Uttarakhand D.El.Ed. Exam Paper 2022 (Answer Key)

Uttarakhand D.El.Ed. Exam Paper – 25 May 2022 (Official Answer Key)

May 25, 2022

41. योग दर्शन के प्रतिपादक हैं –
(A) बाबा रामदेव
(B) शंकराचार्य
(C) रविशंकर
(D) पतंजलि

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42. कौन सा देश ‘पवनों का देश’ कहलाता है –
(A) नार्वे
(B) डेनमार्क
(C) भारत
(D) जापान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. सबसे कठोर प्राकृतिक पदार्थ है –
(A) हीरा
(B) टंगस्टन
(C) लोहा
(D) प्लेटिनम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. मानव जब UV-किरणों से अत्यधिक प्रभावित हो जाते हैं तब क्या हो सकता है?
(i) प्रतिरक्षा-तंत्र की क्षति
(ii) फेफड़ों की क्षति
(iii) त्वचा का कैंसर
(iv) आमाशय के अल्सर
(A) (i) और (ii)
(B) (ii) और (iv)
(C) (i) और (iii)
(D) (iii) और (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. निम्न में से कौन सा कथन सत्य नहीं है –
(A) चैटिंग ई-मेल की तरह है।
(B) चैटिंग केवल एक ही व्यक्ति के साथ की जा सकती है।
(C) चैटिंग में कई व्यक्ति शामिल हो सकते है।
(D) चैटिंग एक इलैक्ट्रॉनिक संवाद है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. ‘विश्व शिक्षक दिवस’ किस दिन मनाया जाता है –
(A) 5 सितम्बर
(B) 5 अक्टूबर
(C) 5 नवम्बर
(D) 1 अप्रैल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. ‘एलिसा जाँच’ किस रोग की पहचान करती है –
(A) पोलियो
(B) कैंसर
(C) टॉयफायड
(D) एड्स

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. आधिकारिक तौर पर उत्तराखण्ड का राजकीय खेल है –
(A) फुटबॉल
(B) क्रिकेट
(C) कबड्डी
(D) हॉकी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. वर्ष 2024 में ओलम्पिक खेल कहाँ आयोजित होंगे –
(A) टोकियो
(B) बीजिंग
(C) पेरिस
(D) लॉस एंजिल्स

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. ‘विंग्स ऑफ फायर’ पुस्तक के लेखक कौन है –
(A) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(B) अरुंधति रॉय
(C) एनी बेसेंट
(D) एम.एस. धोनी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

51. दिशानिर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में, आपको अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों का संयोजन दिया गया है। उस विकल्प को चुनें जो दिए गए संयोजन के जल प्रतिबिंब जैसा दिखता है –
FROG
Uttarakhand D.El.Ed. Exam Paper 2022 (Answer Key)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. यदि अंग्रेजी वर्णमाला के पहले और 26वें, दूसरे और 25वें, तीसरे और 24वें, और इसी तरह आगे भी वर्गों का जोड़ा बनाया गया है, तो निम्न में से कौन सा जोड़ा सही है
(A) GR
(B) CW
(C) IP
(D) EV

Show Answer/Hide

Answer – (D)

निर्देश (प्रश्न संख्या 53 एवं 54) : दी गयी चार उत्तर-आकृतियों में से कौन-सी एक आकृति, प्रश्न आकृति में दिए गए टुकड़ों से बनायी जा सकती है?

53. प्रश्न आकृति

उत्तर आकृतियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. प्रश्न आकृति

उत्तर आकतियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. कौन सा विकल्प नीचे दिए हुए शब्दों का तार्किक क्रम दर्शाता है –
(i) निदान
(ii) चिकित्सक
(iii) बीमार
(iv) इलाज
(v) स्वास्थ्य-लाभ
(A) (i), (ii), (iii), (iv), (v)
(B) (iii), (ii), (i), (iv), (v)
(C) (ii), (i), (iii), (iv), (v)
(D) (iv), (v), (i), (iii), (ii)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

56. 8 : 50 बजे से 20 मिनट पहले बैठक स्थल पर पहुँचते हुए सतीश को यह मालूम हुआ कि वह 40 मिनट देर से आने वाले व्यक्ति से 30 मिनट पहले आ गया है। यह बताइए कि बैठक का निर्धारित समय क्या था?
(A) 8 : 20
(B) 8 : 10
(C) 8 : 05
(D) 8 : 00

Show Answer/Hide

Answer – (A)

57. एक पासे की दो स्थितियाँ प्रदर्शित हैं, यदि 5 सबसे ऊपर हो, तो सबसे नीचे तली में क्या होगा?

(A) 6
(B) 4
(C) 3
(D) 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. जिस प्रकार ‘धुआं’ का संबंध ‘प्रदूषण’ से है, उसी प्रकार ‘युद्ध’ का संबंध किससे है?
(A) विनाश
(B) संधि
(C) विजय
(D) शांति

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. कथन : प्रत्येक पुस्तकालय में पुस्तकें हैं।
उपरोक्त कथन के आधार पर निम्नलिखित में से कौन-सा निष्कर्ष निकाला जा सकता है
(A) कुछ पुस्तकालयों में पाठक नहीं होते हैं।
(B) पुस्तकें केवल पुस्तकालय में हैं।
(C) पुस्तकालय केवल पुस्तकों के लिए हैं।
(D) कोई पुस्तकालय पुस्तक रहित नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. दी गयी उत्तर आकृतियों में से उस आकृति को चुनिए, जो नीचे दिखायी गयी प्रश्न आकृतियों के अनुसार कागज को क्रमशः मोड़ने, पंच करने और खोलने के बाद प्राप्त होगी –
प्रश्न आकृतियाँ

उत्तर आकृतियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop