Uttarakhand D.El.Ed. Exam Paper 2022 (Answer Key)

Uttarakhand D.El.Ed. Exam Paper – 25 May 2022 (Official Answer Key)

121. दो संख्याओं का अनुपात 4 : 7 है। प्रत्येक संख्या में से 10 घटाने पर उनका अनुपात 1 : 2 हो जाता है। तब बड़ी संख्या है –
(A) 40
(B) 70
(C) 80
(D) 100

Show Answer/Hide

Answer – (B)

122. एक वृत्त की परिधि किसी 22 सेमी. भुजा के वर्ग के परिमाप के बराबर है। इस वृत्त का क्षेत्रफल है
(A) 49𝜋 cm2
(B) 196𝜋 cm2
(C) 484𝜋 cm2
(D) 28𝜋 cm2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

123. निम्न में से कौन एक खुला वक्र है –

Show Answer/Hide

Answer – (C)

124. यदि a/b = ½, तब (a + b)/(a – b) का मान होगा –
(A) -3
(B) ½
(C) 2
(D) – ⅓

Show Answer/Hide

Answer – (A)

125. यदि चतुर्भुज के अंतःकोणों का अनुपात 3 : 4 : 5 : 6 हो तो चतुर्भुज के कोणों का मान है
(A) 30°, 40°, 50°, 60°
(B) 90°, 120°, 150°, 180°
(C) 60°, 80°, 100°, 120°
(D) 60°, 80°, 95°, 125°

Show Answer/Hide

Answer – (C)

126. का मान है
(A) 2
(B) 3
(C) 6
(D) 9

Show Answer/Hide

Answer – (B)

127. वह छोटी से छोटी संख्या बताइए जिसे 24, 30 और 54 से विभाजित करने पर प्रत्येक दशा में शेषफल 5 प्राप्त होता है –
(A) 1080
(B) 1075
(C) 1085
(D) 1090

Show Answer/Hide

Answer – (C)

128. यदि n एक पूर्णांक संख्या है, तब संख्या (n3 – n) सदैव विभाजित होती है –
(A) 11 से
(B) 5 से
(C) 6 से
(D) 7 से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

129. दिए गये चित्र के अनुसार, एक वृत्त के अन्दर एक समबाहु त्रिभुज है। यदि वृत्त का केन्द्र O है तो ∠BOC का मान है –

(A) 60°
(B) 30°
(C) 120°
(D) 150°

Show Answer/Hide

Answer – (C)

130. एक कक्षा में सभी 10 विद्यार्थियों का भार (किग्रा में) इस प्रकार है –
33, 35, 38, 39, 40, 41, 42, 43, 44, 45
इस कक्षा में औसत भार से अधिक भार वाले छात्रों की संख्या है

(A) 40
(B) 5
(C) 6
(D) 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

131. A का वेतन B से 50% अधिक है। B का वेतन A के वेतन से कितना प्रतिशत कम है?
(A) 50
(B) 33 ⅓
(C) 66 ⅔
(D) 25

Show Answer/Hide

Answer – (C)

132. प्रथम पाँच अभाज्य संख्याओं की माध्यिका है –
(A) 5
(B) 5.6
(C) 7
(D) 28

Show Answer/Hide

Answer – (A)

133. एक आदमी एक पुराना मोबाइल फोन ₹4000 में खरीदता है और फिर उस पर ₹ 2000 खर्च करता है। वह उसे ₹7,500 में बेच देता है। उसका लाभ प्रतिशत है –
(A) 1500
(B) 50
(C) 25
(D) 15

Show Answer/Hide

Answer – (C)

134. ⅔, ⅗, और 4/7, का ल.स.प. है –
(A) 12/7
(B) 4
(C) 24/105
(D) 12

Show Answer/Hide

Answer – (D)

135. यदि a*b = (a + b) तो 3 * 7 का मान है
(A) 25
(B) 10
(C) 20
(D) 100

Show Answer/Hide

Answer – (D)

136. 89071 में 9 के अंकित (जातीय) मान और स्थानीय मान का योग है –
(A) 9000
(B) 9071
(C) 18000
(D) 9009

Show Answer/Hide

Answer – (D)

137. 96 का रोमन संख्या रूप है –
(A) IXVI
(B) IC
(C) XCVI
(D) LXXXXVI

Show Answer/Hide

Answer – (C)

138. (256)3/4 का मान है –
(A) 192
(B) 16
(C) 64
(D) 8

Show Answer/Hide

Answer – (C)

139. एक घन का आयतन एक घनाभ के आयतन, जिसकी लम्बाई 9 सेमी., चौड़ाई 6 सेमी. और ऊँचाई 4 सेमी. के बराबर है। घन की भुजा की लम्बाई होगी
(A) 216 सेमी.
(B) 8 सेमी.
(C) 4 सेमी.
(D) 6 सेमी.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

140. वह छोटी से छोटी संख्या बताइए जिससे 19404 को भाग देने पर एक पूर्ण वर्ग संख्या प्राप्त होती है –
(A) 2
(B) 3
(C) 7
(D) 11

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!