UP Super TET Exam Paper 2019 (Answer Key)

Uttar Pradesh Super TET Exam Paper 2019 (Answer Key)

41. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष थे ।
(1) अबुल कलाम आज़ाद
(2) रफ़ी अहमद किदवई
(3) बदरूद्दीन तैय्यबजी
(4) हकीम अजमल खाँ

Show Answer/Hide

Answer – (3)

42. साइमन कमीशन के विरुद्ध प्रदर्शन में लाठी चार्ज से लगी चोटों से किस नेता की मृत्यु हुई?
(1) लाला लाजपत राय
(2) गोविन्द बल्लभ पंत
(3) डॉ० सत्यपाल
(4) डॉ० किचलू

Show Answer/Hide

Answer – (1)

43. लोक सभा द्वारा पारित धन विधेयक को राज्य सभा विचार-विमर्श के लिए अधिकतम कितने दिनों तक रख सकती है?
(1) 10 दिन
(2) 12 दिन
(3) 14 दिन
(4) 16 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

44. प्रायद्वीपीय भारत का सबसे दक्षिणी बिन्दु, कन्याकुमारी, स्थित है
(1) कर्क रेखा के उत्तर में
(2) मकर रेखा के दक्षिण में
(3) भूमध्य रेखा के उत्तर में
(4) भूमध्य रेखा के दक्षिण में

Show Answer/Hide

Answer – (3)

45. निम्नलिखित समुद्री धाराओं में से कौन-सी अटलांटिक महासागर की धारा नहीं है?
(1) अगुलहास धारा
(2) लेब्राडोर धारा
(3) फ्लोरिडा धारा
(4) कनारी धारा

Show Answer/Hide

Answer – (1)

46. नाथूला दर्रा भारत के किस राज्य में स्थित है?
(1) अरुणाचल प्रदेश
(2) असम
(3) सिक्किम
(4) मेघालय

Show Answer/Hide

Answer – (3)

47. भारत में गरीबी का आकलन किस आधार पर किया जाता है?
(1) परिवार का उपभोग व्यय
(2) प्रति व्यक्ति आय
(3) प्रति व्यक्ति व्यय
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (1)

48. इनमें से भारत की संविधान सभा के पहले अध्यक्ष कौन थे?
(1) डॉ० सच्चिदानंद सिन्हा
(2) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(3) डॉ० बी० आर० अम्बेडकर
(4) प्रो० एच० सी० मुखर्जी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

49. काकोरी षड्यंत्र केस किस वर्ष हुआ था?
(1) 1920
(2) 1925
(3) 1930
(4) 1935

Show Answer/Hide

Answer – (2)

50. भारत में अवस्थापित होने वाला प्रथम राष्ट्रीय उद्यान है
(1) जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(2) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
(3) पेरियार राष्ट्रीय उद्यान
(4) मानस राष्ट्रीय उद्यान

Show Answer/Hide

Answer – (1)

51. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन शिक्षण के संदर्भ में सही नहीं है?
(1) शिक्षण एक अन्तःक्रियात्मक प्रक्रिया है।
(2) शिक्षण एक त्रिमुखी प्रक्रिया है।
(3) शिक्षण एक प्रभाव-निर्देशित प्रक्रिया है।
(4) शिक्षण केवल कक्षा तक सीमित रहने वाली प्रक्रिया है।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

52. प्राथमिक विद्यालयों में मिड-डे मील कार्यक्रम प्रारंभ करने का प्रमुख कारण है
(1) समाज विस्तार करना
(2) रोजगार वृद्धि करना
(3) नामांकन संख्या बढ़ाना
(4) अध्यापकों का विकास

Show Answer/Hide

Answer – (3)

53. उद्दीपन-अनुक्रिया सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?
(1) पावलोव
(2) थॉर्नडाइक
(3) स्किनर
(4) कोलर

Show Answer/Hide

Answer – (2)

54. पढ़ने और लिखने की अक्षमता है
(1) ऑटिज्म
(2) डिस्लेक्सिया
(3) डिस्प्रेक्सिया
(4) एप्रेक्सिया

Show Answer/Hide

Answer – (2)

55. किसने कहा, “नवाचार एक ऐसा विचार है जिसमें व्यक्ति नवीनता का अनुभव करता है”?
(1) एच० जी० बर्नेट
(2) ई० एम० रोजर्स
(3) एम० बी० माइल्स
(4) एलेन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

56. भारतीय शिक्षा के इतिहास में सर्वप्रथम किस समिति ने ‘अपव्यय एवं अवरोधन’ पर विचार किया?
(1) हार्टोग समिति
(2) यशपाल समिति
(3) मेहता समिति
(4) जाकिर हुसैन समिति

Show Answer/Hide

Answer – (1)

57. परम शून्य स्थित होती है
(1) नामित स्केल में
(2) अंतरित स्केल में
(3) क्रमित स्केल में
(4) आनुपातिक स्केल में

Show Answer/Hide

Answer – (4)

58. पाठ प्रस्तावना कौशल का मुख्य संघटक क्या है?
(1) पूर्वज्ञान
(2) व्याख्यान
(3) श्यामपट्ट लेखन
(4) गृहकार्य

Show Answer/Hide

Answer – (1)

59. एन० सी० ई० आर० टी० द्वारा राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा कब प्रस्तुत की गई?
(1) 1986
(2) 1992
(3) 2005
(4) 2009

Show Answer/Hide

Answer – (3)

60. “शैक्षिक प्रशासन उपयुक्त विद्यार्थियों को उपयुक्त शिक्षकों द्वारा समुचित शिक्षा प्राप्त करने योग्य बनाता है जिससे वे उपलब्ध अधिक साधनों का उपयोग करके अपने प्रशिक्षण से सर्वोत्तम को प्राप्त करने में समर्थ हो सकें।” यह परिभाषा दी गई है
(1) एस० एन० मुखर्जी द्वारा
(2) कैम्बेल द्वारा
(3) वेलफेयर ग्राह्य द्वारा
(4) डॉ० आत्मानंद मिश्रा द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!