111. चाँद बीबी निम्नांकित किस राज्य से संबंधित थीं
(A) बीजापुर
(B) गोलकुण्डा
(C) बीदर
(D) अहमदनगर
Show Answer/Hide
112. वह कौन प्रथम भारतीय था जिसने कांग्रेस के कलकत्ता सत्र में स्वराज शब्द का प्रयोग कर स्वराज की माँग उठाई थी –
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) फिरोजशाह मेहता
Show Answer/Hide
113. 1896 में इथियोपिया ने किस यूरोपीय शक्ति को पराजित किया था –
(A) इटली
(B) हंगरी
(C) डेनमार्क
(D) स्वीडन
Show Answer/Hide
114. ‘अल हिलाल’ नामक समाचार पत्र निम्नांकित में से किससे संबंधित था –
(A) अबुल कलाम आजाद
(B) शौकत अली
(C) मुहम्मद अली
(D) बदरूद्दीन तैयबजी
Show Answer/Hide
115. निम्नांकित में किसने सौण्डर्स की गोली मारकर हत्या की थी –
(A) राजगुरू
(B) बटुकेश्वर दत्त
(C) भगत सिंह
(D) सुखदेव
Show Answer/Hide
116. निम्नांकित में किसने ‘इण्डिया विन्स फ्रीडम’ नामक पुस्तक का लेखन किया था –
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) अबुल कलाम आजाद
(D) सुभाष चन्द्र बोस
Show Answer/Hide
117. निम्न में से किस भारतीय राज्य की सीमायें चीन से नहीं लगती हैं?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) बिहार
(C) अरूणाचल प्रदेश
(D) सिक्किम
Show Answer/Hide
118. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी है
(A) गोदावरी
(B) कृष्णा
(C) कावेरी
(D) नर्मदा
Show Answer/Hide
119. सिंधु जल समझौता संधि (1960) के अनुसार भारत इस नदी प्रक्रम के संपूर्ण जल का ______ प्रतिशत (%) उपयोग कर सकता है
(A) 20
(B) 50
(C) 33
(D) 80
Show Answer/Hide
120. ‘धुआँधार प्रपात’ किस नदी पर स्थित है
(A) कावेरी
(B) गोदावरी
(C) महानदी
(D) नर्मदा
Show Answer/Hide
121. निम्न में से कौन सही सुमेलित नहीं है
राष्ट्रीय पार्क – राज्य
(A) गिर – राजस्थान
(B) मानस – असम
(C) दुधवा – उत्तर प्रदेश
(D) कान्हा – मध्य प्रदेश
Show Answer/Hide
122. पृथ्वी के सबसे ऊँचे शिखर माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम महिला थी
(A) एडमंड हिलेरी
(B) बचेन्द्री पाल
(C) जुको ताबेई
(D) फान्तोग
Show Answer/Hide
123. पृथ्वी की सतह से शुरू करते हुए उचित क्रम बताइए
I. समताप मंडल
II. क्षोभ मंडल
III. आयन मंडल
IV. मध्य मंडल
(A) I, II, III एवं IV
(B) II, I, IV एवं III
(C) I, III, IV एवं II
(D) II, IV, III एवं I
Show Answer/Hide
124. निम्न में से कौन सी काल्पनिक रेखा अफ्रीका महाद्वीप से नहीं गुजरती है?
(A) कर्क रेखा
(B) विषुवत रेखा
(C) मकर रेखा
(D) अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा
Show Answer/Hide
125. सामान्यतः मानचित्रों में नीले रंग का प्रयोग किया जाता है
(A) जलाशयों को दर्शाने के लिये
(B) मैदानों को दर्शाने के लिये
(C) पर्वतों को दर्शाने के लिये
(D) पठारों को दर्शाने के लिये
Show Answer/Hide
126. निम्नलिखित में से कौन सा कथन खनिजों के संदर्भ में सही नहीं है?
(A) ये प्राकृतिक रूप से प्राप्त होने वाले पदार्थ है।
(B) इनका एक निश्चित रासायनिक संघटन होता है।
(C) ये विभिन्न प्रकार के भूवैज्ञानिक परिवेश में निर्मित होते हैं।
(D) सभी खनिज अधात्विक होते हैं।
Show Answer/Hide
127. निम्न में से कौन सा उपाय तटीय और शुष्क प्रदेशों में हवा से होने वाले मृदा अपरदन रोकने के लिए किया जाता है
(A) रक्षक मेखला
(B) मलचिंग
(C) वेदिका फार्म
(D) सम्मोच्चरेखीय जुताई
Show Answer/Hide
128. पंजाब में भूमि निम्नीकरण का निम्नलिखित में से मुख्य कारण है
(A) गहन खेती
(B) वनोन्मूलन
(C) अधिक सिंचाई
(D) अति पशुचारण
Show Answer/Hide
129. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य सरदार सरोवर बाँध परियोजना में सम्मिलित नहीं है?
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) तेलंगाना
Show Answer/Hide
130. निम्नलिखित में से कौन सी नदियों का उद्गम स्थल भारत में नहीं है?
1. ब्रह्मपुत्र
2. सिंधु
3. गंगा
4. सतलज
5. घाघरा
(A) 1, 2 एवं 5
(B) 1, 2, 4 एवं 5
(C) 1, 2 एवं 4
(D) 2, 4 एवं 5
Show Answer/Hide