21. निम्नलिखित में से किसने साम्राज्य की राजधानी को आगरा से दिल्ली स्थानांतरित किया
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) औरंगजेब
(D) शाहजहाँ
Show Answer/Hide
22. उत्तराखण्ड में, सम्राट अशोक के शिलालेखों की एक प्रति कहाँ मिली थी –
(A) कालसी (देहरादून)
(B) पौड़ी
(C) टिहरी
(D) जागेश्वर (अल्मोड़ा)
Show Answer/Hide
23. गढ़वाल रेजीमेंट के सैनिकों ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने से इनकार कर दिया था –
(A) खिलाफत आंदोलन में
(B) असहयोग आंदोलन में
(C) सविनय अवज्ञा आंदोलन में
(D) भारत छोड़ो आंदोलन में
Show Answer/Hide
24. निम्नलिखित में से औसत वैश्विक तापमान में वृद्धि का कौन सा संकेत होगा?
(A) विश्व में सब ओर हिमनदों का विस्तार
(B) सागरी जल के स्तर में वृद्धि
(C) प्रमुख झीलों का समय से पहले जम जाना
(D) दोनों (A) और (B)
Show Answer/Hide
25. रिक्टर स्केल का प्रयोग किसे मापने के लिए किया जाता है –
(A) वायु की आर्द्रता
(B) वायु का वेग
(C) भूकम्प की तीव्रता
(D) तरल का घनत्व
Show Answer/Hide
26. निम्नलिखित में से किस देश में अधिकतम संख्या में भाषाएँ बोली जाती हैं –
(A) भारत
(B) ब्रिटेन
(C) यू.एस.ए.
(D) फ्रांस
Show Answer/Hide
27. नाबार्ड (NABARD) संबंधित है –
(A) राष्ट्रीय कृषि विकास संस्था से
(B) राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास परिषद्
(C) राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक से
(D) राष्ट्रीय ग्रामीण विकास बैंक से
Show Answer/Hide
28. निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है –
(A) हवा महल – उदयपुर
(B) जामा मस्जिद – दिल्ली
(C) चारमीनार – हैदराबाद
(D) शेरशाह सूरी का मकबरा – सासाराम (बिहार)
Show Answer/Hide
29. ‘सेक्युलरिज्म’ शब्द भारतीय संविधान की प्रस्तावना में डाला गया –
(A) 25 वें संशोधन द्वारा
(B) 42 वें संशोधन द्वारा
(C) 44वें संशोधन द्वारा
(D) 52वें संशोधन द्वारा
Show Answer/Hide
30. भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद समान नागरिक संहिता से संबंधित है –
(A) अनुच्छेद – 44
(B) अनुच्छेद – 46
(C) अनुच्छेद – 48
(D) अनुच्छेद – 17
Show Answer/Hide
31. केन्द्र सरकार का सर्वोच्च सिविल सेवक होता है –
(A) अटॉर्नी जनरल
(B) गृह सचिव
(C) प्रधानमंत्री का प्रधान सचिव
(D) कैबिनेट सचिव
Show Answer/Hide
32. संसद के दो सत्रों के बीच अधिकतम अंतराल क्या हो सकता है?
(A) 2 महीने
(B) 3 महीने
(C) 4 महीने
(D) 6 महीने
Show Answer/Hide
33. संविधान के किस संशोधन में शिक्षा का अधिकार प्रदान करने वाला एक नया अनुच्छेद ‘21 A’ सम्मिलित किया गया?
(A) 86 वाँ संशोधन
(B) 87 वाँ संशोधन
(C) 88 वाँ संशोधन
(D) 89 वाँ संशोधन
Show Answer/Hide
34. आर्गेनिक भोजन मानव स्वास्थ्य के लिए श्रेष्ठतर माना गया है, क्योंकि यह :
(A) विशेष रसायनों की सहायता से उगाया जाता है।
(B) यह कृत्रिम उर्वरक और कीटनाशकों के उपयोग के बिना उगाया जाता है।
(C) अधिक महंगा है।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।
Show Answer/Hide
35. निम्नलिखित में से कौन सा मानव विकास सूचकांक (HDI) का घटक नहीं है –
(A) प्रति व्यक्ति आय
(B) जन्म के समय जीवन प्रत्याशा
(C) सकल नामांकन दर
(D) स्वास्थ्य और पोषण
Show Answer/Hide
36. मुद्रास्फीति का कारण है –
(A) माल की आपूर्ति में वृद्धि
(B) सरकार के पास नकदी में वृद्धि
(C) मुद्रा की आपूर्ति में कमी
(D) मुद्रा की आपूर्ति में वृद्धि
Show Answer/Hide
37. निम्न में से किसमें ओजोन की अधिकतम सान्द्रता पायी जाती है –
(A) क्षोभमण्डल
(B) मध्यमण्डल
(C) समतापमण्डल
(D) बर्हिमण्डल
Show Answer/Hide
38. भारत में सर्वाधिक जैव विविधता सम्पन्न क्षेत्र है –
(A) गंगा का मैदान
(B) ट्रांस हिमालय
(C) पश्चिमी घाट
(D) मध्य भारत
Show Answer/Hide
39. भारत की सबसे लम्बी अंतर्राष्ट्रीय सीमा किस देश के साथ है –
(A) चीन
(B) नेपाल
(C) बाँग्लादेश
(D) पाकिस्तान
Show Answer/Hide
40. निम्नलिखित में से कौन अम्लीय वर्षा का प्रमुख कारण है –
(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) कार्बन मोनोऑक्साइड
Show Answer/Hide