - Jail Bandi Rakshak Exam 2013 | TheExamPillar
Uttrakhand Group C Jail Guard Exam Paper

उत्तराखंड Jail Bandi Rakshak Exam Paper 2013

41. संसार का सबसे लंबा रेलमार्ग है :
(A) ट्राँस एशियन रेलवे
(B) ट्राँस इंडियन रेलवे
(C) ट्राँस साइबेरियन रेलवे
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. सुमेलित कीजिए :
.   सूची I           सूची II
(a) केदारनाथ   (1) नैनीताल
(b) बद्रीनाथ      (2) रुद्रप्रयाग
(c) यमुनोत्री      (3) उत्तरकाशी
(d) उत्तराखंड का उच्च न्यायालय (4) चमोली
कूट –
.    a b c d
(A) 4 2 3 1
(B) 1 2 3 4
(C) 2 3 4 1
(D) 2 4 3 1

Show Answer/Hide

Answer – (D)

43. पृथ्वी की घूर्णन दिशा है :
(A) पूर्व से पश्चिम
(B) पश्चिम से पूर्व
(C) उत्तर से दक्षिण
(D) दक्षिण से उत्तर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

44. ‘बुग्याल’ क्या है :
(A) सूखे जंगल
(B) खेल का मैदान
(C) पहाड़ों में स्थित घास के मैदान
(D) समुद्र

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. ‘गिर राष्ट्रीय उद्यान’ कहां स्थित है :
(A) गुजरात
(B) उत्तराखंड
(C) उत्तर प्रदेश
(D) तमिलनाडु

Show Answer/Hide

Answer – (A)

46. जनगणना 2011 के अनुसार भारत का लिंगानुपात है :
(A) 933
(B) 920
(C) 950
(D) 940

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. निम्न में एक जिला जो उत्तराखंड में स्थित नहीं है :
(A) हरिद्वार
(B) उधम सिंह नगर
(C) सहारनपुर
(D) पौड़ी (गढ़वाल)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

48. निम्नलिखित में से कौन सी नदी सबसे लंबी है :
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) राम गंगा
(D) गोमती

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. भारत में सेवा कर है :
(A) प्रत्यक्ष कर
(B) अप्रत्यक्ष कर
(C) आरोही कर
(D) अवरोही कर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. एक बच्चे का रक्त समूह O है तब पैतृकों का रक्त समूह नहीं हो सकता है :
(A) AB तथा O
(B) B तथा O
(C) A तथा B
(D) A तथा A

Show Answer/Hide

Answer – (A)

51. SO2 प्रदूषण पौधों के किस भाग को प्रभावित करता है ;
(A) क्लोरोप्लास्ट
(B) माइटोकांड्रिया
(C) लाइसोसोम
(D) जड़ों को

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. ओजोन छिद्र का परिणाम है :
(A) अम्लीय वर्षा
(B) पराबैगनी विकिरण
(C) ग्लोबल वार्मिंग
(D) ग्रीनहाउस प्रभाव

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. चिपको आंदोलन किसकी सुरक्षा के लिए आरंभ किया गया :
(A) घासस्थल
(B) वन
(C) पशुधन
(D) आद्र मृदा भूमियां

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. गोबर गैस में कौन सा मुख्य तत्व होता है :
(A) ईथेन
(B) मीथेन
(C) ब्यूटेन
(D) अमोनिया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

55. दूध का दही (curd) मे परिवर्तन किसके प्रभाव से होता है :
(A) स्ट्रेप्टोकॉकस लैक्टिस
(B) स्ट्रेप्टोकोकस थर्मोफिलिस
(C) लैक्टोबैसिलस लैक्टिक
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. भारत में किस बैंक को करेंसी नोट जारी करने का अधिकार है :
(A) व्यापारिक बैंक
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. हरित क्रांति का मुख्य उत्प्रेरक था :
(A) सिंचाई सुविधाएं
(B) बेहतर उर्वरक
(C) उच्च उपज वाले बीज
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. मत्स्य का उत्पादन संबंधित है :
(A) नीली क्रांति
(B) सफेद क्रांति
(C) पीली क्रांति
(D) लाल क्रांति

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. NGO शब्द है :
(A) नोन गवर्नमेंट ऑर्गनाइजेशन
(B) नॉन गारंटी ऑर्गनाइजेशन
(C) नेशनल गवर्निंग ऑफिस
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

60. निम्न में से कौन प्रथम ओलंपिक पदक विजेता है :
(A) विजेंद्र सिंह
(B) अभिनव बिंद्रा
(C) के. डी. जाधव
(D) ध्यानचंद्र

Show Answer/Hide

Answer – (C)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!