उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) 2017 परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा 15 अक्टूबर (October) 2017 को आयोजित किया गया। UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Exam Paper 2017 – भाषा – III : संस्कृत की उत्तरकुंजी (Language – II : Sanskrit Answer Key).
UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Paper 2
Junior Level (Class 6 to Class 8)
परीक्षा (Exam) : UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) : भाषा – III : संस्कृत (Language – II : Sanskrit)
परीक्षा आयोजक (Organized) : UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) : 30
Set : D
UPTET Exam 2017
Paper – II
Part – III – संस्कृत (Language – II : Sanskrit)
61. ‘कर्मवाच्य’ में क्रिया किसके अनुसार होती है?
(a) कर्त्ता
(b) कर्म
(c) वचन
(d) लिंग
Click To Show Answer/Hide
62. ‘सप्तचत्वारिंशत्’ कौन-सी संख्या है?
(a) 74 (चौहत्तर)
(b) 47 (सैंतालिस)
(c) 37 (सैंतीस)
(d) 34 (चौंतीस)
Click To Show Answer/Hide
63. ‘सङ्गत् सञ्जायते कामः’ में सूत्र प्रवृत्त हुआ है
(a) भुवः प्रभवश्च
(b) जनिकर्तुः प्रकृतिः
(c) आख्यातोपयोगे
(d) पराजेरसोढ़ः
Click To Show Answer/Hide
64. ‘पर्यध्ययनः’ उदाहरण है
(a) द्वितीया तत्पुरुष का
(b) चतुर्थी तत्पुरुष का
(c) कर्मधारय का
(d) प्रादि तत्पुरुष का
Click To Show Answer/Hide
65. ‘ज्ञा’ धातु लिट् लकार उत्तम पुरुष एकवचन का रूप है
(a) जज्ञे
(b) जज्ञिरे
(c) जज्ञिषे
(d) जज्ञाहे
Click To Show Answer/Hide
66. ‘धूता’ पात्र है
(a) ‘मृच्छकटिकम्’ में
(b) मुद्राराक्षसम्’ में
(c) ‘मालविकाग्निमित्रम्’
(d) ‘मालतीमाधवम्’ में
Click To Show Answer/Hide
67. गंगा-यमुना के संगम का वर्णन प्राप्त होता है
(a) ‘रघुवंश’ में
(b) ‘कादम्बरी’ में
(c) ‘किरातार्जुनीयम्’ में
(d) हर्षचरितम्’ में
Click To Show Answer/Hide
68. ‘भवाच्छेदस्त्र्यम्बकपादपासवः’ में ‘भवाच्छेदः किसका विशेषण है?
(a) त्र्यम्बक का
(b) त्र्यम्बकपाद का
(c) पांसवः का
(d) पाद का
Click To Show Answer/Hide
69. यमक अलङ्कार होता है
(a) सार्थक वर्णसमूहों की पुनरावृत्ति
(b) अनर्थक वर्णसमूहों की पुनरावृत्ति
(c) एक सार्थक दूसरा अनर्थक वर्णसमूह की पुनरावृत्ति
(d) उपर्युक्त सभी प्रकार के वर्णसमूहों की आवृत्ति
Click To Show Answer/Hide
70. ईषत्स्पृष्ट प्रयत्न है
(a) स्पर्श व्यञ्जनों का
(b) अंत:स्थों का
(c) ऊष्म वर्णों का
(d) स्वरों का
Click To Show Answer/Hide
71. ‘राजा विप्राय गां ददाति’ का वाच्य परिवर्तन होगा
(a) राज्ञा विप्राय गां दीयते
(b) राज्ञा विप्रेण गां दीयते
(c) राज्ञा विप्रेण गौः दीयते
(d) राज्ञा विप्राय गौः दीयते
Click To Show Answer/Hide
72. ‘गुरुः शिष्यं पाठयति’ वाक्य का वाच्य परिवर्तन होगा
(a) गुरुणे शिष्यः पाठ्यते
(b) गुरुणा शिष्यं पाठ्यते
(c) गुरुणा शिष्यः पाठ्यते
(d) गुरुणा शिष्यः पाठयति
Click To Show Answer/Hide
73. ‘वागर्थविव सम्पृक्तौ वागर्थप्रतिपत्तये’ पंक्ति में प्रयुक्त अलंकार है
(a) यमक
(b) अनुप्रास
(c) रूपक
(d) उपमा
Click To Show Answer/Hide
74. ‘बालक को लड्ड अच्छा लगता है’-इस वाक्य का संस्कृत अनुवाद होगा
(a) बालक मोदकं रोचते।
(b) बालकस्य मोदकं रोचते
(c) बालकाय मोदकं रोचते
(d) बालकात् मोदकं रोचते
Click To Show Answer/Hide
75. निम्न में से कौन-सा ग्रंथ ‘महाभारत’ पर आश्रित नहीं है?
(a) वेणीसंहारम्
(b) नैषधीयचरितम्
(c) स्वप्नवासवदत्तम्
(d) शिशुपालवधम्
Click To Show Answer/Hide