Uttarakhand D.El.Ed. Exam Paper 2022 (Answer Key)

Uttarakhand D.El.Ed. Exam Paper – 25 May 2022 (Official Answer Key)

101. दो संख्याएं 3 : 4 के अनुपात में हैं। उनका ल.स.प. 84 है। उनमें से बड़ी संख्या है –
(A) 7
(B) 12
(C) 21
(D) 28

Show Answer/Hide

Answer – (D)

102. यदि m और n क्रमशः सम व विषम पूर्णांक संख्याएं हैं जो कि प्रतिबंध 11 < m ≤ 13 व 12 < n ≤ 14 को संतुष्ट करती हैं तो m + n का मान होगा –
(A) 23
(B) 25
(C) 27
(D) 26

Show Answer/Hide

Answer – (B)

103. एक कक्षा के 70 छात्रों में से प्रत्येक छात्र कम से कम एक खेल खेलता है। यदि 40 छात्र क्रिकेट और 37 छात्र हॉकी खेलते हैं तब दोनों खेल खेलने वाले छात्रों की संख्या होगी
(A) 77
(B) 3
(C) 7
(D) 63

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देश (प्र0सं0 104 – 105) : निम्नलिखित पाई-चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों का उत्तर दीजिए। पाई-चार्ट में विभिन्न व्यवसायों में लगे लोगों का प्रतिशत दर्शाया गया है।
कुल लोगों की संख्या = 20,000

104. व्यापार की तुलना में सेवा में शामिल लोगों की संख्या कितनी अधिक है?
(A) 1000
(B) 2000
(C) 4000
(D) 5000

Show Answer/Hide

Answer – (B)

105. कृषि क्षेत्र में कितने लोग लगे हैं –
(A) 6000
(B) 3000
(C) 1800
(D) 33000

Show Answer/Hide

Answer – (A)

106. A व B एक कंपनी में साझेदार हैं, उनके लाभ का अनुपात 5 : 4 है। यदि कम्पनी को कुल ₹ 14,400 का लाभ हुआ तो A को लाभ का कितना हिस्सा मिला?
(A) ₹ 6400
(B) ₹ 8000
(C) ₹ 9000
(D) ₹ 9400

Show Answer/Hide

Answer – (B)

107. निम्नलिखित में से कौन एक समकोण त्रिभज की भुजाएं नहीं हैं –
(A) 9cm, 15 cm, 12 cm
(B) 2cm, 1cm, √5cm
(C) 3 cm, 4 cm, 5 cm
(D) 5 cm, 7cm, 9 cm

Show Answer/Hide

Answer – (D)

108. एक सिक्के का व्यास 2 cm है। यदि ऐसे चार सिक्के एक मेज पर इस प्रकार रखे जाएं कि प्रत्येक का किनारा अन्य दो को स्पर्श करे, तो उनके बीच खाली (छायांकित) जगह का क्षेत्रफल है (𝝅 = 3.14 लेना है) –

(A) 4 cm2
(B) 2 cm2
(C) 0.86 cm2
(D) 3.14 cm2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

109. दो अंकों की कितनी संख्याएं हैं, जो 10 से पूर्णतया विभाजित हो जाती हैं?
(A) 10
(B) 9
(C) 90
(D) 99

Show Answer/Hide

Answer – (B)

110. तीन नियमित षटभुज, जिनमें प्रत्येक की परिधि 120 cm है, को चित्र में दर्शाए अनुसार जोड़ा गया है। इस आकृति की परिधि है –

(A) 360 cm
(B) 320 cm
(C) 300 cm
(D) 280 cm

Show Answer/Hide

Answer – (D)

111. यदि 42 : 165 :: m : 330 है, तो का मान होगा –
(A) 2
(B) ⅚
(C) ¾
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

112. एक आयताकार प्रांगण जिसकी लम्बाई 1024 cm और चौड़ाई 240 cm है, को समान आकार के वर्गाकार टाइल्स से पक्का किया जाना है। प्रत्येक टाइल की भुजा की अधिकतम लम्बाई होगी –
(A) 8 cm
(B) 16 cm
(C) 24 cm
(D) 12 cm

Show Answer/Hide

Answer – (B)

113. किस त्रि-आयामी आकृति में 5 फलक, 8 किनारे और 5 शीर्ष हैं?

Show Answer/Hide

Answer – (A)

114. पाइप x टैंक को 12 घंटे में तथा पाइप ४ टैंक को 8 घंटे में भर सकता है। एक तीसरा पाइप z टैंक को 15 घंटे में खाली कर सकता है। यदि सारे पाइप एक साथ खोल दिये जाएं तो 5 घंटे में टैंक का कितना भाग भर जाएगा –
(A) 17/24
(B) 24/17
(C) 17/120
(D) ⅓

Show Answer/Hide

Answer – (A)

115. एक दुकानदार वस्तु के अंकित मूल्य पर 4% की छूट देता है। यदि वस्तु का क्रय मूल्य ₹ 100 है और वह 20% का लाभ कमाता है तो उसका अंकित मूल्य कितना होना चाहिए –
(A) ₹ 96
(B) ₹ 120
(C) ₹ 125
(D) ₹ 130

Show Answer/Hide

Answer – (C)

116. यदि किसी वर्ग की प्रत्येक भुजा को दोगुना किया जाये, तब क्षेत्रफल में प्रतिशत वृद्धि होगी –
(A) 200%
(B) 250%
(C) 300%
(D) 400%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

117. प्रथम 25 धनात्मक पूर्णांकों का औसत है –
(A) 12.5
(B) 13
(C) 13.5
(D) 15

Show Answer/Hide

Answer – (B)

118. एक पिता अपने पुत्र के दोगुनी उम्र का है। 20 साल पहले वह अपने पुत्र की उम्र का बारह गुना था। उनकी वर्तमान उम्र क्या है?
(A) 24 एवं 2 वर्ष
(B) 72 एवं 36 वर्ष
(C) 48 एवं 24 वर्ष
(D) 44 एवं 22 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

119. यदि un = 1/n – 1/(n+1), तब u1 + u2 + u3 + u4 + u5 का मान है –
(A) ½
(B) ⅓
(C) ⅖
(D) ⅚

Show Answer/Hide

Answer – (D)

120. यदि दो संख्याएं 3:4 के अनुपात में हैं तथा उनका ल.स. 48 है। उन दो संख्याओं का म.स. होगा –
(A) 4
(B) 12
(C) 16
(D) 24

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!