Uttarakhand D.El.Ed. Exam Paper 2022 (Answer Key)

Uttarakhand D.El.Ed. Exam Paper – 25 May 2022 (Official Answer Key)

61. निम्नलिखित वर्णमाला श्रृंखला में लुप्त पद (?) ज्ञात कीजिए –
AZ, CX, EV, ?
(A) GS
(B) GT
(C) FT
(D) HS

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. BF का DH से उसी रूप में संबंध है, जैसा कि PS का निम्नलिखित से है –
(A) SU
(B) SV
(C) RV
(D) RU

Show Answer/Hide

Answer – (D)

63. यदि ‘LIGHT’ का कूट लेखन ‘GILTH’ किया जाता है तो ‘RAINY’ का कूट होगा –
(A) IARYN
(B) ARINY
(C) NAIRY
(D) RINAY

Show Answer/Hide

Answer – (A)

64. किसी कोड भाषा में,
125 = Go to school
146 = Study in school
135 = Run to school
‘Run’ के लिए कौन-सा अंक प्रयोग किया गया है
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 6

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. नीचे दी गयी उत्तर आकतियों में से किसमें प्रश्न आकृति सन्निहित है?
प्रश्न आकृति

उत्तर आकृतियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. निम्न में से कौन-सी उत्तर आकृति, प्रश्न आकृति के प्रतिरूप को पूरा करेगी?
प्रश्न आकृति

उत्तर आकृतियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

67. A, P, R, X, S और Z एक पंक्ति में बैठे हैं। और Z मध्य में हैं। A और P किनारों पर हैं। R, A के बांयी ओर बैठा है। P के ठीक दांयी ओर कौन है?
(A) S
(B) X
(C) Z
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

68. यदि P पति है का और R माता है तथा Q की, तो R से P का क्या संबंध है?
(A) बहन
(B) माता
(C) सास
(D) मौसी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. नीचे दिये गए विकल्पों में विजातीय शब्द चुनिए –
(A) ताँबा
(B) पीतल
(C) एल्यूमिनियम
(D) लोहा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. पाँच मित्र-सचिन, कमल, मोहन, अरूण और राम हैं। सचिन, कमल से छोटा है, लेकिन राम से लम्बा है। मोहन सबसे लम्बा है। अरुण कमल से थोड़ा छोटा है और सचिन से थोड़ा लम्बा है। दूसरा सबसे लम्बा कौन है?
(A) राम
(B) सचिन
(C) कमल
(D) अरुण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

71. निम्न श्रृंखला में प्रश्न चिन्हों (?) के स्थान पर कौन से पद आयेंगे –
a, d, c, f, ? , h, g, ?, i
(A) e, j
(B) e, k
(C) j, e
(D) f, j

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द अंग्रेजी शब्दकोष में तीसरे स्थान पर होगा?
(A) Transmit
(B) Transplant
(C) Transport
(D) Translate

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. निम्नलिखित विकल्पों में ऐसे अक्षर-संख्या समूह को चुनिए जो अन्य समूहों से भिन्न है –
(A) DG2
(B) EK5
(C) JR6
(D) RV3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

74. निम्नलिखित संख्याओं में से तीन एक निश्चित प्रकार से समान हैं जबकि शेष एक अलग है। वह एक संख्या चुनिए जो अन्य तीन से भिन्न है-
(A) 17
(B) 15
(C) 13
(D) 11

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. नीचे दिये गए पैटर्न में कौन-सी संख्या प्रश्नवाचक चिन्ह (?) की जगह लेगी –

(A) 23
(B) 27
(C) 21
(D) 25

Show Answer/Hide

Answer – (D)

76. दिए गए विकल्पों में से एक आकृति का चयन कीजिए जो समस्या आकृतियों द्वारा स्थापित समान शृंखला को जारी रखेगी –
समस्या आकृतियाँ



Show Answer/Hide

Answer – (B)

77. सुहानी का मुख दक्षिण-पश्चिम की ओर है। वह 225° वामावर्त और फिर 315° दक्षिणावर्त मडती है। वह अब किस दिशा की ओर उन्मुख है-
(A) दक्षिण-पूर्व
(B) पूर्व
(C) उत्तर-पश्चिम
(D) उत्तर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. निम्न में से कौन सा घन बनाया जा सकता है, यदि दिए गए कागज की शीट को मोड़कर घन बनाया जाए?


Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. दी गयी संख्या श्रृंखला में ऐसे कितने 6 हैं, जिनके पहले 9 है लेकिन बाद में 3 नहीं है –
9 6 3 9 4 3 6 6 9 3 3 6 9 3 6 3 9 6 3 6 9
(A) 0
(B) 1
(C) 2
(D) 3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

80. निम्नलिखित वैकल्पिक शब्दों में से उस शब्द का चयन करें, जो दिये गए शब्द के वर्णों से नहीं बनाया जा सकता है –
INCARCERATION
(A) RELATION
(B) TERRAIN
(C) INACTION
(D) CREATION

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!