Uttarakhand D.El.Ed. Exam Paper 2022 (Answer Key)

Uttarakhand D.El.Ed. Exam Paper – 25 May 2022 (Official Answer Key)

141. दो संख्याओं का योग 14 एवं अन्तर 10 है। उन संख्याओं का गुणनफल होगा –
(A) 12
(B) 24
(C) 140
(D) 68

Show Answer/Hide

Answer – (B)

142. कितने समय में कोई धन 10% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से दोगुना हो जायेगा?
(A) 5 वर्ष
(B) 10 वर्ष
(C) 15 वर्ष
(D) 20 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

143. यदि a : b = 2 : 3 और b : c = 6 : 5 तो a : b : c का मान बताइए –
(A) 2 : 3 : 5
(B) 4 : 6 : 5
(C) 2 : 6 : 5
(D) 2 : 2 : 5

Show Answer/Hide

Answer – (B)

144. यदि p, q, r, s तथा t पाँच क्रमागत विषम संख्याएं हैं, तो निम्न में से कौन इनका औसत नहीं है –
(A) p + 4
(B) r
(C) (p + q + r + s + t)/5
(D) pqrst/5

Show Answer/Hide

Answer – (D)

145. षट्भुज के सभी अंतःकोणों का योग होता
(A) 120°
(B) 360°
(C) 540°
(D) 720°

Show Answer/Hide

Answer – (D)

146. यदि एक तालाब की लम्बाई और चौड़ाई क्रमशः 7 मी. और 6 मी. है, तथा इसमें 210 मी.3 पानी आता है, तो इसकी गहराई होगी
(A) 5 मी.
(B) 7 मी.
(C) 10 मी.
(D) 3 मी.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

147. एक व्यापारी अपनी वस्तुओं पर उनके क्रय मूल्यों से 20% अधिक मूल्य दर्ज करता है और बिक्री के समय 10% छूट देता है। उसका लाभ प्रतिशत है –
(A) 10%
(B) 30%
(C) 12%
(D) 8%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

148. यदि 500 का x%, 300 के y%के बराबर है तो x : y है –
(A) 5 : 3
(B) 3 : 5
(C) 5 : 8
(D) 3 : 8

Show Answer/Hide

Answer – (B)

149. 11.3 x 11.3 – 2 x 11.3 x 1.3 + 1.3 x 1.3 बराबर है –
(A) 100
(B) 10
(C) 158.76
(D) 114.69

Show Answer/Hide

Answer – (A)

150. का मान है
(A) 8/5
(B) ⅖
(C) ⅝
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

151. छात्रों में नैतिकता का विकास करने हेतु आप क्या आवश्यक समझते हैं?
(A) धार्मिक प्रवचन
(B) परिवार का वातावरण
(C) पूजा-पाठ करना
(D) अच्छे-बुरे के अन्तर को प्रत्येक अवसर पर उन्हें बताना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

152. प्राथमिक स्तर पर शिक्षण यथासम्भव मातृ भाषा में ही होने चाहिए, क्योंकि
(A) यह बच्चों में आत्मविश्वास विकसित करता है।
(B) यह अधिगम को सरल बनाता है।
(C) यह बौद्धिक विकास में सहायक है।
(D) यह शिक्षार्थी को प्राकृतिक वातावरण में सीखने में सहायक है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

153. स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता विशेष रूप से निर्भर करती है
(A) आधारभूत सुविधाएं
(B) वित्तीय प्रावधान
(C) अंतर्राष्ट्रीय सहयोग
(D) शिक्षक-शिक्षा की गुणवत्ता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

154. शिक्षक की सीखने की क्षमता को जानने के लिए कौन-सा परीक्षण किया जाता है?
(A) अभिक्षमता परीक्षण
(B) मनोवृत्ति परीक्षण
(C) उपलब्धि परीक्षण
(D) दार्शनिक परीक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

155. उच्च बौद्धिक क्षमता के लोग अध्यापन में तभी आते हैं, जब वे :
(A) दूसरा कोई व्यवसाय नहीं पाते हैं।
(B) कम काम करना चाहते हैं।
(C) ट्यूशन द्वारा अधिक धन कमाना चाहते
(D) शिक्षक जैसा चुनौती भरा जीवन बिताना चाहते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

156. शिक्षक छात्र के लिए –
(A) पिता की स्थिति में होता है।
(B) माता की स्थिति में होता है।
(C) मित्र व हितैषी की स्थिति में होता है।
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

157. विद्यालय से छात्रों के भागने का कारण है
(A) रुचिकर कक्षा शिक्षण न होना।
(B) छात्रों की शिक्षा में रुचि न होना।
(C) छात्रों को दण्ड न देना।
(D) अध्यापकों का समस्या के प्रति उदासीन होना।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

158. कक्षा में तिरस्कृत बालक का सम्भावित व्यवहार होगा
(A) क्रोधपूर्ण
(B) उत्साही
(C) नकारात्मक
(D) भगोड़े जैसा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

159. नए-नए अध्यापक की नाकामी के पीछे सबसे महत्त्वपूर्ण कारण है –
(A) अन्तर-व्यक्तिगत सम्बन्ध की कमी
(B) बोलने की योग्यता में कमी
(C) विषय के ज्ञान की कमी
(D) लड़कों के साथ कठोर व्यवहार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

160. अध्यापक को
(A) अध्यापन आरंभ करने से पूर्व पाठ का परिचय कराना चाहिए।
(B) अपनी भाषा में दक्ष होना चाहिए।
(C) अपने विषय में निपुण होना चाहिए।
(D) उपर्युक्त सभी।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!