दिशा-निर्देश (प्रश्न 81 से 85) : नीचे दी गई जानकारी को पढ़ें और निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर दें –
P, Q, R, S और पाँच व्यक्ति हैं। एक फुटबॉल खिलाड़ी है, एक चेस खिलाड़ी है और एक हॉकी खिलाड़ी है। P और S अविवाहित महिलाएं हैं और किसी भी खेल में भाग नहीं लेती हैं। कोई भी महिला चेस या फुटबॉल नहीं खेलती है। एक विवाहित जोड़ा है जिसमें पति है। R का भाई Q है और जो न तो चेस खिलाड़ी है और न ही हॉकी खिलाड़ी है।
81. फुटबॉल खिलाड़ी कौन है?
(A) P
(B) Q
(C) R
(D) S
Click To Show Answer/Hide
82. हॉकी खिलाड़ी कौन है?
(A) P
(B) Q
(C) R
(D) S
Click To Show Answer/Hide
83. चेस खिलाड़ी कौन है?
(A) P
(B) Q
(C) R
(D) T
Click To Show Answer/Hide
84. T की पत्नी कौन है?
(A) P
(B) Q
(C) R
(D) S
Click To Show Answer/Hide
85. तीन महिलाएं हैं –
(A) P, Q, R
(B) Q, R, S
(C) P, P, S
(D) P, R, S
Click To Show Answer/Hide
दिशानिर्देश (प्रश्न 86 से 88) : इन प्रश्नों के उत्तर देने के लिए नीचे दिए गए आरेख का अध्ययन करें:
उपरोक्त आकृति में त्रिभुज गांवों में महिलाओं को दर्शाता है, वर्ग में बेरोजगार महिलाओं को दर्शाया गया है और वृत्त शिक्षित महिलाओं को दर्शाता है।
86. अक्षर D किसका प्रतिनिधित्व करता है –
(A) गाँवों में अशिक्षित महिलाएं
(B) गाँव की बेरोजगार महिलाएं जो शिक्षित नहीं हैं
(C) शिक्षित बेरोजगार महिलाएं
(D) शिक्षित नियोजित महिलाएं
Click To Show Answer/Hide
87. गांवों में शिक्षित बेरोजगार महिलाओं को दर्शाया गया है –
(A) A द्वारा
(B) B द्वारा
(C) D द्वारा
(D) E द्वारा
88. शिक्षित बेरोजगार महिलाओं को दर्शाया गया है –
(A) B और C द्वारा
(B) D और E द्वारा
(C) E और F द्वारा
(D) G और द्वारा
Click To Show Answer/Hide
89. यदि ‘<’ का अर्थ ‘घटाना’, ‘>’ का अर्थ ‘जोड़ना’, ‘=’ का अर्थ से ‘गुणा’ और ‘$’ का अर्थ ‘से विभाजित’ है, तो 27>81$9<6 का मान क्या होगा?
(A) 6
(B) 33
(C) 36
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
90. यदि 1 अक्टूबर को रविवार है, तो 1 नवंबर को होगा –
(A) सोमवार
(B) मंगलवार
(C) बुधवार
(D) गुरुवार
Click To Show Answer/Hide
91. निम्नलिखित संख्याओं से दो अंकों की संख्या के ऐसे कितने संयोजन बनाये जा सकते हैं, जिसमें 8 अंक मौजूद है?
8, 5, 2, 1, 7, 6
(A) 9
(B) 10
(C) 11
(D) 12
Click To Show Answer/Hide
92. निर्देश : आकृति (i) और (ii) एक विशेष तरीके से संबंधित हैं। दिए विकल्पों में से एक आकृति चुनकर आकृति (iii) और (iv) के बीच समान संबंध स्थापित करें, जो आकृति (iv) में प्रश्न चिन्ह का स्थान ले।
प्रश्न आकृतियाँ
उत्तर आकृतियाँ
Click To Show Answer/Hide
93. दी गयी आकृति में त्रिभुजों की संख्या ज्ञात कीजिए –
(A) 5
(B) 6
(C) 8
(D) 10
Click To Show Answer/Hide
निर्देश (प्रश्न 94 से 95): निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न में, दिए गए चार विकल्पों (A), (B), (C) और (D) में से आकृति (X) के सही दर्पण प्रतिबिंब का चयन करें। दर्पण का प्रतिनिधित्व रेखा MN द्वारा किया गया है।
94.
Click To Show Answer/Hide
95.
Click To Show Answer/Hide
96. नीचे एक प्रश्न आकृति (X) दी गयी है। वैकल्पिक आकृतियों में से उस आकृति का चयन करें जो आकृति (X) के साथ मिलकर एक पूर्ण वर्ग का निर्माण करे –
Click To Show Answer/Hide
97. दिशानिर्देश : निम्न प्रश्न में, पता लगाएं कि उत्तर आकृतियों (A), (B), (C) और (D) में से कौन सी आकृति, चित्र आव्यूह (मैट्रिक्स) को पूरा करेगी –
Click To Show Answer/Hide
98. निम्न विकल्पों में शब्दों के चार जोड़े दिए गए हैं, जिनमें से एक को छोड़कर अन्य जोड़ों में दिए गए शब्द समान रूप से संबंधित हैं। वह जोड़ा चुनिए जिसमें दोनों शब्द अलग प्रकार से संबंधित हैं –
(A) कक्षा : छात्र
(B) वाक्य : शब्द
(C) वृक्ष : वन
(D) घंटा : मिनट
Click To Show Answer/Hide
99. यदि ‘P + Q’ का अर्थ है ‘P, Q के पिता हैं’;
‘P x Q’ का अर्थ है ‘P, Q का भाई है’;
‘P – Q’ का अर्थ है ‘P, Q की माँ है’
तो निम्नलिखित में से क्या C – A + B के बारे में निश्चित रूप से सच है?
(A) B, A का बेटा है।
(B) A, C का बेटा है।
(C) B, A के पिता हैं।
(D) C, B की माँ है।
Click To Show Answer/Hide
100. कुछ क्रिकेट खिलाड़ी, टेनिस खिलाड़ी हैं। कुछ टेनिस खिलाड़ी, हॉकी खिलाड़ी हैं। कोई भी क्रिकेट खिलाड़ी, हॉकी खिलाड़ी नहीं है। निम्नलिखित में से कौन सा वेन आरेख उपरोक्त तथ्यों का सही प्रतिनिधित्व करता है?
Click To Show Answer/Hide